scorecardresearch
 

आडवाणी की जगह शाह, कलराज मिश्र मैदान से हटे, क्या जोशी का भी कटेगा टिकट?

भाजपा के 184 लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट आ चुकी है और शेष उम्मीदवारों की लिस्ट आनी बाकी है. पहली लिस्ट में लाल कृष्ण आडवाणी (91 साल) और भुवन चंद खंडूरी (85 साल) का नाम न होने और 77 साल के भगत सिंह कोश्यारी और 78 साल के कलराज मिश्र के मैदान से हटने के बाद 85 साल के नेता और आडवाणी के साथी रहे मुरली मनोहर जोशी का टिकट भी कट सकता है.

Advertisement
X
आडवाणी के बाद जोशी का भी टिकट कट सकता है (फोटो- PTI)
आडवाणी के बाद जोशी का भी टिकट कट सकता है (फोटो- PTI)

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई. होली की शाम को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) के सचिव जेपी नड्डा ने पहली लिस्ट में 184 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी. बाद में दमन एंड दीव के लिए भी एक नाम की घोषणा की गई. इस तरह बीजेपी ने घोषित उम्मीदवारों की संख्या अब 185 हो गई है. इन नामों में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गुजरात के गांधीनगर से सांसद लाल कृष्ण आडवाणी का नाम नहीं है. उनकी जगह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मैदान में उतरेंगे.

माना जा रहा है कि भाजपा इस बार 75 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को टिकट नहीं देगी. यही वजह है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र (देवरिया, उत्तर प्रदेश से सांसद) और भगत सिंह कोश्यारी (नैनीताल-ऊधम सिंह नगर, उत्तराखंड से सांसद) से चुनाव न लड़ने की घोषणा कर चुके थे. आडवाणी के अलावा उत्तराखंड की ही गढ़वाल सीट से भुवन चंद्र खंडूरी की जगह तीरथ सिंह रावत को टिकट दिया गया है तो कोश्यारी के पीछे हटने से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट को मैदान में उतारा गया है. खंडूरी भी बढ़ती उम्र का तकाजा देकर चुनाव न लड़ने की घोषणा कर चुके थे.

Advertisement

इस हिसाब से देखें तो भाजपा इन चुनावों में सीनियर नेताओं की जगह कम उम्र और युवा चेहरों को वरीयता दी जा रही है. गुजरात की बात करें तो पिछली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के अलावा वडोदरा सीट से भी चुनाव लड़ा था. हालांकि, बाद में उन्होंने वडोदरा सीट छोड़ दी थी. इस बार भाजपा की गुजरात यूनिट ने मोदी या शाह को गुजरात से लड़ाने की मांग की थी. इस बार अमित शाह गुजरात में 91 साल के लाल कृष्ण आडवाणी की सीट गांधीनगर से खड़े हो रहे हैं.

कलराज मिश्र की बात करें तो उनकी उम्र 78 साल की हो चुकी है. मौजूदा समय में वह उत्तर प्रदेश की देवरिया सीट से सांसद हैं और उनके पास सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (राज्य मंत्री- स्वतंत्र प्रभार) भी था, लेकिन बाद में उनसे यह प्रभार ले लिया गया था. बीच में उन्हें राज्यपाल बनाने की चर्चाएं भी थीं, लेकिन ऐसा भी नहीं हो सका. उनके चुनाव न लड़ने की घोषणा के बाद यहां पर सक्रिय भाजपा के युवा नेता टिकट के दावेदार माने जा रहे हैं.

वहीं, मुरली मनोहर जोशी की उम्र भी 85 साल हो चुकी है. वह 2014 के लोकसभा चुनाव में कानपुर से जीते थे. आडवाणी का टिकट कटने और कलराज और कोश्यारी के मैदान से हटने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा कानपुर से उनकी जगह कम उम्र के नेता को मैदान में उतार सकती हैं.

Advertisement

भाजपा की शेष लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट आनी अभी बाकी है. 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में लाल कृष्ण आडवाणी (91 साल) का नाम न होने और 85 साल के भुवन चंद खंडूरी, 77 साल के भगत सिंह कोश्यारी और 78 साल के कलराज मिश्र के मैदान से हटने के बाद 85 साल के नेता और आडवाणी के साथी रहे मुरली मनोहर जोशी का टिकट भी कट सकता है.

Advertisement
Advertisement