देश में लोकसभा चुनावों में कुल 543 सीटों के लिए 7 चरणों में होने वाले चुनाव के तहत पहले चरण में गुरुवार को मतदान किया गया. पहले चरण में 20 राज्यों की कुल 91 सीटों को शामिल किया गया है. अरुणाचल प्रदेश में दोपहर 2 बजे तक 40.73 फीसदी वोटिंग दर्ज की जा चुकी थी जो दोपहर 3 बजे ये आंकड़ा 50.87% तक जा पहुंचा है. शाम 6 बजे तक प्रदेश की दोनों सीटों पर औसत 66 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
बात करें अरुणाचल प्रदेश की पश्चिम अरुणाचल सीट की तो यहां से नामांकन रद्द होने और नाम वापस लेने की प्रक्रिया के बाद फायनल नामों में लगातार पिछले दो बार से बीजेपी के सांसद किरन रिजिजू समेत कांग्रेस से नाबाम टुकी, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल से सुबु केची, जनता दल सेक्युलर से जरजुम एटी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से जोमिन न्योकिर कारा, नेशनल पीपुल्स पार्टी से ख्योडा एपिक का नाम शामिल है. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवारों में रूमक जोमोह हैं.
अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट: किरन रिजिजू बीजेपी से लगातार तीसरी बार मैदान में
इस सीट को कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाता है. कांग्रेस यहां से सबसे ज्यादा बार यानी 6 बार चुनाव जीत चुकी है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के अलावा यहां पर अरुणाचल कांग्रेस का भी प्रभाव है. साल 1998 के लोकसभा चुनाव में अरुणाचल कांग्रेस ने यहां से जीत दर्ज की थी.
अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट: क्या कांग्रेस के गढ़ में फिर भारी पड़ेंगे रिजिजू
अरुणाचल प्रदेश की कुल दो सीटों पर 798248 मतदाता अपने मतदान शक्ति का प्रयोग करेंगे. इनमें से 394456 पुरुष और 403792 महिलाएं हैं. इसके लिए 2202 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. चुनाव मैदान में 12 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
साल 2014 का जनादेश
भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश की पश्चिम संसदीय क्षेत्र से साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के किरन रिजिजू ने 41 हजार 738 वोटों से जीत दर्ज की थी और कांग्रेस के तकाम संजोय को हार का सामना करना पड़ा था. रिजिजू को इस चुनाव में एक लाख 69 हजार 367 वोट मिले थे, जो कुल मतदान का 50.16 प्रतिशत था. जबकि तकाम संजोय को एक लाख 27 हजार 629 वोटों से संतोष करना पड़ा था. इस सीट पर 75.60 प्रतिशत मतदान हुआ था और कुल 3 लाख 37 हजार 71 लोगों ने अपने मतदान का इस्तेमाल किया था.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 3 लाख 37 हजार 671 यानी 75.60 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था. अरुणाचल पश्चिम में कुल मतदाताओं की संख्या चार लाख 46 हजार 640 है, जिसमें से महिला वोटरों की संख्या दो लाख 27 हजार 225 है और पुरुष वोटरों की संख्या दो लाख 19 हजार 415 है.
गौरतलब है कि चुनाव के पहले चरण में 18 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद 25 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख थी. अंतिम चरण में वोटिंग 19 मई को होगी, जिसके बाद पूरे देश के चुनाव नतीजों का ऐलान 23 मई को किया जाएगा.
प्रथम चरण में 91 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे चुनावों में 14 करोड़ 21 लाख और 69 हजार से अधिक मतदाता कुल 1279 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने जा रहे हैं. लोकसभा सीटों की संख्या के मामले में पहला चरण सात चरणों में तीसरा सबसे बड़ा चरण है. इस चुनाव के लिए 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 1 लाख 70 हजार से अधिक पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस चुनाव में 7764 थर्ड जेंडर मतदाता भी मताधिकार का उपयोग करेंगे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर