scorecardresearch
 

आगरा लोकसभा सीट पर 60 फीसदी वोटिंग, BJP-BSP में कांटे का मुकाबला

आगरा सुरक्षित सीट पर इस बार 9 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी की ओर से एसपी सिंह बघेल मैदान में हैं जिनका मुकाबला कांग्रेस की प्रीता हरित और बहुजन समाज पार्टी के मनोज कुमार सोनी से है. हालांकि इनके अलावा आदर्श समाज पार्टी के चंद्रपाल, पीस पार्टी के रामजी लाल और 2 अन्य स्थानीय दलों के उम्मीदवार मैदान में हैं. साथ ही 2 निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Advertisement
X
आगरा में 18 अप्रैल को डाले गए वोट (फोटो-सांकेतिक)
आगरा में 18 अप्रैल को डाले गए वोट (फोटो-सांकेतिक)

Advertisement

ताजनगरी के नाम से मशहूर आगरा उत्तर प्रदेश में चर्चित लोकसभा सीटों में शामिल है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस संसदीय सीट से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में अपने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी. मोदी की तरह बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपने प्रचार की शुरुआत यहीं से ही की. इससे समझा जा सकता है कि दिल्ली तक पहुंच के लिए आगरा संसदीय सीट की क्या अहमियत है.

इस बार चुनावी समर में 9 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी की ओर से एसपी सिंह बघेल मैदान में हैं जिनका मुकाबला कांग्रेस की प्रीता हरित और बहुजन समाज पार्टी के मनोज कुमार सोनी से है. हालांकि इनके अलावा आदर्श समाज पार्टी के चंद्रपाल, पीस पार्टी के रामजी लाल और 2 अन्य स्थानीय दलों के उम्मीदवार मैदान में हैं. साथ ही 2 निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Advertisement

UPDATES...

- लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को 11 राज्यों और एक संघ शासित प्रदेश में मतदान कराया गया. शुक्रवार दोपहर 3 बजे के अपडेट के अनुसार 12 राज्यों में 95 संसदीय सीटों पर 69.04 फीसदी मतदान हुआ. बंगाल में 80.72% मतदान हुआ. जबकि यूपी में 62.17 फीसदी वोटिंग हुई.

final_041919062105.png

- लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को उत्तर प्रदेश के 8 संसदीय सीटों पर मतदान कराया गया. पूरे प्रदेश में 62.30 फीसदी वोटिंग हुई. आगरा लोकसभा सीट पर अंतिम अपडेट (शाम 6 बजे) होने तक 59.60 फीसदी वोटिंग हुई.

- लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को 11 राज्यों और एक संघ शासित प्रदेश में मतदान कराया गया. 12 राज्यों में 95 संसदीय सीटों पर 66.21 फीसदी मतदान हुआ.

- चुनाव आयोग के मुताबिक आगरा लोकसभा सीट पर कुल 59.60 फीसदी मतदान दर्ज.

- आगरा लोकसभा सीट पर मतदान में तेजी, दोपहर 1 बजे तक 38.24 फीसद वोटिंग.

- आगरा में सुबह 11 बजे तक 25 फीसदी मतदान दर्ज.

- अभिनेता से नेता बने राज बब्बर ने आगरा में मतदान किया.

Advertisement

- आगरा लोकसभा सीट में सुबह 10 बजे तक 11.36 प्रतिशत मतदान.

शुरुआत में कांग्रेस का गढ़

आगरा संसदीय सीट के इतिहास की बात करें तो एक समय में यह कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी, लेकिन पिछले दो दशकों में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी या समाजवादी पार्टी ही जीतती रही है. 1952 से लेकर 1971 तक यहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की. जबकि इमरजेंसी के बाद देश में कांग्रेस विरोधी लहर में चौधरी चरण सिंह की पार्टी भारतीय लोक दल ने जीत हासिल की.

हालांकि, उसके बाद हुए लगातार दो चुनाव 1980 और1984 में कांग्रेस ने जीत के साथ वापसी की, लेकिन उसके बाद कांग्रेस दोबारा इस सीट पर वापसी नहीं कर सकी. 1989 में जनता दल ने इस सीट पर कब्जा किया. 90 के दशक में रामलहर के बाद देश में हुए लगातार तीन लोकसभा चुनाव 1991, 1996 और 1998 में भारतीय जनता पार्टी यहां से जीती. 1999 और 2004 में समाजवादी पार्टी की ओर से बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर ने चुनाव जीता. अब राज बब्बर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं.

10 साल से बीजेपी का कब्जा

हालांकि पिछले 2 लोकसभा चुनाव (2009 और 2014) में भारतीय जनता पार्टी के रामशंकर कठेरिया ने बड़े अंतर से जीत हासिल की. आगरा को दलित और मुस्लिम वोटरों का गढ़ माना जाता है. यहां करीब 37 फीसदी वोटर दलित और मुस्लिम ही हैं. आगरा लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभा (एतमादपुर, आगरा छावनी, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर और जलेसर) सीटें आती हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement