scorecardresearch
 

हासन लोकसभा सीट 2019: 77.08 फीसदी मतदान किया गया दर्ज

कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट पर पर जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) ने प्रज्ज्वल रेवन्ना, भारतीय जनता पार्टी ने मंजू, बहुजन समाज पार्टी ने केएच विनोदराज और उत्तम प्रजाकीय पार्टी ने एचएम चंद्रगोवडा को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके अलावा एम महेश और आरजी सतीष निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर 23 मई को वोटों की गिनती होगी और चुनाव नतीजे जारी किए जाएंगे.

Advertisement
X
पोलिंग बूथ के बाहर मतदाता (फोटो- साजिद आलम)
पोलिंग बूथ के बाहर मतदाता (फोटो- साजिद आलम)

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 सीटों पर 18 अप्रैल को मतदान‍ कि‍या गया. इन 12 राज्यों में से एक कर्नाटक की 14 सीटों पर औसत 68.55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश की हासन लोकसभा संसदीय सीट पर 77.08 फीसदी मतदान किया गया. यहां पर 2014 में 74.61 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं प्रदेश में से आंकड़ा 67.17 फीसदी था.

लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के फेज में 97 सीटों पर चुनाव होना था लेक‍िन 2 सीटों पर चुनाव न‍िरस्त होने के बाद 95 सीटों पर चुनाव हुआ. दूसरे चरण में 15.52 करोड़ वोटर्स हैं ज‍िनमें से पुरुष वोटर्स की संख्या 7.89 करोड़, मह‍िला वोटर्स की संख्या 7.63 करोड़ और थर्ड जेंडर के 11, 030  वोटर्स हैं. इस चरण में 1,611 उम्मीदवारों का भव‍िष्य दांव पर लगा है. मतदान के ल‍िए कुल 1, 76, 441 पोल‍िंग स्टेशन बनाए गए हैं.

कर्नाटक की 28 सीटों में से 14 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान हुआ. दूसरे चरण में कुल 2, 63, 38, 277 वोटर्स हैं. इन 14 सीटों को जीतने के ल‍िए 241 उम्मीदवार चुनाव मैदान पर हैं. मतदान के ल‍िए 30,410 पोल‍िंग स्टेशन बनाए गए. 

Advertisement

इस सीट पर कुल 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

हासन लोकसभा सीट पर जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) ने प्रज्ज्वल रेवन्ना, भारतीय जनता पार्टी ने मंजू, बहुजन समाज पार्टी ने केएच विनोदराज और उत्तम प्रजाकीय पार्टी ने एचएम चंद्रगोवडा को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके अलावा एम महेश और आरजी सतीष निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

पिछले लोकसभा चुनाव में हासन सीट से जेडीएस के टिकट से पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. देवगौड़ा ने कांग्रेस के ए. मंजू को एक लाख से ज्यादा वोटों से करारी मात दी थी. इस चुनाव में देवगौड़ा को 5 लाख 9 हजार 841 वोट मिले थे, जबकि मंजू को 4 लाख 9 हजार 379 वोट हासिल हुए थे. इस बार इस सीट से अपने दादा की विरासत को संभालते हुए प्रज्वल रेवन्ना चुनाव लड़ रहे हैं. वो एचडी देवगौड़ा के पोते हैं.

अगर वोटिंग प्रतिशत की बात करें, तो यहां पर साल 2014 में 73.08 फीसदी मतदान हुआ और 11 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस चुनाव में बीजेपी तीसरे स्थान पर रही थी और उसे एक लाख 65 हजार 688 वोट प्राप्त हुए थे. बीते लोकसभा चुनाव में हासन सीट से बसपा को 1.6 फीसदी और आम आदमी पार्टी को महज 0.7 फीसदी वोटों से संतोष करना पड़ा था. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में 69.23 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

Advertisement

वर्तमान में हासन लोकसभा सीट को जेडीएस का गढ़ माना जाता है. बीते तीन चुनाव से लगातार देवगौड़ा यहां से जीत दर्ज करते आ रहे हैं. इस सीट पर अब तक कुल 17 बार चुनाव हुए हैं, जिनमें 9 बार कांग्रेस और 3 बार जेडीएस को जीत मिली. इस सीट पर एक-एक बार भारतीय लोकदल और स्वतंत्र पार्टी ने भी चुनाव जीता है. इसके अलावा हासन लोकसभा सीट पर 3 बार जनता दल के उम्मीदवार ने भी जीत दर्ज की है.

हासन लोकसभा सीट पहले मैसूर स्टेट में आती थी. उस समय इसे हासन चिकमंगलूर के नाम से जाना जाता था. साल 1957 में मैसूर स्टेट के अंतर्गत ही इस सीट को हासन के तौर पर पहचान मिली थी. इसके बाद 1974 में हासन सीट कर्नाटक का हिस्सा बन गई. इस लोकसभा सीट पर अकेले देवगौड़ा को 5 बार जीत मिल चुकी है. वो 2 बार जनता दल के टिकट और तीन बार जेडीएस की टिकट से चुनाव जीते. कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट राज्य के दक्षिणी हिस्से में पड़ती है.

कर्नाटक की राजधानी बेंगुलुरु से 200 किलोमीटर दूर बसे इस शहर में प्राचीन होयसल राजाओं के पुरातन स्थल मौजूद हैं. इस बार यह सीट लोकसभा चुनाव के लिए हुए कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन में जेडीएस के खाते में आ गई है.

Advertisement

हासन लोकसभी सीट की कुल आबादी 20 लाख 16 हजार के करीब है. इसमें से 15 लाख 61 हजार वोटर हैं. इस सीट के अंतर्गत 7 लाख 89 हजार पुरुष और 7 लाख 71 हजार महिला वोटर हैं. हासन लोकसभा सीट की 78 फीसदी जनता ग्रामीण और 22 फीसदी आबादी शहरी इलाके में रहती है. हासन संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा सीटें आती हैं. इस सीट पर 23 मई को मतगणना होगी और चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement