scorecardresearch
 

इनर मणिपुर सीट पर बंपर वोटिंग, 80.47 प्रतिशत लोगों ने डाला वोट

पिछले चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट से जीत हासिल की थी. लेकिन पार्टी ने इस बार अपना कैंडिडेट बदल दिया है. ओइनम नबा किशोर सिंह यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. सीपीआई के मोइरंगथेम नारा सिंह यहां मैदान में हैं.  इसके अलावा इस सीट से राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी, मणिपुर पीपुल्स पार्टी के कैंडिडेट भी रेस में हैं. 2014 में इस सीट पर 74.5 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (रायटर्स)
सांकेतिक तस्वीर (रायटर्स)

Advertisement

मणिपुर राज्य की आंतरिक मणिपुर (Inner Manipur) सीट पर बंपर मतदान हुआ है. ताजा अपडेट के मुताबिक इस सीट पर 80.47 फीसदी वोटिंग हुई है. उग्रवादी तत्वों द्वारा हिंसा की आशंका को देखते हुए चुनाव आयोग ने यहां पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे. यहां मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. यहां पर महिलाएं, युवाओं ने बड़ी संख्या में वोट डाला. इनर मणिपुर लोकसभा सीट पर कुल 11 कैंडिडेट चुनावी रण में किस्मत आजमा रहे हैं.

UPDATES...

मणिपुर में 5 बजे तक 74.69 फीसदी वोटिंग

इंफाल में पोलिंग बूथ पर हिंसा, सुरक्षाबलों ने की हवाई फायरिंग

मणिपुर के इंफाल में पोलिंग बूथ 6/10 पर लोगों ने ईवीएम के साथ तोड़फोड़ की और पोलिंग स्टेशन को नुकसान पहुंचाया. जिसके बाद वहां पर वोटिंग रोक दी गई. सुरक्षाबलों ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठी चार्ज और हवाई फायरिंग की.

Advertisement

इनर मणिपुर सीट पर दोपहर 3 बजे तक 67.5%  मतदान

सुबह 11 बजे तक 32 फीसदी वोटिंग

मैदान में हैं ये उम्मीदवार

इस बार BJP ओर से इस सीट से मशहूर पर्यावरणविद आर के रंजन चुनाव लड़ रहे हैं. मणिपुर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार रह चुके आर के रंजन पिछले लोकसभा चुनाव में तीसरे स्थान पर थे. बीजेपी का इस सीट पर एनपीपी से समझौता है. लिहाजा इस सीट पर एनपीपी ने अपने कैंडिडेट नहीं उतारे हैं.

पिछले चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट से जीत हासिल की थी. लेकिन पार्टी ने इस बार अपना कैंडिडेट बदल दिया है. ओइनम नबा किशोर सिंह यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. सीपीआई के मोइरंगथेम नारा सिंह यहां मैदान में हैं.  इसके अलावा इस सीट से राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी, मणिपुर पीपुल्स पार्टी के कैंडिडेट भी रेस में हैं. 2014 में इस सीट पर 74.5 प्रतिशत मतदान हुआ था.

2014 का जनादेश

पिछले लोकसभा चुनाव में मणिपुर सीट से कांग्रेस पार्टी के डॉ. थोकचोम मेन्या ने जीत दर्ज की थी. वो तीसरी बार यहां से सांसद चुने गए हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उनको दो लाख 92 हजार 102 वोट यानी कुल मतदान का 46 फ़ीसदी वोट मिले थे. डॉ. थोकचोम मेन्या ने अपने प्रतिद्वंदी सीपीआई के मॉयरांग थेम को 94 हजार 674 मतों से करारी हार दी थी. इस चुनाव में मॉयरांग थेम को एक लाख 97 हजार 428 वोट मिले थे.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

साल 1951 में इनर मणिपुर लोकसभा सीट अस्तित्व में आई. इसके बाद से यहां पर लगातार चुनाव हो रहे हैं. अब तक इस सीट पर 15 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. इसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. अब तक हुए लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस ने 10 बार जीत दर्ज की है. इसके अलावा सीपीआई ने दो बार जीत दर्ज की है.

इस सीट पर मणिपुर स्टेट कांग्रेस पार्टी भी दो बार चुनाव जीत चुकी है. इसके अतिरिक्त एमआरपी पार्टी भी एक बार जीत दर्ज कर चुकी है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां से डॉ. थोकचोम मेन्या ने जीत दर्ज की.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर 

Advertisement
Advertisement