scorecardresearch
 

किशनगंज लोकसभा सीट 2019: 64.10% मतदान, जेडीयू-कांग्रेस के बीच मुकाबला

बिहार की किशनगंज लोकसभा सीट पर गुरुवार को दूसरे चरण के दौरान वोट डाले गए. इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. यहां कांग्रेस के डॉ. मोहम्मद जावेद और जनता दल (यूनाइटेड) के सईद महमूद अशरफ के बीच मुख्य मुकाबला है.

Advertisement
X
पोलिंग बूथ के बाहर मतदाता
पोलिंग बूथ के बाहर मतदाता

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 सीटों पर 18 अप्रैल को मतदान‍ कि‍या गया. इन 12 राज्यों में से एक बिहार की 5 सीटों पर औसत 62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश की किशनगंज लोकसभा संसदीय सीट पर 64.10 फीसदी मतदान किया गया. यहां पर 2014 में 64.52 फीसदी मतदान हुआ था.

इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. यहां कांग्रेस के डॉ. मोहम्मद जावेद और जनता दल (यूनाइटेड) के सईद महमूद अशरफ के बीच मुख्य मुकाबला है.

UPDATES...

- किशनगंज लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 60.4 फीसदी वोटिंग.

- किशनगंज में दोपहर 3 बजे तक 48 फीसदी वोटिंग.

- किशनगंज में दोपहर 1 बजे तक 32 फीसदी मतदान.

- किशनगंज लोकसभा सीट पर दोपहर 12 बजे तक 26.2 फीसदी मतदान.

Advertisement

- किशनगंज में 11 बजे तक 19.7 फीसदी मतदान.

- 11 बजे तक मतदान का आंकड़ा बढ़कर करीब 19 फीसदी तक पहुंच गया है.

- ब‍िहार में दोपहर 1 बजे तक वोट‍िंग परसेंटेंज 31.28  फीसदी रहा.

- बिहार के 5 सीटों पर मतदान हो रहा है.

दरअसल लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के फेज में 97 सीटों पर चुनाव होना था, लेक‍िन 2 सीटों पर चुनाव न‍िरस्त होने के बाद 95 सीटों पर चुनाव हुआ. दूसरे चरण में 15.52 करोड़ वोटर्स हैं ज‍िनमें पुरुष वोटर्स की संख्या 7.89 करोड़, मह‍िला वोटर्स की संख्या 7.63 करोड़ और थर्ड जेंडर के 11,030  वोटर्स हैं. इस चरण में 1,611 उम्मीदवारों का भव‍िष्य दांव पर लगा है.

ब‍िहार की 40 में से 5 सीटों के ल‍िए दूसरे चरण में मतदान हुआ. दूसरे चरण में कुल 85,52,274 वोटर्स हैं. इन 5 सीटों को जीतने के ल‍िए 68 उम्मीदवार चुनाव मैदान पर हैं. मतदान के ल‍िए 8,644 पोल‍िंग स्टेशन बनाए गए. 

यहां से बहुजन समाज पार्टी ने इंद्र देव पासवान, तृणमूल कांग्रेस ने जावेद अख्तर, कांग्रेस पार्टी ने डॉ. मोहम्मद जावेद, आम आदमी पार्टी ने अलीमुद्दीन अंसारी, जनता दल (युनाइटेड) ने सईद महमूद अशरफ, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन ने अख्तरुल इमान, शिवसेना ने प्रदीप कुमार सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शुकल मुरमू और बहुजन मुक्ति पार्टी ने राजेंद्र पासवान को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके अलावा अजीमुद्दीन, असद आलम, छोटे लाल महतो, राजेश कुमार दुबे और हसेरुल बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं.

Advertisement

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में किशनगंज सीट से कांग्रेस उम्मीदवार असरार-उल-हक़ क़ासमी ने जीत दर्ज की थी. उनको 4 लाख 93 हजार 461 वोट मिले थे. उन्होंने अपनी करीबी प्रतिद्वंदी बीजेपी के डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल को शिकस्त दी थी. साल 2014 के चुनाव में जायसवाल को 2 लाख 98 हजार 849 वोट मिले थे. इसके अलावा जेडीयू के अख्तारुल इमान को 55 हजार 822 वोटों से संतोष करना पड़ा था. पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट से आम आदमी पार्टी ने अलीमुद्दीन अंसारी को उतारा था, जिनको 15 हजार 10 वोट मिले थे.

दिसंबर 2018 में किशनगंज से सांसद मौलाना असरार-उल-हक़ क़ासमी का निधन हो गया था, जिसके बाद से इस सीट का राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदल गया. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य कासमी पहली बार साल 2009 में मुस्लिम बहुल किशनगंज सीट से लोकसभा चुनाव जीते थे. इसके बाद साल 2014 के चुनाव में अपनी जीत को बरकरार रखा था.

किशनगकंज सीट से साल 1957 और 1962 के चुनाव में कांग्रेस के मोहम्मद ताहिर ने जीत दर्ज की थी.  इसके बाद साल 1967 के लोकसभा चुनाव में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी (पीएसपी) के एलएल कपूर ने मोहम्मद ताहिर को शिकस्त देते हुए जीत हासिल की थी. साल 1971 में कांग्रेस के जमीलुर रहमान और 1977 में बीएलडी के हलीमुद्दीन अहमद को किशनगंज की जनता ने चुनकर दिल्ली भेजा था.

Advertisement

साल 1980 और 1984 के चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवार जमीलुर रहमान ने जीत दर्ज की थी. साल 1985 में यहां उपचुनाव हुए और जेएनपी के सैय्यद शहाबुद्दीन जीते थे.  साल 1989 में कांग्रेस के टिकट से एम. जे. अकबर चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. इसके बाद 1991 में सैय्यद शहाबुद्दीन, 1996 में जनता दल के मोहम्मद तस्लीमुद्दीन और 1998 में तस्लीमुद्दीन इस सीट से जीते थे.

किशनगंज संसदीय क्षेत्र के दायरे में विधानसभा की 6 सीटें आती हैं, जिनमें बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचधामन, अमौर और बैसी विधानसभा सीटें शामिल हैं. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में इनमें से 3 सीटों पर कांग्रेस, 2 सीटों पर जेडीयू और 1 सीट पर आरजेडी ने बाजी मारी थी. किशनगंज लोकसभा सीट पर वोटरों की संख्या 11 लाख 86 हजार 369 हैं. इसमें से महिला वोटरों की संख्या 5 लाख 61 हजार 940 हैं, जबकि पुरुष वोटरों की संख्या 6 लाख 24 हजार 429 है.

मुस्लिम बहुल किशनगंज सीट को वीआईपी उम्मीदवारों की पसंसीदा सीट मानी जाती है. बंगाल, नेपाल और बंग्लादेश की सीमा से सटा किशनगंज पहले पूर्णिया जिले का अनुमंडल था, लेकिन साल 1990 में यह जिला बन गया.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement