scorecardresearch
 

मुर्शिदाबाद लोकसभा चुनाव 2019: 84.06 % वोटिंग दर्ज, झड़प में 1 की मौत

मुर्शिदाबाद लोकसभा सीट पर इस बार कुल 11 कैंडिडेट मैदान में हैं. यहां के वार्ड नंबर 7 में मतदान के दौरान झड़प हुई. इस झड़प में 3 टीएमसी कार्यकर्ता घायल हो गए. बाद में बलिग्राम से भी झड़प की खबर आई जहां वोटिंग के लिए कतार में खड़े एक शख्स की मौत हो गई.

Advertisement
X
हिंसक झड़प में कई लोगों के घायल होने की खबर है (ANI)
हिंसक झड़प में कई लोगों के घायल होने की खबर है (ANI)

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के तहत पश्चिम बंगाल की कुल 21 लोकसभा सीटों में से 5 सीटों में पर 23 अप्रैल को वोट डाले गए. इन 5 संसदीय सीटों पर औसत मतदान 81.66 % दर्ज किया गया. इस चरण में शामिल प्रदेश की मुर्शिदाबाद सीट पर 84.06% वोटिंग दर्ज की गई. वहीं, 2014 के आम चुनाव में यहां पर 85.22% वोटिंग दर्ज की गई थी.

मुर्शिदाबाद लोकसभा सीट पर इस बार कुल 11 कैंडिडेट मैदान में हैं. यहां के वार्ड नंबर 7 में मतदान के दौरान झड़प हुई. इस झड़प में 3 टीएमसी कार्यकर्ता घायल हो गए. बाद में बलिग्राम से भी झड़प की खबर आई जहां वोटिंग के लिए कतार में खड़े एक शख्स की मौत हो गई.

मुर्शिदाबाद लोकसभा सीट: वामपंथ के मजबूत किले पर TMC-BJP की चढ़ाई

सीपीएम ने एक बार फिर से इस सीट से बदरुद्दोज़ा खान को टिकट दिया है. बदरुद्दोज़ा खान ने ही 2014 में इस सीट से जीत हासिल की थी. TMC ने अबू तहेर खान को यहां से उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अबू हेना को टिकट दिया है. बीजेपी ने इस सीट से हूमायूं कबीर को मैदान में उतारा है. बहुजन समाज पार्टी भी इस सीट पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने मिजानुल हक को टिकट दिया है. इसके अलावा इस सीट पर कई निर्दलीय कैंडिडेट भी मैदान में हैं. मंगलवार को वोटिंग के दौरान कांग्रेस और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प के दौरान एक शख्स की मौत हो गई.

मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल में लेफ्ट का वो किला है जिसने 2014 में मोदी लहर के बावजूद इस सीट पर पार्टी को लाल सलाम कहने की वजह दी. हालांकि इस बार चुनौती कड़ी हो गई है. टीएमसी और बीजेपी दोनों लेफ्ट के इस गढ़ पर हमला करने को तैयार हैं. कांग्रेस भी यहां किसी से पीछे नहीं है.

Advertisement

2014 का जनादेश

वर्ष 2014 के चुनावों में भले ही भारतीय जनता पार्टी ने देश के कई राज्यों में शानदार जीत हासिल की थी, लेकिन पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की लहर चली. तृणमूल कांग्रेस बंगाल में 34 सीटों पर जीतने में कामयाब रही, जबकि कांग्रेस को 4 सीटों, माकपा और बीजेपी को 2-2 सीटों पर जीत मिली थी. इसमें तृणमूल कांग्रेस को 39.05%, माकपा को 29.71%, बीजेपी को 16.80% और कांग्रेस को 9.58% वोट मिले थे.

मुर्शिदाबाद लोकसभा सीट: जहां अब भी कायम है वामपंथ का वर्चस्व

वोट प्रतिशत के मामले में दूसरे स्थान पर रहने के बावजूद माकपा सिर्फ दो सीटें ही जीत पाई. मुर्शिदाबाद से माकपा के उम्मीदवार बदरुद्दोज़ा खान चुने गए थे. मुर्शिदाबाद लोकसीट पर 2014 में आम चुनाव के दौरान बीजेपी चौथे स्थान पर रही. पश्चिम बंगाल में बढ़ते अपने मत प्रतिशत को देखते हुए बीजेपी राज्य में अपनी राजनीतिक हैसियत बढ़ाने के लिए पूरजोर कोशिश कर रही है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement