scorecardresearch
 

अकबरपुर लोकसभा सीटः 55 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, 23 मई को होगा 14 उम्मीदवारों का फैसला

उत्तर प्रदेश की अकबरपुर लोकसभा सीट से 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी से इस बार सांसद देवेंद्र स‍िंह फ‍िर से चुनावी मैदान में हैं. महागठबंधन की तरफ से ये सीट बहुजन समाज पार्टी के खाते में गई है. यहां से बीएसपी ने न‍िशा को उतारा है. कांग्रेस ने राजाराम पाल को मैदान में उतारा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर से सटा कानपुर देहात जिसे अकबरपुर लोकसभा सीट के नाम से जाना जाता है. यह लोकसभा सीट 2009 में वजूद में आई है. इससे पहले यह सीट बिल्लौर लोकसभा सीट के तहत आती थी. गंगा और यमुना के मध्य दोआब में बसे अकबरपुर सीट राजनीतिक रूप से एक दौर में कांग्रेस का मजबूत गढ़ हुआ करता था. 90 के दशक में कांग्रेस में नेहरू-गांधी परिवार के खिलाफ बगावत करने वाले अरुण नेहरू ने जनता दल से मैदान में उतरकर जीत हासिल की थी. बाद में ये इलाका बीजेपी के लिए काफी उपजाऊ साबित हुआ.

लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के चरण के ल‍िए आज सोमवार (29 अप्रैल) को मतदान कराया गया जिसमें अकबरपुर लोकसभा सीट भी शामिल है और यहां से 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी से इस बार सांसद देवेंद्र स‍िंह फ‍िर से चुनावी मैदान में हैं. महागठबंधन की तरफ से ये सीट बहुजन समाज पार्टी के खाते में गई है. यहां से बीएसपी ने न‍िशा को उतारा है. कांग्रेस ने राजाराम पाल को मैदान में उतारा है. आधुन‍िक भारतीय पार्टी, सभी जन पार्टी, प्रगत‍िशील समाजवादी पार्टी (लोह‍िया), जनता दल (युनाइटेड), राष्ट्रीय जनउत्थान पार्टी, भारतीय शक्त‍ि चेतना पार्टी, भारतीय लोक सेवा दल, आजाद भारत पार्टी (डेमोक्रेट‍िक), जस्ट‍िस पार्टी और दो न‍िर्दलीय चुनाव मैदान में क‍िस्मत आजमा रहे हैं.

Advertisement

लोकसभा चुनाव अपडेट्स

- लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 9 राज्यों की 72 सीटों पर सोमवार (29 अप्रैल) को चुनाव कराया गया जिसमें 13 सीटें उत्तर प्रदेश से थीं. अकबरपुर संसदीय सीट इन्हीं सीटों में से एक है जहां 55.57 फीसदी मतदान हुआ, जो 2014 की तुलना में थोड़ा ज्यादा है. 2014 में यहां पर 54.90 फीसदी मतदान हुआ था. ओवरऑल यूपी में 58.86 फीसदी वोटिंग हुई. जबकि देशभर में 64.05 फीसदी मतदान हुआ. इस दौर में भी सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ जहां 76.72 फीसदी वोटिंग हुई.

- अकबरपुर संसदीय सीट पर शाम 5 बजे तक 48.37 फीसदी मतदान हुआ. ओवरऑल उत्तर प्रदेश में 53.23 फीसदी वोटिंग हुई है. यह अंतिम आंकड़ा नहीं है और आंकड़ों में बदलाव हो सकता है.

- लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होने हैं और आज चुनाव का चौथा चरण पूरा हो गया है. सोमवार को उत्तर प्रदेश के 13 संसदीय सीटों पर मतदान कराए गए. इससे पहले शुरुआती 3 चरणों में 26 सीटों (8, 8 और 10) पर मतदान कराया जा चुका है. आज के चरण के साथ ही प्रदेश के 80 संसदीय सीटों में से 39 संसदीय सीटों पर वोटिंग हो चुकी है और अगले शेष 3 चरणों में 41 सीटों पर मतदान कराया जाना है.

Advertisement

- लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत देश के 9 राज्यों के 72 संसदीय सीटों पर शाम 5 बजे तक 50.60 फीसदी मतदान हो चुका है. उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे तक 45.08 फीसदी वोटिंग हुई जबकि सबसे ज्यादा वोटिंग हिंसा से प्रभावित पश्चिम बंगाल में हुई जहां 66.46 फीसदी मतदान हुआ. 9 राज्यों में 5 राज्य ऐसे हैं जहां पर 50 फीसदी से ज्यादा की वोटिंग हुई.

voting-at-5-pm_042919053829.png

- उत्तर प्रदेश के अकबरपुर संसदीय सीट पर 3 बजे तक 43.76 फीसदी मतदान हो चुका है. 3 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में चौथे चरण के तहत 13 संसदीय सीटों पर 43.91% वोट डाले जा चुके थे.

- अकबरपुर संसदीय सीट पर 1 बजे तक 33.00 फीसदी मतदान हो चुका है. 1 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में चौथे चरण के तहत 13 संसदीय सीटों पर 34.40% मतदान डाले जा चुके हैं.

- सुबह 11 बजे तक अकबरपुर में 19.50 फीसदी मतदान हो चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक अब तक यूपी में चौथे चरण के तहत 21.15% मतदान डाले गए.

- सुबह 9 बजे तक अकबरपुर में 8.40 फीसदी मतदान हो चुका है.

Advertisement

- उत्तर प्रदेश में 13 संसदीय सीटों पर चुनाव के चौथे चरण के तहत कराए जा रहे मतदान में 9 बजे तक ओवरऑल 9.59 फीसदी मतदान हो चुका है.

उत्तर प्रदेश की 80 में से 13 सीटों पर 29 अप्रैल को चौथे फेज में मतदान कराया गया. 10 मार्च को लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा होने के बाद देश, चुनावी माहौल में आ गया था. 2 अप्रैल को इस सीट के ल‍िए नोट‍िफ‍िकेशन न‍िकला, 9 अप्रैल को नॉम‍िनेशन की अंत‍िम तारीख, 10 अप्रैल को स्क्रूटनी और 12 अप्रैल को नाम वाप‍सी की अंत‍िम तारीख थी. फैसला 23 मई को आएगा.

लोकसभा सीट का पूरा प्रोफाइल जानने के ल‍िए क्ल‍िक करें- अकबरपुरः गंगा-यमुना के मध्य दोआब में क्या इस बार भी बरकरार रहेगा BJP का दबदबा

सामाजिक ताना-बाना

अकबरपुर लोकसभा सीट पर 2011 के जनगणना के मुताबिक कुल जनसंख्या 22,67,095 है. इसमें 64.65 फीसदी ग्रामीण और 35.35 फीसदी शहरी आबादी है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के मुताबिक इस लोकसभा सीट पर पांचों विधानसभा सीटों पर कुल 17,14,453 मतदाता और 1,784 मतदान केंद्र हैं. अनुसूचित जाति की आबादी इस सीट पर 23.22 फीसदी है. इसके अलावा अकबरपुर संसदीय सीट पर राजपूत और ब्राह्मण मतदाता काफी निर्णायक भूमिका में हैं.

अकबर लोकसभा सीट के तहत कुल पांच विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें अकबरपुर रानिया, बिठूर, कल्याणपुर, महाराजापुर और घाटमपुर विधानसभा सीटें शामिल हैं, जिनमें से घाटमपुर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. मौजूदा समय में पांचों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.

Advertisement

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में अकबरपुर संसदीय सीट पर 54.93 फीसदी मतदान हुए थे. इस सीट पर बीजेपी के अशोक कुमार दोहरे ने सपा के प्रेमदास कठेरिया को एक लाख 72 हजार 946 वोटों से मात देकर जीत हासिल की थी.

बीजेपी के देवेंद्र सिंह उर्फ भोले सिंह को 4,81,584 वोट मिले

बसपा के अनिल शुक्ला वारसी को 2,02,587 वोट मिले

सपा के लाल सिंह तोमर को 1,47,002 वोट मिले

कांग्रेस के राजाराम पाल को 96,827 वोट मिले

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement