लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण के लिए सोमवार को वोट डाले गए. इस सीट पर 63.82% मतदान दर्ज किया गया. वहीं इस पांचवें चरण में शामिल उत्तरप्रदेश की 14 सीटों पर औसत मतदान का आंकड़ा 53.20% रहा.
इस बार उत्तर प्रदेश की बाराबंकी लोकसभा सीट से 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने मौजूदा सांसद प्रियंका सिंह रावत का टिकट काट उपेंद्र सिंह रावत को टिकट दिया है. रावत के सामने सपा-बसपा गठबंधन की तरफ से सपा के राम सागर रावत चुनौती दे रहे हैं. कांग्रेस की तरफ से तनुज पूनिया चुनावी दंगल में उतरे हुए हैं.
इसके अलावा लोक दल, बहुजन मुक्ति पार्टी, भारत प्रभात पार्टी, अवामी समता पार्टी, समदर्शी समाज पार्टी, आम जनता पार्टी (इंडिया), डॉ. भीमराव आंबेडकर दल के साथ तीन निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर किस्मत आजमा रहे हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 80 में से 14 सीटों पर 6 मई को पांचवे फेज में मतदान हो रहा है. 10 मार्च को लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा होने के बाद देश, चुनावी माहौल में आ गया था. 10 अप्रैल को इस सीट के लिए नोटिफिकेशन निकला, 18 अप्रैल को नॉमिनेशन की अंतिम तारीख, 20 अप्रैल को स्क्रूटनी और 22 अप्रैल को नाम वापिसी की अंतिम तारीख थी. आज 6 मई को मतदान के लिए सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण में 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. देश की सत्ता वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी संभालेंगे या 'वेटिंग इज पीएम' राहुल गांधी, ये 23 मई को परिणाम आने के बाद तय होगा.
उत्तर प्रदेश की राजधानी से सटी हुई बाराबंकी लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. मौजूदा समय में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. जबकि एक दौर में कांग्रेस का मजबूत गढ़ हुआ करता था. लेकिन वक्त के साथ सपा और बीजेपी इस इलाके में अपना आधार मजबूत करने में सफल रही हैं.
बाराबंकी विविधताओं से भरा इलाका है. आज़ादी के आन्दोलन में इस इलाके ने अग्रणी भूमिका निभाई थी. बाराबंकी सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पीएम पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को उतारा है. जबकि सपा ने राम सागर रावत पर दांव खेला है.
इस सीट का प्रोफाइल जानने के लिए क्लिक करें- बाराबंकी सीट: सपा के किले पर बीजेपी का कब्जा, कांग्रेस वापसी को बेताब
सामाजिक ताना-बाना
बाराबंकी लोकसभा सीट पर 22 लाख 16 हजार 172 वोटर हैं. इनमें 48 हजार 934 युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. इनमें 11 लाख पुरुष, 10 लाख महिला और 71 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. बाराबंकी सीट पर 76 आबादी हिंदू और 22 प्रतिशत मुस्लिम समुदाय की आबादी है. बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र में यूपी की पांच विधानसभा सीटें आती हैं. जिनके नाम हैं कुर्सी, जैदपुर, रामनगर, हैदरगढ़ और बाराबंकी, जिनमें से जैदपुर और हैदरगढ़ की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर प्रियंका सिंह रावत ने जीत हासिल कर संसद में पहुंचने में कामयाब रही. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार पीएल पुनिया को 2 लाख 11 हजार 878 मतों से मात दी थी.
बीजेपी की प्रियंका सिंह रावत को 4,54,214 वोट मिले
कांग्रेस के पीएल पुनिया को 2,42,336 वोट मिल
बसपा के कमला प्रसाद रावत को 1,67,150 वोट मिले
सपा की राजरानी रावत को 1,59,284 वोट मिले
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर