scorecardresearch
 

झारखंडः हजारीबाग लोकसभा सीट पर 65% मतदान, अब 23 मई को होगी मतगणना

हजारीबाग लोकसभा सीट पर 6 मई को पांचवें चरण में वोट डाले गए. इस सीट से कुल 16 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी ने यहां से एक बार फिर जयंत सिन्हा को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने गोपाल प्रसाद साहू पर दांव चला है. वहीं, बीएसपी के टिकट से विनोद कुमार चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement
X
मतदाताओं में उत्साह (Photo: Getty)
मतदाताओं में उत्साह (Photo: Getty)

Advertisement

झारखंड की हजारीबाग लोकसभा सीट पर 6 मई को पांचवें चरण में वोट डाले गए. इस चरण में हजारीबाग समेत 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए. हजारीबाग लोकसभा सीट पर कुल 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि इस चरण की सभी 51 लोकसभा सीटों पर 674 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इस चरण में कुल 64.04 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जबकि हजारीबाग लोकसभा सीट पर 65.04 फीसदी मतदान देखने को मिला.

सोमवार को मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री और हजारीबाग लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी जयंत सिन्हा ने भी मतदान किया. अब 23 मई को वोटों की गिनती होगी और चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे.

हजारीबाग लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बार फिर जयंत सिन्हा को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस की ओर से गोपाल प्रसाद साहू चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा बीएसपी ने विनोद कुमार और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) ने भुवनेश्वर प्रसाद मेहता को टिकट दिया है.

Advertisement

झारखंड की हजारीबाग लोकसभा सीट पर 2014 में 63.26 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि इससे भी पहले साल 2009 में इस सीट पर 53.10 फीसदी वोट पड़े थे. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के जयंत सिन्हा ने कांग्रेस के सौरभ नारायण सिंह को हराया था. जयंत सिन्हा को करीब 4.06 लाख और सौरभ नारायण सिंह को 2.47 लाख वोट मिले थे.

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र रामगढ़ और हजारीबाग जिले में फैला हुआ है. इस सीट से मोदी सरकार के मंत्री जयंत सिन्हा सांसद हैं. उनके पिता यशवंत सिन्हा भी इसी सीट से सांसद रह चुके हैं. यह रिसोर्ट प्रकृति की गोद में बसा हुआ है और बहुत खूबसूरत है. यहां के पर्यटक स्थलों में हजारीबाग झील का प्रमुख स्थान है. हजारीबाग वन्य जीव अभयारण्य, कैनेरी पहाड़ी और रजरप्पा इसके अन्य प्रमुख पर्यटक स्थल हैं.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

साल 1962 और 1967 के लोकसभा चुनाव में हजारीबाग सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बसंत नारायण सिंह ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद साल 1968 के उपचुनाव में कांग्रेस के मोहन सिंह ओबरॉय ने जीत हासिल की थी. साल 1971 के चुनाव में कांग्रेस के दामोदर पांडेय ने बाजी मारी थी. साल 1977 और 1980 के लोकसभा चुनाव में जनता पार्टी के बसंत नारायण सिंह ने जीत दर्ज की थी.

Advertisement

साल 1984 में कांग्रेस के दामोदर पांडेय ने फिर से जीत हासिल की थी. इसके बाद साल 1989 में बीजेपी के यदुनाथ पांडेय जीतने में कामयाब रहे थे. साल 1991 में कम्यूनिस्ट पार्टी के भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने जीत हासिल की था. फिर साल 1996 में बीजेपी के महाबीर लाल विश्वकर्मा जीते थे. इसके पश्चात साल 1998 और 1999 का चुनाव बीजेपी के यशवंत सिन्हा जीते थे. साल 2004 में कम्यूनिस्ट पार्टी के भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने जीत दर्ज की थी और साल 2009 में बीजेपी के टिकट पर यशवंत सिन्हा जीते थे. साल 2014 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा ने जीत हासिल की.

सामाजिक तानाबाना

हजारीबाग लोकसभा सीट के अन्तर्गत पांच विधानसभा सीटें हैं, जिनमें बरही, बरकागांव, रामगढ़, मंडू और हजारीबाग विधानसभा सीट शामिल हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान इस सीट पर मतदाताओं की संख्या करीब 15.18 लाख थी, जिनमें 8.12 लाख पुरुष और 7.06 लाख महिला मतदाता शामिल हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement