दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट पर छठे चरण की वोटिंग के तहत रविवार को वोट डाले गए. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर 62.67 प्रतिशत मतदान हुआ. 2014 में इस सीट पर 67.54 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला था. इस सीट पर कुल 26 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन यहां पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला माना जा रहा है. बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री डॉ.हर्षवर्धन मैदान में है. वहीं आप ने यहां से पंकज कुमार गुप्ता को टिकट दिया है तो कांग्रेस की ओर से जय प्रकाश अग्रवाल मैदान में हैं.
अपडेट्स
चांदनी चौक में दोपहर 3 बजे तक 44.90 फीसदी मतदान हो चुका है. दिल्ली में अबतक मतदान की रफ्तार धीमी देखने को मिली है.
चांदनी चौक लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार जेपी अग्रवाल ने किनारी बाजार स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डाला, उसके बाद जेपी अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली की सातों सीटें जीत रही है.
दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 31.28 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिविल लाइंस के एक पोलिंग बूथ में अपना वोट डाला.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal casts his vote at a polling booth in Civil Lines. #LokSabhaElections2019 #Phase6 pic.twitter.com/AtVTdUMItm
— ANI (@ANI) May 12, 2019
दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 18.04 फीसदी मतदान हो चुका है.
सीट का इतिहास
चांदनी चौक पर 1957 से लेकर 2014 तक कुल 14 लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. इनमें से कांग्रेस (आईएनसी) अब तक नौ बार जीत चुकी है वहीं बीजेपी चार बार यहां से जीत दर्ज कर चुकी है. 1957 के पहले आम चुनाव में कांग्रेस के राधा रमण ने जीत दर्ज की थी. उसके बाद 1962 में कांग्रेस के ही शाम नाथ ने. 1967 के आम चुनावों में बीजेएस के आर गोपाल बाजी पलटते हुए यहां से जीतने में कामयाब रहे. 1971 में सुभद्रा जोशी ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर फिर से इस सीट को कांग्रेस की झोली में डाल दिया.
Delhi-Haryana Lok Sabha Election 2019 Live अपडेट:
1977 में फिर बाली पलटी और ये सीट बीएलडी के कब्जे में चली गई. हालांकि 1980, 1984 और 1989 में कांग्रेस इस सीट पर काबिज रही. 1991 में बीजेपी से ताराचंद खंडेलवाल यहां से जीतकर संसद पहुंचे. 1996 में कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल यहां से सांसद बने. इसके बाद 1998 और 1999 में बीजेपी के विजय गोयल को जनता ने चुनकर संसद भेजा. 2004 और 2009 में कपिल सिब्बल के हक में फैसला गया. वर्तमान में बीजेपी के डॉ. हर्षवर्धन यहां से सांसद हैं. कांग्रेस के कपिल सिब्बल अब तक लगातार दो बार इस निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं. उनकी चांदनी चौक में मजबूत पकड़ मानी जाती है.
Lok Sabha Election 2019 Live अपडेट:
2014 का जनादेश
2014 में बीजेपी के डॉ. हर्षवर्धन, आम आदमी पार्टी के आशुतोष और कांग्रेस के दिग्गज कपिल सिब्बल ने यहां से चुनाव लड़ा, लेकिन यहां डॉ. हर्षवर्धन ने 437938 वोटों के साथ चुनाव जीता. तीसरे स्थान पर कांग्रेस के कपिल सिब्बल ने कुल 176206 वोट हासिल किए.
सिब्बल ने 2009 के चुनावों में यहां से कुल 7,80,445 वोटों में से 2,00,710(59.67%) मतों के अंतर जीत हासिल की थी. और बीजेपी प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता 2,65,003(33.96%) वोट हासिल करके दूसरे पायदान पर रहे. बीएसपी के मोहम्मद मुस्तकीम कुल वोटों में से केवल 26,486(3.39%) पाने में ही कामयाब रहे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर