राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की नई दिल्ली लोकसभा सीट पर छठे चरण की वोटिंग के तहत रविवार को वोट डाले गए. इस सीट पर कुल 27 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर मात्र 56.91 प्रतिशत मतदान हुआ. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 65 प्रतिशत वोट डाले गए थे. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच मुकाबला माना जा रहा है. बीजेपी की ओर से मीनाक्षी लेखी मैदान में है. वहीं आप ने यहां से बृजेश गोयल को टिकट दिया है तो कांग्रेस की ओर से दिग्गज नेता अजय माकन मैदान में हैं.
अपडेट्स
नई दिल्ली लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 43.03 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं.
एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने दिल्ली के निर्माण भवन में अपना वोट डाला.
Delhi: Air Chief Marshal Birender Singh Dhanoa and his family after casting their vote at a polling booth in Nirman Bhawan #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/w7fFH4QahY
— ANI (@ANI) May 12, 2019
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने के कामराज लेन स्थित एनपी प्राइमरी स्कूल में अपना वोट डाला.
Delhi: Former President of India, Pranab Mukherjee casts his vote at a polling booth in NP Primary School, K Kamraj Lane. #Phase6 #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/tfi432GzBv
— ANI (@ANI) May 12, 2019
नई दिल्ली लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 29.29 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके है.
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में बने मतदान केंद्र में अपना वोट डाला.
Delhi: President Ramnath Kovind casts his vote at a polling booth in Rashtrapati Bhawan #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/O14Q2yZQzt
— ANI (@ANI) May 12, 2019
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिल्ली के औरंगजेब लेन के एनपी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में अपना वोट डाला.
Delhi: External Affairs Minister Sushma Swaraj after casting her vote at a polling booth in NP Senior Secondary School in Aurangzeb Lane. #LokSabhaElections2019 #Phase6 pic.twitter.com/OwqUzkY7Lt
— ANI (@ANI) May 12, 2019
Delhi: UPA Chairperson Sonia Gandhi arrives to cast her vote at a polling booth in Nirman Bhavan. #Phase6 #LokSabhaElection2019 pic.twitter.com/1le3Vthj4n
— ANI (@ANI) May 12, 2019
प्रियंका गांधी वाड्रा अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ वोट डालने के लिए लोधी स्टेट पहुंची.
Delhi: Earlier visuals of Priyanka Gandhi Vadra and Robert Vadra casting their vote at a polling booth in Sardar Patel Vidyalaya at Lodhi Estate #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/BNssOoIAQq
— ANI (@ANI) May 12, 2019
Delhi: Senior CPI(M) leader Prakash Karat after casting his vote at a polling booth in Sanchar Bhawan #LokSabhaElections2019 #Phase6 pic.twitter.com/N1vGRiKlw8
— ANI (@ANI) May 12, 2019
नई दिल्ली में 17.89 प्रतिशत मतदान 11 बजे तक हो चुका है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने नई दिल्ली में अपना वोट डाला.
UPA Chairperson Smt Sonia Gandhi and Congress President @RahulGandhi cast their vote in the New Delhi constituency. #MeriAwazMeriCongress pic.twitter.com/q7onkieUpy
— Congress (@INCIndia) May 12, 2019
Delhi-Haryana Lok Sabha Election 2019 Live अपडेट:
सीट का इतिहास
यह निर्वाचन क्षेत्र 1951 में अस्तित्व में आया और बीजेपी के खास गढ़ों में से एक बना. इस सीट पर शुरुआती दो कार्यकाल देश की क्रांतिकारी महिला नेता सुचेता कृपलानी ने प्रतिनिधित्व किया, जिन्होंने किसान मजदूर पार्टी की स्थापना की थी और बाद में कांग्रेस से जुड़ गईं.
यह नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र ही था जहां से बीजेपी के जगमोहन ने पहले राजेश खन्ना को और फिर दो बार आर के धवन को हराया हालांकि, कांग्रेस ने 2004 और 2009 के लोकसभा चुनावों में इस सीट पर जीत हासिल की. उसे ये जीत अजय माकन की बदौलत मिली. दिल्ली के सबसे ऐतिहासिक क्षेत्रों में से एक यह निर्वाचन क्षेत्र संसद भवन और दिल्ली सचिवालय के अलावा राजपथ, जनपथ, और कनॉट प्लेस जैसे क्षेत्रों तक फैला हुआ है.
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और बीजेपी के पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी जैसे दिग्गज राजनीतिक नेताओं के अलावा जगमोहन जैसे बड़े नेता नई दिल्ली सीट से सांसद रहे हैं. इस सीट से बीजेपी की मीनाक्षी लेखी वर्तमान में सांसद हैं.
Lok Sabha Election 2019 Live अपडेट:
2014 का जनादेश
इस सीट पर 2014 के चुनाव में कई राजनीतिक दलों के कुछ सबसे दिग्गज नेताओं के बीच मुकाबला रहा. जिनमें कांग्रेस के अजय माकन, बीजेपी की मीनाक्षी लेखी, आम आदमी पार्टी के आशीष खेतान और तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज अभिनेता बिस्वजीत चटर्जी शामिल थे. लेकिन मीनाक्षी लेखी सांसद चुनी गईं. उन्हें कुल 453350(46.75%) वोटों के साथ ने अपने करीबी प्रतिद्वंदी आशीष खेतान को 162704 वोट के बड़े अंतर से शिकस्त दी. पत्रकार से राजनीतिज्ञ बने आशीष खेतान ने आम आदमी पार्टी से किस्मत अजमाई. उन्हें 290642(29.97%) वोट मिले. तीसरे पायदान पर रहे कांग्रेस के अजय माकन को 182893(18.86%) वोट मिले.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर