राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर छठे चरण की वोटिंग के तहत रविवार को वोट डाले गए. मतदान खत्म होने तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर 63.41 वोटिंग हुई है. 2014 में इस सीट पर 67.12 प्रतिशत वोट डाले गए थे. इस सीट पर कुल 24 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच मुकाबला माना जा रहा है. बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी मैदान में हैं. वहीं आप ने यहां से दिलीप पांडे को टिकट दिया है तो कांग्रेस की ओर से प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित मैदान में हैं.
अपडेट्स
उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 47.36 फीसदी मतदान हो चुका है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 35.73 फीसदी मतदाता वोट डाल चुके हैं.
Delhi: Former Delhi CM and Congress's candidate from North-East Delhi, Sheila Dikshit after casting her vote at a polling booth in Nizamuddin (East). #Phase6 #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/Gog0f9uHB6
— ANI (@ANI) May 12, 2019
उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट मनोज तिवारी भी मतदान करने यमुना विहार पहुंचे.
Delhi BJP Chief & party's candidate from North-East Delhi Manoj Tiwari casts his vote at polling booth number 60 in Yamuna Vihar. He is up against Congress's Sheila Dikshit and AAP's Dilip Pandey. #LokSabhaElections2019 #Phase6 pic.twitter.com/4NWJ8ZO24e
— ANI (@ANI) May 12, 2019
दिल्ली की उत्तर पूर्वी सीट पर अबतक (11 बजे) 21.56 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
Delhi-Haryana Lok Sabha Election 2019 Live अपडेट:
उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट में शामिल 10 विधानसभा क्षेत्रों में बुराड़ी, रोहताश नगर, बाबरपुर, तिमारपुर, सीलमपुर, गोकलपुर, सीमापुरी, घोंडा, मुस्तफाबाद और करवाल नगर शामिल हैं. इनमें से सीमापुरी और गोकलपुर के क्षेत्र अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली में 2009 में पहला लोकसभा (सामान्य) चुनाव लड़ा गया. यह दिल्ली जिले में स्थित है, जो 1997 में स्थापित किया गया था. इस सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है.
Lok Sabha Election 2019 Live अपडेट:
2014 के आम चुनावों में बीजेपी ने राजधानी की सभी सात संसदीय सीटों पर जीत हासिल की. इस जीत से बीजेपी को दिल्ली में काफी ताकत मिली. वहीं, लंबे वक्त से देश की सत्ता में काबिज कांग्रेस को झटका देते हुए आम आदमी पार्टी ने अच्छी बढ़त बनाई.
बीजेपी की टिकट पर लड़े मनोज तिवारी को 5,96,125 (45.25%) वोट मिले, जबकि उनके करीबी प्रतिस्पर्धी आम आदमी पार्टी के आनंद कुमार को 4,52,041(34.31%) वोट मिले.कांग्रेस के जयप्रकाश अग्रवाल महज 2,14,792(16.31%) वोटों पर सिमट गए.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर