scorecardresearch
 

गर्मी का असर, उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में घर से नहीं निकले मतदाता

उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर कुल 11 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच मुकाबला माना जा रहा है. बीजेपी की ओर से हंसराज हंस मैदान में है. वहीं आप ने गुगन सिंह को टिकट दिया है तो कांग्रेस की ओर से राजेश लिलोठिया मैदान में हैं.

Advertisement
X
हंसराज हंस (फाइल फोटो)
हंसराज हंस (फाइल फोटो)

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर छठे चरण की वोटिंग के तहत रविवार को वोट डाले गए. इलेक्शन कमीशन के डाटा के मुताबिक इस सीट पर 58.99 प्रतिशत मतदान हुआ है. 2014 में इस लोकसभा सीट पर 61.66 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस सीट पर कुल 11 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच मुकाबला माना जा रहा है. बीजेपी की ओर से हंसराज हंस मैदान में है. वहीं आप ने गुगन सिंह को टिकट दिया है तो कांग्रेस की ओर से राजेश लिलोठिया मैदान में हैं.

अपडेट्स

उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 46.75 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं.

उत्तर पश्चिम दिल्ली में दोपहर 1 बजे तक 32.82 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

Advertisement

उत्तर पश्चिम दिल्ली में अब तक 19.57 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.

सीट का इतिहास

उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट दिल्ली की महत्वपूर्ण संसदीय सीटों में से एक है. ये सीट 2008 में अस्तित्व में आई. यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. 

Lok Sabha Election 2019 Live अपडेट:

यह सीट  दिल्ली के सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है, जिसमें प्रति वर्ग किलोमीटर 8,254 निवासियों की जनसंख्या घनत्व और 36,56,539 लोगों की आबादी का अनुमान है. इस सीट पर बीजेपी का कब्जा और उदित राज यहां के सांसद हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने उनका टिकट काटकर हंसराज हंस को दिया. टिकट काटे जाने से नाराज उदित राज ने बाद में बीजेपी से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस का दामन थाम लिया.

उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 10 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिनमें नरेला, बदली, रिठाला, बवाना, मुंडका, किरारी, सुल्तान पुर मुजरा, नांगलोई जाट, रोहिणी और मंगोलपुरी आते हैं. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में दिल्ली के विशाल आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्र शामिल हैं, जैसे सरस्वती विहार, रोहिणी, नरेला, मॉडल टाउन और मंगोलपुरी.

Delhi-Haryana Lok Sabha Election 2019 Live अपडेट:

2014 का जनादेश

2014 के चुनाव में बीजेपी के उदित राज ने आम आदमी पार्टी की राखी बिरला को शिकस्त दी. इस चुनाव में उदित राज को 629860 वोट मिले. वहीं, राखी बिरला को 523058 वोट मिले. इस तरह राखी 106802 वोटों से ये चुनाव हार गईं. वहीं 2009 में क्षेत्र से सांसद कृष्णा तीरथ 157468 वोटों के साथ तीसरे पायदान पर रहीं.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement