पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट पर 19 मई को सातवें चरण यानी आखिरी चरण के वोट डाले गए. इस बार यहां 61.69 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट पर कुल 64.83 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि 2009 के चुनाव में इस सीट पर 65.35 फीसदी वोट पड़े थे. वहीं, 19 मई की वोटिंग के साथ ही लोकसभा चुनाव के मतदान का समापन हो गया.
अब सभी को 23 मई की तारीख का बेसब्री से इंतजार है. इस दिन सभी लोकसभा सीटों पर एक साथ मतगणना होगी और चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. 19 मई को आखिरी चरण में 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 59 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए. इस चरण में पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर वोट पड़े. इन सभी सीटों से 278 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
उधर, सातवें चरण की वोटिंग के दौरान चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. पोलिंग बूथ और आसपास के इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर मतदान कराने के लिए 23 हजार 213 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
होशियारपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने सोम प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने राजकुमार चब्बेवाल को टिकट दिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी से डॉ. रवजोत सिंह चुनाव मैदान में हैं. इस बार होशियारपुर लोकसभा सीट से कुल 8 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
होशियारपुर संसदीय क्षेत्र पंजाब के अंदर बेहद अहम माना जाता है. राजनीतिक पार्टियों के लिए 2019 में यह सीट सुरक्षित नहीं लग रही है. 2014 में यहां कमल खिला था, लेकिन परंपरागत रूप से हिंदू बहुल क्षेत्र मानी जाने वाली यह लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ है.
क्या रहा 2014 का नतीजा
पंजाब के होशियारपुर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी विजय सांपला ने साल 2014 में कांग्रेस के मोहिंदर सिंह को 13 हजार 582 वोटों से शिकस्त दी थी. विजय सांपला को 3 लाख 46 हजार 643 वोट और मोहिंदर सिंह को 3 लाख 33 हजार 061 वोट मिले थे.
वहीं, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) की यामिनी गोमर 2 लाख 13 हजार 388 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. अगर वोट फीसदी की बात की जाए, तो बीजेपी के सांपला को 36.05 फीसदी और कांग्रेस के मोहिंदर को 34.64 फीसदी वोट मिले, जबकि AAP की यामिनी गोमर को 22.19 फीसदी वोटों से संतोष करना पड़ा.
इससे पहले साल 2009 में कांग्रेस यहां से जीती थी. कांग्रेस उम्मीदवार संतोष चौधरी ने बीजेपी के सोम प्रकाश को महज 366 वोटों से हराया था. संतोष चौधरी को 3 लाख 58 हजार 812 और सोम प्रकाश को 3 लाख 58 हजार 446 वोट मिले थे.
कैसा है सामाजिक ताना-बाना
होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 7 लाख 62 हजार 065 पुरुष और 7 लाख 23 हजार 221 महिला वोटर्स हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल 9 लाख 61 हजार 297 वोट पड़े थे. होशियारपुर संसदीय क्षेत्र पंजाब की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. इसके अंतर्गत होशियारपुर, गुरदासपुर और कपूरथला जिले के क्षेत्र आते हैं.
इस संसदीय क्षेत्र में 9 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें होशियारपुर, चब्बेवाल, शामचौरासी, उड़मुड़, दसूहा, मुकेरियां, फगवाड़ा, भुलत्थ और श्री हरगोबिंदवपुर विधानसभा सीटें शामिल हैं.
होशियारपुर लोकसभा सीट से साल 1952, 1957, 1962, 1967, 1971, 1980, 1984, 1989, 1991, 1999 और 2009 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. साल 1967 में जनसंघ, 1977 में भारतीय लोकदल, 1996 में बीएसपी (सांसद कांशीराम), 1998, 2004, 2014 में बीजेपी और 1999 में शिरोमणि अकाली दल ने यह सीट अपने नाम की थी.
होशियारपुर का नाता महाभारत काल से है. कहा जाता है कि यहां 5,000 साल पहले पांडव वंश के एक शासक ने एक ऐसा यज्ञ किया था, जिसमें दुनिया के तमाम सर्पों की आहूति दी गई थी.
दिनभर ऐसे चली वोटिंग
- होशियारपुर लोकसभा सीट पर रविवार शाम 5 बजे तक 49.04 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.
- होशियारपुर लोकसभा सीट पर रविवार दोपहर 3 बजे तक 47.49 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.
- पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट पर रविवार दोपहर 1 बजे तक 29.41 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.
- पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट पर रविवार सुबह 11 बजे तक 16.78 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर