scorecardresearch
 

बालाघाट सीट पर मतदान संपन्न, EVM में बंद उम्मीदवारों की किस्मत

मध्य प्रदेश की बालाघाट सीट पर 2019 लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को वोट डाले गए. इस संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने मधु भगत को चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नए चेहरे पर दांव खेलते हुए डॉ. ढाल सिंह बिसेन को चुनाव मैदान में उतारा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- Getty Images)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- Getty Images)

Advertisement

मध्य प्रदेश की बालाघाट सीट पर 2019 लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुए. इस संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने मधु भगत को चुनाव मैदान में हैं, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नए चेहरे पर दांव खेलते हुए डॉ. ढाल सिंह बिसेन को चुनाव मैदान में उतारा है. बालाघाट सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हुआ. निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस सीट पर 77.02 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

चुनाव मैदान में हैं ये उम्मीदवार

इस संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय के अलावा जो उम्मीदवार मैदान में हैं, उनमें मधु भगत(कांग्रेस),  कांकेर मुंजारे(बहुजन समाज पार्टी),  डॉ. ढाल सिंह बिसेन(भारतीय जनता पार्टी), अली एमआर खान(कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया), अभिषेक बिल्लौर(भारतीय शक्ति चेतना पार्टी), करण सिंह नागपुर(बहुजन मुक्ति पार्टी), जयसिंह तेकाम(गोंडवाना गणतंत्र पार्टी),  मुकेश बंसोड(अंबेडकर पार्टी ऑफ इंडिया),  युवराज सिंह बैस(प्रोटिस्ट ब्लॉक, इंडिया), राजन मसीह(भारत प्रभात पार्टी),  बाबू राजेंद्र ढोके(पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया), एडवोकेट सत्य प्रकाश(मध्यप्रदेश जन विकास पार्टी), सतीश तिवारी(भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी) हैं.

Advertisement

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के बोधसिंह भगत ने कांग्रेस की हिना लिखीराम को हराया था. बोधसिंह भगत को 4,80,594(43.17 फीसदी) वोट मिले थे तो वहीं हिना लिखीराम को 3,84,553(34.54 फीसदी) वोट मिले थे. वहीं सपा इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रही थी.

2009 का जनादेश

2009 के लोकसभा चुनाव में भी इस सीट पर बीजेपी को जीत मिली थी. बीजेपी के केडी देशमुख ने कांग्रस के विश्वेवर भगत को हराया था. केडी देशमुख को 2,99,959(39.65 फीसदी) वोट मिले थे. विश्वेवर भगत को 2,59,140(34.25 फीसदी) वोट मिले थे. वहीं आरजेडी इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रही थी.

बालाघाट लोकसभा सीट: क्या बीजेपी लगा पाएगी जीत का 'छक्का'?

सामाजिक ताना-बाना

बालाघाट जिला देश के खनिज मानचित्र पर एक गौरवशाली स्थान रखता है. देश का लगभग 80% मैंगनीज का उत्पादन बालाघाट से होता है. इस शहर को पहले बूढा के नाम से जाना जाता था. बालाघाट जिला वन संपदा से समृद्ध है.2011 की जनगणना के मुताबिक बालाघाट की जनसंख्या 2361361 है. यहां की 84.79 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र और 15.21 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. बालाघाट की 7.91 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जाति और 24.73 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जनजाति की है.

चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 के चुनाव में यहां पर 16,29,769 मतदाता थे. इनमें से 8,07,102 महिला मतदाता और 8,22,667 पुरुष मतदाता थे. 2014 के चुनाव में इस सीट पर 68.31 फीसदी मतदान हुआ था.

Advertisement

बालाघाट लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं. बैहर, बालाघाट, बारघाट, लांजी, वारसिवनी, सिवनी, पारसवाडा, कटांगी यहां की विधानसभा सीटें हैं. इनमें से 4 पर कांग्रेस, 3 पर बीजेपी का कब्जा है और 1 सीट पर निर्दलीय विधायक है.

चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान, BJP की होगी अग्निपरीक्षा

लोकसभा के लिये मध्यप्रदेश में चौथे चरण के मतदान में 6 सीटों को शामिल किया गया है. जिसमें  छिंदवाड़ा, जबलपुर, शहडोल, बालाघाट, मंडला और सीधी हैं. इन 6 संसदीय क्षेत्रों के 13 जिलों में 28 हजार 959 बैलेट यूनिट,  18 हजार 486 कंट्रोल यूनिट और 19 हजार 254 वीवीपैट का इस्तेमाल होना है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement