बिहार की मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट समेत पांच सीटों पर 6 मई को पांचवें चरण में वोटिंग हुई. इस चरण में सात राज्यों की कुल 51 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए. इन 51 लोकसभा सीटों पर कुल 674 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. पांचवें चरण में कुल 64.04 फीसदी वोट पड़े, जबकि मुजफ्फरपुर सीट पर 61.27 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए थे. यहां पर वोटों की गिनती 23 मई को होगी और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी के अजय निषाद और वीआईपी के राजभूषण चौधरी के बीच माना जा रहा है. इस सीट से मौजूदा सांसद जयनारायण निषाद के बेटे अजय निषाद भारतीय जनता पार्टी के टिकट से चुनाव मैदान में हैं.
इसके अलावा विकासशील इंसान पार्टी ने राज भूषण चौधरी, जनाधिकार पार्टी ने रेनु खारी, बहुजन समाज पार्टी ने स्वर्णलता देवी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने अनिरुद्ध सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी ने जौहर आजाद, बज्जिकांचल विकास पार्टी ने देवेंद्र राकेश, भारतीय मौमिन फ्रंट ने धर्मेंद्र पासवान, जनता पार्टी ने नंदन कुमार, राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी ने नागेश्वर प्रसाद सिंह, आप और हम पार्टी ने पंकज कुमार, को चुनाव मैदान में उतारा है.
इसके अलावा शिवसेना ने प्रदीप कुमार सिंह, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया ने मोहम्मद इदरिस, बिहार लोकनिर्माण दल ने शिवशक्ति मोनू, भारत निर्माण पार्टी ने शिव बिहारी सिंघानिया, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल ने सुखदेव प्रसाद, राष्ट्रीय हिंद सेना ने सुरेंद्र राय और युवा क्रांतिकारी पार्टी ने सुधीर कुमार झा को टिकट दिया है. वहीं, अजिताश गौर, मुकेश कुमार, रितेश प्रसाद और सुरेश कुमार बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
इससे पहले साल 2014 में मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के अजय निषाद ने चुनाव जीता था. अजय निषाद को 4 लाख 69 हजार 295 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह रहे, जिनको 2 लाख 46 हजार 873 वोट मिले थे. जेडीयू के बीजेंद्र चौधरी 85 हजार 140 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे. इससे पहले साल 2009 के चुनाव में कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद ने जेडीयू के टिकट पर यहां से चुनाव जीता था. इस सीट पर वोटरों की संख्या करीब 13 लाख 39 हजार 949 है.मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट: एनडीए का मजबूत गढ़ भेद पाएगा महागठबंधन?
विधानसभा सीटों का समीकरण
मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की 6 सीटें हैं, जिनमें गायघाट, औराई, बोचहां, सकरा, कुरहानी और मुजफ्फरपुर विधानसभा सीटें शामिल हैं. साल 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में इन 6 सीटों में से 3 सीटों पर आरजेडी ने जीत हासिल की थी, जबकि दो सीट बीजेपी के खाते में गई थीं. इसके अलावा एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी.
पाटलीपुत्र से मीसा, मधेपुरा से शरद यादव लड़ेंगे चुनाव, पढ़ें महागठबंधन की पूरी लिस्ट
मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट का समीकरण
मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र में वोटरों की कुल संख्या है 13 लाख 39 हजार 949 है. इनमें से महिला वोटरों की संख्या 6 लाख 22 हजार 714 और पुरुष वोटरों की संख्या 7 लाख 17 हजार 235 है.
लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में ये 5 छोटे दल इस बार साबित हो सकते हैं गेमचेंजर
बता दें कि साल 2019 के आम चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने देश की 543 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाने का फैसला लिया है. पांचवें चरण के नोटिफिकेशन के लिए 10 अप्रैल और नामांकन के लिए 18 अप्रैल की तारीख तय की गई थी. 20 अप्रैल को स्क्रूटनी के बाद बाकी के छह चरणों समेत 6 मई के मतदान के नतीजे 23 मई को आएंगे.
Lok Sabha Election: जानिए आपके शहर में कब है वोटिंग, देखें सभी 543 सीटों की लिस्ट
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर