scorecardresearch
 

गुना लोकसभा सीट पर 70% वोटिंग दर्ज, ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिष्ठा दांव पर

मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट पर 12 मई को छठवें चरण में वोट डाले गए. इस बार गुना सीट पर 69.89 फीसदी मतदान हुए और 13 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. अब 23 मई को वोटों की गिनती होगी और चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे.

Advertisement
X
गुना में वोटिंग
गुना में वोटिंग

Advertisement

मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट पर 12 मई को छठवें चरण में वोट डाले गए. इस बार गुना सीट पर 69.89 फीसदी मतदान हुए और 13 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. पिछली बार साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां पर 60.05 फीसदी वोटिंग हुई थी और कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीत दर्ज की थी. इस बार छठवें चरण में 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई और कुल मतदान 64.39 फीसदी रिकॉर्ड किया गया.

चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. इस दौरान इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. अब 23 मई को मतगणना होगी और चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे. गुना लोकसभा सीट से कांग्रेस ने एक बार फिर से ज्योतिरादित्य सिंध‍िया को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने कृष्ण पाल सिंह उर्फ केपी यादव पर दांव लगाया है.

Advertisement

इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के टिकट से धाकड़ लोकेंद्र सिंह राजपूत, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के टिकट से अमित खरे, आजाद भारत पार्टी के टिकट से रेखा बाई, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के टिकट से संतोष यादव और सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के टिकट से मनीष  श्रीवास्तव चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ ही अजय सिंह कुशवाहा, चंद्र कुमार श्रीवास्तव, भान सिंह, भूपेंद्र सिंह‍ चौहान, ओपी भेया और हरभज‍न सिंह राजपूत बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं.

गुना लोकसभा सीट सिंधिया परिवार का गढ़ है. इस सीट पर सिंधिया राजघराने के सदस्य का ही दबदबा रहा है. ग्वालियर के बाद गुना ही वो लोकसभा सीट है, जहां से सिंधिया परिवार चुनाव लड़ना पसंद करता है. 'ग्वालियर की राजमाता' विजयाराजे सिंधिया, माधवराव सिंधिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया ही इस सीट पर जीतते आए हैं. फिलहाल पिछले 4 चुनावों से इस सीट पर कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया को जीत मिली है. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के जयभान सिंह को 1 लाख 20 हजार 792 वोटों से शिकस्त दी थी.

पिछले लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को 5 लाख 17 हजार 36 (52.94 फीसदी) वोट मिले थे और पवैया को 3 लाख 96 हजार 244 (40.57 फीसदी) वोट मिले थे. वहीं बसपा के लखन सिंह 2.81 फीसदी वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

Advertisement

2009  का जनादेश

साल 2009 के चुनाव में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को जीत मिली थी. उन्होंने इस बार बीजेपी के दिग्गज नेता नरोत्तम मिश्रा को हराया था. सिंधिया को 4 लाख 13 हजार 297 (63.6 फीसदी) वोट मिले थे, तो नरोत्तम मिश्रा को 1 लाख 63 हजार 560 (25.17 फीसदी) वोट मिले थे. सिंधिया ने 2 लाख 49 हजार 737 वोटों से जीत हासिल की थी. वहीं बसपा 4.49 फीसदी वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रही थी.

साल 2011 की जनगणना के मुताबिक गुना की जनसंख्या 24 लाख 93 हजार 675 है. यहां की 76.66 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र और 23.34 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. गुना में 18.11 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति और 13.94 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति समुदाय की है.

चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 में गुना में कुल 16 लाख 05 हजार 619 मतदाता थे, जिसमें से 7 लाख 48 हजार 291 महिला मतदाता और 8 लाख 57 हजार 328 पुरुष मतदाता थे.

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने देश की 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव करा रहा है. छठवें चरण के मतदान के लिए 16 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जबकि 23 अप्रैल नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि थी. 24 अप्रैल को स्क्रूटनी के बाद 12 मई को वोटिंग हुई. सातों चरणों के मतदान के नतीजे 23 मई को आएंगे.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement