scorecardresearch
 

सागर लोकसभा सीट पर 65% मतदान, क्या सातवीं बार भी बीजेपी दर्ज करेगी जीत?

मध्य प्रदेश की सागर लोकसभा सीट पर 12 मई को छठवें चरण में वोट डाले गए. इस सीट से कुल 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. अब 23 मई को मतगणना होगी और चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे. यहां से बीजेपी पिछले 6 बार से लगातार जीतती आ रही है. इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

मध्य प्रदेश की सागर लोकसभा सीट पर 12 मई को छठवें चरण में वोट डाले गए. इस लोकसभा चुनाव में सागर सीट पर 65.48 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में यहां पर 58.08 फीसदी मतदान हुआ था. इस लोकसभा चुनाव में छठवें चरण में 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए और कुल मतदान प्रतिशत 64.39 रिकॉर्ड किया गया. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी.

अब 23 मई को सभी लोकसभा सीटों पर एक साथ मतगणना होगी और चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे. सागर लोकसभा सीट से कुल 10 प्रत्याशी अपनी  किस्मत आजमा रहे हैं. इस लोकसभा सीट से कांग्रेस ने प्रभु सिंह ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी ने राजबहादुर सिंह, बहुजन समाज पार्टी ने राजकुमार यादव, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने कमल खटीक, समग्र उत्थान पार्टी ने राम नरेश तिवारी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने विनय सेन को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों में कन्छेदीलाल कुशवाहा, मो. खुर्रम कुरैशी, देवेंद्र जैन, महेंद्र सिंह पटेल शामिल हैं.

Advertisement

सागर  लोकसभा सीट पर पिछले 6 बार से बीजेपी जीतती आ रही है. इस सीट पर कांग्रेस को आखिरी बार साल 1991 में जीत मिली थी. तब कांग्रेस के आनंद अहि‍रवार ने बीजेपी के राम प्रसाद अहीरवार को हराया था. फिलहाल इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी के लक्ष्मी नारायण यादव यहां से सांसद हैं.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लक्ष्मी नारायण यादव ने कांग्रेस के गोविंद सिंह राजपूत को हराया था. इस चुनाव में लक्ष्मी नारायण यादव को 4 लाख 82 हजार 580 (54.11 फीसदी) वोट मिले थे, तो वहीं गोविंद सिंह राजपूत को 3 लाख 61 हजार 843 (40.57 फीसदी) वोट मिले थे. दोनों के बीच हार जीत का अंतर 1 लाख 20 हजार 737 वोटों का था. इस चुनाव में बसपा 2.23 फीसदी वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थी.

2009 का जनादेश

साल 2009 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के भूपेंद्र सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस को उत्तम खटीक को हराया था. भूपेंद्र को इस चुनाव में 3 लाख 23 हजार 954 वोट मिले थे, तो वहीं उत्तम खटीक को 1 लाख 42 हजार 983 वोट मिले थे. दोनों के बीच हार और जीत का अंतर 1 लाख 80 हजार 971 वोटों का था.

Advertisement

सागर लोकसभा सीट: बीजेपी का मजबूत किला, लगातार सातवीं जीत पर नजर

सामाजिक ताना-बाना

2011 की जनगणना के मुताबिक सागर की जनसंख्या 23 लाख 13 हजार 901 है. यहां की 72.01 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र और 27.99 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. सागर की 22.35 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति के लोगों की है और 5.51 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति के लोगों की है.

चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 के चुनाव में इस सीट पर 15 लाख 20 हजार 184 मतदाता है. इसमें से 7 लाख 04 हजार 827 महिला मतदाता और 8 लाख 15 हजार 357 पुरुष मतदाता हैं.

बता दें कि चुनाव आयोग देश की 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव करा रहा है. छठवें चरण के लिए 16 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इसके बाद 23 अप्रैल नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी. 24 अप्रैल को स्क्रूटनी के बाद 12 मई को वोटिंग हुई थी. इन सभी सातों चरणों के मतदान के नतीजे 23 मई को आएंगे.

Lok Sabha Election: जानिए आपके शहर में कब है वोटिंग, देखें सभी 543 सीटों की लिस्ट

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement

Advertisement
Advertisement