एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी, मुंबई दक्षिण-मध्य लोक सभा सीट ( मुंबई दक्षिण-मध्य लोकसभा मतदारसंघ) के अंतर्गत आती है जहां कांग्रेस के विधायक हैं लेकिन लोक सभा सीट पर शिवसेना और बीजेपी भारी हैं. वर्तमान में इस सीट से शिवसेना के राहुल शेवाले सांसद हैं जिन्होंने कांग्रेस के दो बार के सांसद एकनाथ गायकवाड को हराकर भारी जीत हासिल की थी.
मुंबई दक्षिण मध्य लोक सभा सीट पर विधानसभा सीटों का गणित
मुंबई दक्षिण मध्य लोक सभा सीट में 6 विधानसभा आती हैं. इस लोक सभा सीट पर शिवसेना-बीजेपी का वर्चस्व है. अणुशक्ति नगर, चेंबूर और माहिम में शिवसेना का दबदबा है तो वहीं सायन कोलीवाडा में बीजेपी का. धारावी और वडाला में कांग्रेस के विधायक हैं.
मुंबई दक्षिण मध्य लोक सभा सीट का इतिहास
1952 से 1989 तक इस सीट का रुख कभी कांग्रेस तो कभी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के बीच घूमता रहा. 1984 में यहां से निर्दलीय को भी जीत मिली लेकिन उसके बाद इस सीट का मिजाज बदला. 1989 से 2009 तक 20 साल यहां शिवसेना का दबदबा रहा. उसमें से भी मोहन रावले ने लगातार 5 चुनावों में शिवसेना का झंडा बुलंद रखा. 2009 में कांग्रेस ने अपनी खोई हुई सीट को वापिस पाया लेकिन 2014 की मोदी लहर में यह सीट फिर से शिवसेना के खाते में आ गई.
2014 में ऐसा था जीत का गणित
2014 में इस लोक सभा सीट से शिवसेना के राहुल रमेश शेवाले ने 3,81,008 वोट पाकर जीत हासिल की. कांग्रेस के एकनाथ महादेव गायकवाड को 2,42,828 वोट मिले. तीसरे स्थान पर मनसे के आदित्य राजन शिरोडकर रहे जिन्हें 73,096 वोट मिले थे.
वर्तमान सांसद का प्रदर्शन
राहुल शेवाले के पिता भारतीय नौसेना में अफसर थे. इन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल किया था. राहुल शेवाले रिकॉर्ड 4 बार बीएमसी की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन रहे. 2014 में इन्होंने शिवसेना के टिकट पर लोक सभा सीट से चुनाव लड़ा और कांग्रेस के दलित लीडर और 2 बार के सांसद एकनाथ गायकवाड को पटखनी दी.
संसद में प्रदर्शन
संसद में इनकी उपस्थिति 94 फीसदी रही. संसद में इन्होंने 206 डीबेट में हिस्सा लिया और 819 प्रश्न पूछे. वे 8 प्राइवेट मेंबर्स बिल भी लेकर आए. संसदीय क्षेत्र में खर्च करने के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान है जिसमें से इन्हें 17.50 करोड़ रुपये मिले हैं. ब्याज के साथ ये रकम 21.06 करोड़ रुपये होती है. इसमें से 18.86 करोड़ रुपये संसदीय क्षेत्र में खर्च हो चुके हैं जो 105.77 फीसदी है. अभी भी 2.78 करोड़ रुपये खर्च के लिए बाकी हैं. राहुल शेवाले की संपत्ति 1 करोड़ रुपये है और इन पर 1 क्रिमिनल केस दर्ज है.