गुजरात की बारडोली लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित है. बारडोली एक नगरपालिका है और यह शहर सूरत क्षेत्र में आता है. नई सीट के रूप में वजूद में आने के बाद भले ही बारडोली सीट पर पहली बार 2009 में चुनाव हुआ है, लेकिन इस शहर का बड़ा ऐतिहासिक महत्व है. आज गुजरात में जिस सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाई है, उस वल्लभभाई पटेल को सरदार की उपाधि इस बारडोली क्षेत्र के लोगों ने दी थी.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
सरदाल पटेल के नाम से जुड़ा एक और ऐहिताहिक घटनाक्रम बारडोली से जुड़ा है. दरअसल, आजादी से पहले 1928 में जब राज्य की हुकूमत ने किसानों के लगान में 30 फीसदी का इजाफा किया तो इसके विरोध में वल्लभभाई पटेल ने आवाज उठाई. ब्रिटिश सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद वल्लभभाई पटेल अपनी मांगों से नहीं डिगे और अंतत: अंग्रेजों को किसानों का लगान घटाकर 6 फीसदी करना पड़ा. इस घटनाक्रम को बारडोली सत्याग्रह के नाम से भी जाना जाता है. संक्षेप में कहें तो बारडोली सरदार वल्लभभाई की कर्मभूमि रही है.
2008 में हुए परिसीमन के बाद यह सीट वजूद में आई, जिसके बाद 2009 और 2014 में यहां चुनाव हुए. सूरत शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर बारडोली को प्रदेश की सबसे पहली अत्याधुनिक नगरपालिका होने का भी गौरव प्राप्त है. बारडोली सीट पर पहले चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी, जबकि दूसरे चुनाव में बीजेपी ने यहां से बाजी मारी थी. 2009 में कांग्रेस के टिकट पर डॉ तुषार चौधरी ने बीजेपी के वसावा रितेशकुमार को हराया था. जबकि 2014 में बीजेपी के परभुभाई नागरभाई वसावा ने कांग्रस के डॉ तुषार चौधरी को मात दी थी.
सामाजिक ताना-बाना
इस बार भी इस सीट पर कांग्रेस की नजर है. 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर होने के बाजवूद कांग्रेस और बीजेपी के बीच का अंतर बहुत ज्यादा नहीं था. ऐसे में यह सीट कांग्रेस की उस लिस्ट में है, जहां मेहनत कर वापसी की जा सकती है.
मांडवी जिले के कोलखादी गांव में जन्मे परभुभाई वसावा की उम्र 49 साल है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होल्डर परभुभाई दो बार विधायक भी रह चुके हैं. पहली बार परभुभाई 2007 में विधायक निर्वाचित हुए थे. इसके बाद 2012 के चुनाव में भी उन्होंने जीत दर्ज की. हालांकि, 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट मिला और वह सांसद बन गए. परभुभाई युवा चेहरे के तौर पर अपनी पहचान रखते हैं.
बारडोली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सात विधानसभा सीट आती हैं. इनमें मांगरोल, बारडोली, निजार, मांडवी, महुवा, कामरेज और व्यारा सीट हैं. सात में से 6 सीटें आरक्षित हैं. बारडोली सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. जबकि मांगरोल, निजार, मांडवी, महुवा और व्यारा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में कामरेज से बीजेपी, बारडोली से बीजेपी, निजार से कांग्रेस, व्यारा से कांग्रेस, महुवा से बीजेपी, मांगरोल से बीजेपी और मांडवी से कांग्रेस को जीत मिली थी. यानी सात सीटों में 4 सीटें बीजेपी को और 3 सीटें कांग्रेस को मिली थीं.
2014 लोकसभा चुनाव का जनादेश
परभुभाई वसावा, बीजेपी- 622,769 वोट (51.6%)
तुषारभाई चौधरी, कांग्रेस- 498,885 (41.4%)
2014 चुनाव का वोटिंग पैटर्न
कुल मतदाता- 16,14,106
पुरुष मतदाता- 8,29,648
महिला मतदाता- 7,84,458
मतदान- 12,06,179 (74.7%)
2009 लोकसभा चुनाव का जनादेश
तुषारभाई चौधरी, कांग्रेस- 398,430 (47.8%)
रितेश कुमार वसावा, बीजेपी- 339,445 (40.8%)
सांसद का रिपोर्ट कार्ड
परभुभाई वसावा ने अपने कार्यकाल के दौरान जारी कुल धनराशि का लगभग 80 फीसदी खर्च किया है. उनकी निधि से अलग-अलग मद में कुल 22.68 करोड़ रुपये की राशि जारी हुई है, जिसमें 18.29 करोड़ रुपये खर्च कर दिया गया. यानी करीब 4.39 करोड़ रुपये उनकी निधि से खर्च नहीं हो सके.
परभुभाई वसावा की संपत्ति की बात की जाए तो एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास कुल 1 करोड़ 59 लाख के करीब संपत्ति है. इसमें 1 करोड़ 32 लाख के करीब चल संपत्ति और 26 लाख 75 हजार की अचल संपत्ति शामिल है.
परभुभाई वसावा का संसद में प्रदर्शन औसत से कम रहा है. संसद में उपस्थिति की बात की जाए तो उनकी मौजूदगी 78 फीसदी रही. जबकि गुजरात के सांसदों की औसत उपस्थिति 84 फीसदी है और देशभर के सांसदों का औसत 80 फीसदी है. वहीं, बहस में उन्होंने 18 बार हिस्सा लिया. सवाल पूछने के मामले में वह औसत से कम रहे हैं और उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान 267 सवाल पूछे.
युवा चेहरा होने के बाजवूद वह सोशल मीडिया से दूर रहते हैं. फेसबुक व ट्विटर दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनकी उपस्थिति नगण्य है.