scorecardresearch
 

केरल का पोन्नानी लोकसभा क्षेत्रः मुस्लिम लीग का दूसरा मजबूत किला है ‘मालाबार का मक्का’

Lok Sabha Kerala Ponnani IUML यह केरल का दूसरा लोकसभा क्षेत्र है जो इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) का मजबूत गढ़ बन गया है. आईयूएमएल का कैंडिडेट इस सीट पर अब तक 11 बार जीत चुका है. पोन्नानी मुस्लिम व्यापार का प्रमुख केंद्र रहा है, इसे मालाबार का मक्का भी कहते हैं.

Advertisement
X
पोन्नानी का प्रसिद्ध जुमा मस्जिद (फोटो: केरल पर्यटन विभाग)
पोन्नानी का प्रसिद्ध जुमा मस्जिद (फोटो: केरल पर्यटन विभाग)

Advertisement

यह केरल का दूसरा लोकसभा क्षेत्र है जहां इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) जीतती रही है और यह सीट भी आईयूएमएल का मजबूत गढ़ है. पोन्नानी मुस्लिम व्यापार का प्रमुख केंद्र रहा है, इसे मालाबार का मक्का भी कहते हैं. यह अरब सागर के तट पर स्थित एक बेहद खूबसूरत इलाका है.

करीब 47 साल से आईयूएमएल का कब्जा

इस संसदीय क्षेत्र में सात विधानसभा क्षेत्र आते हैं-तिरुरंगादी, तनुर, तिरुर, पोन्नानी, तवानुर, कोटक्कल और त्रिथला. साल 1952 में हुए पहले आम चुनाव में यहां से किसान मजदूर पार्टी के कैंडिडेट के. केलप्पन जीते थे. इसके बाद 1962 और 1967 के चुनाव में यहां से क्रमशः सीपीआई और सीपीएम के कैंडिडेट विजयी हुए. लेकिन 1971 में एक बार जब इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग यानी आईयूएमएल के जी.एम. बनातवाला जीते तो यह सिलसिला आज तक नहीं रुका है. आईयूएमएल का कैंडिडेट इस सीट पर अब तक 11 बार जीत चुका है.

Advertisement

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में आईयूएमएल कैंडिडेट ईटी मोहम्मद बशीर इस सीट से 25,410 वोटों से जीते थे. बशीर को कुल 3,78,503 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर रहे निर्दलीय उम्मीदवार वी अब्दुर्रहमान को 3,53,093 वोट मिले थे. बशीर यूडीएफ की तरफ से और अब्दुल रहमान एलडीएफ की तरफ से कैंडिडेट थे. बीजेपी कैंडिडेट के. नारायणन को 75,212 वोट मिले. सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इंडिया (एसडीपीआई) कैंडिडेट वीटी इकरामुल हक को 26,640, आम आदमी पार्टी के पीवी शायलाॅक को 9,504 वोट और बहुजन समाज पार्टी के टी. अयप्पन को 2,153 वोट मिले थे. नोटा (छव्ज्।) बटन 7,494 लोगों ने दबाया. साल 2014 के चुनाव तक पोन्नानी लोकसभा क्षेत्र में कुल 11,80,789 मतदाता थे, जिसमें से 5,74,106 पुरुष और 6,06,683 महिला मतदाता थे.

मुस्लिम आबादी करीब 70 फीसदी

पोन्नानी मलप्पुरम जिले का एक तटवर्ती इलाका है. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक इस जिले की जनसंख्या 41,12,920 है जिसमें से 19,60,328 पुरुष और 21,52,592 महिलाएं हैं. इस जिले का सेक्स रेश्यो प्रति 1000 पुरुषों के मुकाबले 1098 स्त्रियों का है. जिले में 70.24 फीसदी आबादी मुसलमानों की है और हिंदुओं की जनसंख्या 27.6 फीसदी है. जिले की साक्षरता दर 93.57 फीसदी है. जिले के लोगों की आमदनी का मुख्य स्रोत खेती ही है.

Advertisement

सीपीएम से मिल रही चुनौती

पोन्नानी तथा मलप्पुरम आईयूएमएल के मजबूत गढ़ माने जाते हैं. ये दोनों सीटें फिलहाल आईयूएमएल के पास ही हैं. लेकिन पिछले चुनाव में पोन्नानी में आईएमयूएल कैंडिडेट बशीर की जीत का मार्जिन काफी कम हो गया. इसे देखते हुए इस बार पार्टी ने कमर कस लिया है और काफी पहले से चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में ईटी. मोहम्मद बशीर करीब 80 हजार वोटों से जीते थे, लेकिन 2014 में यह मार्जिन घटकर करीब 25 हजार वोटों का ही रह गया. असल में माकपा ने एक मुस्लिम कैंडिडेट और प्रसिद्ध कारोबारी पीवी अब्दुर्रहमान को उतारकर आईयूएमएल को तगड़ी टक्कर दी.

सांसद का प्रदर्शन

72 साल के ईटी मोहम्मद बशीर दूसरी बार सांसद हैं. संसद में उनका प्रदर्शन सामान्य ही कहा जाएगा. उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे और एक बेटी है. हाईस्कूल तक पढ़े बशीर एक सामाजिक कार्यकर्ता रहे हैं. संसद में उनकी उपस्थिति 81 फीसदी रही है. उन्होंने 316 सवाल पूछे हैं और 89 बार बहसों और अन्य विधायी कार्यों में हिस्सा लिया है. उन्होंने 4 बार प्राइवेट मेंबर बिल पेश किए हैं. मौजूदा सांसद को पिछले पांच साल के दौरान सांसद निधि के तहत ब्याज सहित 17.98 करोड़ रुपये मिले. इसमें से वह 13.78 करोड़ रुपये खर्च कर पाए.

Advertisement
Advertisement