नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट उत्तराखंड के दो जिलों नैनीताल और उधमसिंह नगर को मिलाकर बना है. इस सीट में पूरा उधमसिंह नगर के अलावा नैनीताल का कुछ हिस्सा आता है. राजनीतिक मांग और प्रशासन की सुगमता की दृष्टि से 1995 में नैनीताल के तराई वाले हिस्से को अलगकर उधम सिंह जिला बनाया गया था. इस इलाके में गोविंद बल्लभ एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी मौजूद है. इसके अलावा पंतनगर का हवाई अड्डा कुमाऊं क्षेत्र का सबसे अहम एयरपोर्ट है.
उधमसिंह नगर जिले का शहीद उधम सिंह के नाम पर रखा गया है, बता दें कि उधम सिंह भारत माता के वो सपूत थे जिन्होंने लंदन जाकर जालियावाला बाग हत्याकांड का बदला लिया था. उधम सिंह ने लंदन में जाकर अमृतसर में निर्दोष लोगों पर गोलियां चलाने वाले जनरल डायर की हत्या की थी.
संघ की पाठशाला में राजनीति का ककहरा सीखने वाले भगत सिंह कोश्यारी नैनीताल उधमसिंहनगर सीट से मौजूदा सासंद हैं. 1942 में पैदा हुए भगत सिंह कोश्यारी 76 साल पूरे कर चुके हैं. यानी की बीजेपी के पैमाने पर ये रिटायरमेंट का उम्र है, देखना होगा पार्टी उन्हें अगले लोकसभा चुनाव के लिए टिकट देती है या नहीं. राजनीतिक पंडित राज्य के मौजूदा सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोश्यारी का राजनीतिक शिष्य मानते हैं.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा सीट का गठन 2008 में हुए परिसीमन के बाद हुआ. 1952 से 2008 तक इस सीट का वजूद नहीं था. 2009 में पहली बार जब इस सीट के लिए चुनाव हुए तो कांग्रेस के करण चंद सिंह बाबा ने जीत हासिल की थी.
सामाजिक ताना-बाना
नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट उत्तराखंड के दो जिलों नैनीताल और उधमसिंह नगर में फैला है. इस लोकसभा सीट के तहत विधानसभा की 14 सीटें आती हैं. नैनीताल जिले में भीमताल, हल्द्वानी, कालाढूंगी, लालकुआं, नैनीताल, सीटें हैं. जबकि उधमसिंह नगर जिले में बाजपुर, गदरपुर, जशपुर, काशीपुर, खटीमा, किच्छा, नानकमत्ता, रुद्रपुर और सितारगंज सीट आती हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में भीमताल सीट पर निर्दलीय राम सिंह कैड़ा ने जीत हासिल की है. हल्द्वानी और जशपुर सीट पर कांग्रेस की इंदिरा हृदयेश चुनाव जीती हैं. बाकी सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर 2014 के लोकसभा चुनाव में 16 लाख 10 हजार 810 मतदाता थे. इसमें से पुरुष मतदाता 8 लाख 57 हजार 781 जबकि महिला वोटरों की संख्या 7 लाख 53 हजार 29 थी. 2014 में यहां मतदान का प्रतिशत 68.38 था. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां मतदाताओं की संख्या बढ़कर 17 लाख 31 हजार 766 हो गई है.
2014 की जनगणना के मुताबिक यहां की जनसंख्या 24 लाख 49 हजार 769 है. यहां की ग्रामीण आबादी 63.11 प्रतिशत है जबकि शहरी जनसंख्या का आंकड़ा 36.89 प्रतिशत है. यहां पर अनुसूचित जाति के लोगों का हिस्सा 16.08 प्रतिशत है, जबकि अनुसूचित जनजाति की आबादी 5.17 फीसदी है.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने 2 लाख 84 हजार 717 वोटों से जीत हासिल की. इस चुनाव में भगत सिंह कोश्यारी को 6 लाख 36 हजार 769 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के करण चंद सिंह बाबा को 3 लाख 52 हजार 52 वोट मिले थे. यहां तीसरे नंबर पर रहे थे बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार लायक अहमद. उन्हें 59 हजार 245 वोट मिले थे.
सांसद का रिपोर्ट कार्ड
साल 2000 में जब उत्तराखंड अलग राज्य बना तो नित्यानंद स्वामी राज्य के पहले सीएम बने, लेकिन विरोधियों ने मुद्दा उछाला कि वे पहाड़ के नहीं हैं. इस दबाव में झुकते हुए बीजेपी ने भगत सिंह कोश्यारी को राज्य का सीएम बनाया. कोश्यारी के साथ बाहरी होने का ठप्पा नहीं था. लेकिन उनके सामने लोगों का विश्वास जीतने की चुनौती थी. हालांकि कोश्यारी को बतौर सीएम 2001 से 2002 के बीच काम करने के लिए मात्र 4 महीने का वक्त मिला और चुनाव आ गया. कोश्यारी ने कोशिश तो की, लेकिन बीजेपी की चुनाव हार गई. अगली पारी में 2002 से 2007 तक वह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे. 2007 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जब सरकार बनाई तो कोश्यारी सीएम की कुर्सी तक पहुंचते-पहुंचते रह गए. उस दौरान केंद्रीय नेतृत्व ने सत्ता की कमान बीसी खंडूरी को सौंप दी. कहा जाता है कि इसके बाद कोश्यारी असंतुष्टों की श्रेणी में ही रहे. हालांकि कोश्यिारी 2008 से 2014 के बीच राज्यसभा के सदस्य रहे.
खुद को पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता कहने वाले भगत सिंह कोश्यारी अविवाहित हैं. उत्तराखंड की राजनीति में कोश्यारी काफी मिलनसार किस्म के माने जाते हैं. राजनीति से पहले शिक्षण कार्य में सक्रिय रहने वाले कोश्यारी एक ऐसे नेता हैं जिन्होंने विधान सभा, विधान परिषद, संसद के उच्च सदन राज्य सभा और निचले सदन लोकसभा में रहे.
अगर संसद में प्रदर्शन की बात करें तो भगत सिंह कोश्यारी की हाजिरी लगभग 90 प्रतिशत रही. सांसदों के कामकाज पर रिपोर्ट तैयार करने वाली वेबसाइट parliamentarybusiness.com के मुताबिक लोकसभा की कुल 316 बैठकों में से भगत सिंह कोश्यारी 282 बैठकों में मौजूद रहे. पिछले पांच सालों में सदन में उन्होंने कुल 10 सवाल पूछे और संसद की 10 डिबेट्स में भाग लिया. सदन में भगत सिंह कोश्यारी द्वारा कोई बिल नहीं लाया गया है. सांसद निधि का पैसा विकास कार्यों में खर्च करने में सांसद कोश्यारी का रिकॉर्ड ठीक-ठाक रहा है. सांसदों को विकास कार्यों के लिए मिलने वाले 25 करोड़ रुपये में से उन्होंने 15.97 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. ट्विटर पर @BSKoshyari के नाम से भगत सिंह कोश्यारी का वैरीफाइड अकाउंट है.