श्रीपेरूम्बुदूर (Sriperumbudur) लोकसभा क्षेत्र तमिलनाडु के सबसे बड़े संसदीय क्षेत्रों में से एक है. इस सीट पर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) का दबदबा रहा है. इस सीट पर पहली बार हुए चुनाव में डीएमके नेता पी. शिवशंकरण ने जीत हासिल की और वो लगातार दो बार सांसद बने. लेकिन मौजूदा वक्त में राज्य में बदलती सियासत के बीच इस साल के लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके और डीएमके दोनों के लिए ही कड़ी चुनौती है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
1967 में अस्तित्व में आने के बाद श्रीपेरूम्बुदूर सीट पर 12 लोकसभा चुनाव हुए हैं. जिनमें 6 बार द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) और 3 बार ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने जीत हासिल की तो वहीं 3 बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) को सफलता मिली है. बता दें कि 1984, 1989 और 1991 में कांग्रेस ने डीएमके और एआईएडीएमके को हराते हुए सीट पर लगातार तीसरी बार कब्जा किया तो वहीं 1999, 2004 और 2009 में यानी लगातार तीन बार इस सीट पर डीएमके का कब्जा रहा. हालांकि पिछले चुनाव (2014) में एआईएडीएमके ने जीत दर्ज की और के.एन. रामचंद्रन (Ramachandran) यहां से सांसद हैं.
सामाजिक ताना-बाना
श्रीपेरूम्बुदूर लोकसभा सीट राज्य की सबसे बड़ी संसदीय सीटों में से एक है, यह कांचीपुरम जिले के अंतर्गत आती है, पहले इसे बूंदीपुरी के रूप में जाना जाता था. बता दें कि श्रीपेरूम्बुदूर संसदीय क्षेत्र में राजीव गांधी स्मारक बना है, यह वो जगह है जहां पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई 1991 को हत्या कर दी गई थी. इस जगह पर तमिलनाडु सरकार ने राजीव गांधी स्मारक बनवाया और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने इसे राष्ट्र को समर्पित किया था. 2011 की जनगणना के मुताबिक श्रीपेरूम्बुदूर संसदीय क्षेत्र की कुल जनसंख्या 23,87,412 है. जिसमें से 10.4 फीसदी लोग ग्रामीण इलाके में रहते हैं, जबकि 89.6 फीसदी शहरी आबादी है. इनमें 16.69 फीसदी अनुसूचित जाति (SC) और 0.53 फीसदी अनुसूचित जनजाति (ST) के लोग शामिल हैं.
श्रीपेरूम्बुदूर के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटें
श्रीपेरूम्बुदूर संसदीय क्षेत्र में 6 विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें मदुरावोयाल (Maduravoyal), अंबात्तुर (Ambattur), अलान्दुर (Alandur), श्रीपेरूम्बुदूर (Sriperumbudur), पल्लवराम (Pallavaram) और तांबरम (Tambaram) शामिल हैं.
श्रीपेरूम्बुदूर लोकसभा सीट का 2014 का जनादेश
श्रीपेरूम्बुदूर संसदीय क्षेत्र में कुल 19,46,503 मतदाता हैं, जिसमें 9,82,862 पुरुष और 9,63,641 महिलाएं शामिल हैं. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में 12,86,647 मतदाताओं ने वोट डाला था यानी कुल 66.10 फीसदी वोटिंग हुई थी. जिसमें एआईएडीएमके उम्मीदवार रामचंद्रन ने 1,02,646 वोटों की बढ़त के साथ जीत दर्ज की थी. उन्हें 5,45,820 वोट मिले थे जबकि उनके प्रतिद्वंदी और डीएमके नेता एस. जगतरक्षकन को 4,43,174 वोट मिले थे.
2014 चुनाव का समीकरण
2014 लोकसभा चुनाव में जयललिता के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) पार्टी ने 39 में से 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) का खाता भी नहीं खुला था.
AIADMK - 37 - 44.9 फीसदी
BJP 01 - 5.5 फीसदी
PMK 01 - 4.5 फीसदी
DMK 00 - 23.9 फीसदी
Total 39
2014 लोकसभा चुनाव के बाद राज्य की सियासत काफी बदल गई है. दरअसल, द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि और एआईएडीएमके प्रमुख जयललिता दोनों के निधन के बाद पार्टी में अंदरूनी अनबन चलती रही है, वहीं राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मजबूत नहीं है.
सांसद का प्रदर्शन और रिपोर्ट कार्ड
सांसद के. एन. रामचंद्रन की सदन में अच्छी उपस्थिति रही है, वो 321 में से 231 दिन सदन में उपस्थित रहे यानी उन्होंने 71.96 फीसदी उपस्थिति दर्ज कराई. वहीं सासंद रामचंद्रन ने 31,543 डिबेट्स में से कुल 27 बहसों में हिस्सा लिया है और सदन में कुल 458 सवाल पूछे हैं, जबकि अधिकतम 1565 सवाल पूछे जा सकते थे. वहीं सांसद निधि के खर्च की बात करें तो केंद्र द्वारा प्राप्त राशि में से सांसद रामचंद्रन ने संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों में 24.64 करोड़ रुपये खर्च कर दिए यानी उन्होंने 89.60 फीसदी रकम खर्च कर दी.