scorecardresearch
 

ममता के बाद केजरीवाल बोले-केंद्र में मोदी मंजूर नहीं, दिल्ली की शर्त पर देंगे समर्थन

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव बाद गठबंधन के सवाल पर कहा कि हम केंद्र में मोदी और अमित शाह के अलावा जो भी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा करेगा, उसे समर्थन देंगे.

Advertisement
X
जनसभा के दौरान अरविंद केजरीवाल (PTI)
जनसभा के दौरान अरविंद केजरीवाल (PTI)

Advertisement

लोकसभा चुनाव अंतिम दौर में पहुंच गया है. सिर्फ दो चरणों के मतदान बचे हुए हैं. अगर किसी दल को बहुमत नहीं मिला तो गठबंधन की सरकार बनाने को लेकर चर्चा तेज हो गई है. साथ ही यह भी चर्चा चल पड़ी है कि कौन किस खेमे को समर्थन देगा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र में गैर बीजेपी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है.

'केंद्र में मोदी-शाह नहीं चाहिए'

 केजरीवाल ने चुनाव बाद गठबंधन के सवाल पर शुक्रवार को कहा, 'हम केंद्र में मोदी और अमित शाह के अलावा जो भी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा करेगा, उसे समर्थन देंगे.' केजरीवाल पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे बांटे जाने के मुद्दे पर भी बोले.

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि आतिशी पढ़ी-लिखी और सुसंस्कृत महिला हैं. शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने शानदार काम किया है, जिसकी दुनिया भर में चर्चा हो रही है. मुझे समझ में नहीं आ रहा कि बीजेपी एक महिला की उपलब्धि को क्यों  पचा नहीं पा रही है.

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की यही मानसिकता है. आतिशी के खिलाफ बांटे गए पर्चे में बीजेपी नेताओं की मानसिकता झलकती है. यह भी कमाल की बात है कि उन्होंने हमें बदनाम करने के बाद अब मानहानि का केस दायर किया है.

पर्चे बांटे जाने पर रो पड़ी थीं आतिशी

आम आदमी पार्टी (AAP) की पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार आतिशी गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अपने प्रतिद्वंद्वी गौतम गंभीर पर अपने खिलाफ अपमानजनक पर्चे बंटवाए जाने का आरोप लगाते हुए रो पड़ी थीं. आतिशी ने कहा था, "मीडिया से बात करते हुए मैं बहुत दुखी महसूस कर रही हूं. मुझे दुख है कि देश में राजनीति इतनी गिर गई है."

उन्होंने संसदीय क्षेत्र में समाचार पत्रों के साथ पर्चे बांटने पर कहा, "गंभीर ने जब राजनीति में प्रवेश किया था तो मैंने उनसे कहा था कि राजनीति में अच्छे लोग बहुत महत्वपूर्ण हैं. लेकिन उन्होंने और उनकी पार्टी ने दिखा दिया है कि वे कितना नीचे गिर सकते हैं." दिल्ली में शिक्षा तंत्र को दोबारा आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली आतिशी ने कहा, "मैं राजनीति में पैसे या प्रसिद्धि के लिए नहीं हूं."

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement