scorecardresearch
 

22 राज्यों में एक बार में होगी वोटिंग, UP-बिहार-बंगाल में सात चरण में चुनाव

लोकसभा चुनाव 2019 का औपचारिक ऐलान हो गया है. इस बार देश में सात चरणों में चुनाव होगें. हालांकि देश के 22 राज्यों में  एक चरण में मतदान होंगे. जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में सात चरण में चुनाव होंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 का औपचारिक ऐलान हो गया है. इस बार देश में सात चरणों में चुनाव होंगे. हालांकि देश के 22 राज्यों में  एक चरण में मतदान होंगे. जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में सात चरण में चुनाव होंगे. वहीं, जम्मू-कश्मीर में कुल छह लोकसभा सीटों के लिए पांच चरण में वोट डाले जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान करते हुए सात चरणों मतदान कराए जाने की घोषणा की.

देश के 22 राज्यों में एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. इनमें आंध्र प्रदेश, अरुणांचल, गोवा, गुजरात, हरियाणा, केरल, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड, अंडमान निकोबर, दादानगर हवेली, दमनद्वीप, लक्ष्यद्वीप, दिल्ली, पुंडुचेरी और चंडीगढ़ के तहत आने वाली सभी लोकसभा सीटों पर एक चरण में वोट डाले जाएंगे.

Advertisement

देश के तीन राज्य हैं जहां सातों चरणों में वोट डाले जाएंगे. इनमें बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल राज्यों की लोकसभा सीटें शामिल हैं. इन तीनों राज्यों में कुल 162 लोकसभा सीटें आती हैं. उत्तर प्रदेश में 80, बिहार में 40 और पश्चिम बंगाल में 42 सीटें शामिल है.

देश के तीन चार राज्यों में चार चरणों में वोट डाले जाएंगे. इनमें कर्नाटक, मणिपुर, राजस्थान, और त्रिपुरा राज्य की लोकसभा सीटें शामिल है, जबकि असम और छत्तीसगढ़ राज्य की लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग होगी.

झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा राज्य के तहत आने वाली लोकसभा सीटों पर चार में वोट डाले जाएंगे. जबकि जम्मू-कश्मीर की 6 लोकसभा सीटों के लिए पांच चरण में वोट डाले जाएंगे.

Advertisement
Advertisement