scorecardresearch
 

प्रियंका का मोदी-योगी पर हमला, चाची मेनका के सवाल को टाल गईं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को अमेठी पहुंचीं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बीजेपी नेताओं पर हमला बोला, लेकिन मोदी सरकार की मंत्री मेनका गांधी पर सवाल को टाल गईं. उनसे मेनका गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रियंका का यूपी में कोई असर नहीं होगा.

Advertisement
X
Priyanka Gandhi (Courtesy- PTI)
Priyanka Gandhi (Courtesy- PTI)

Advertisement

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लोकसभा चुनाव में पार्टी को जिताने के लिए ताबड़तोड़ दौरे कर रही हैं और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर करारा हमला बोल रही हैं. हालांकि इस दौरान वो अपने परिवार पर हमला करने से बचती नजर आ रही हैं. बुधवार को जब प्रियंका गांधी से मेनका गांधी को लेकर सवाल किया गया, तो वो बेहद चालाकी से टाल गईं. मेनका गांधी भारतीय जनता पार्टी की नेता हैं और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं. वो प्रियंका गांधी की चाची लगती हैं.

दरअसल, पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को अमेठी पहुंचीं और पार्टी के कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इस दौरान प्रियंका गांधी मीडिया से भी रूबरू हुईं और कई सवालों के जवाब दिए. पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली समेत भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला, लेकिन मेनका गांधी के सवाल को बेहद चालाकी से टाल गईं.

Advertisement

जब प्रियंका गांधी से मेनका गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रियंका के यूपी में आने से कोई असर नहीं होगा, क्योंकि कांग्रेस के पैर जमीन पर नहीं हैं. उनको पता ही नहीं है कि जमीन पर क्या हो रहा है, तो प्रियंका ने गांधी वाड्रा इस सवाल को बेहद चालाकी से टाल गईं. उन्होंने कहा कि अगर मेनका गांधी ऐसा कुछ कह रही हैं, तो ये उनका नजरिया है.

वहीं, जब प्रियंका से योगी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने फौरन पलटवार किया. उनसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर प्रतिक्रिया देने को कहा गया, जिसमें योगी ने कहा था कि प्रियंका गांधी को सिर्फ चुनाव में मंदिरों की याद आती है, तो इस पर प्रियंका गांधी ने तपाक से पलटवार किया. उन्होंने कहा, 'सीएम योगी को क्या पता कि मैं मंदिर जाती हूं या नहीं जाती हूं. या फिर मैं सिर्फ चुनाव के दौरान मंदिर जाती हूं या नहीं? उनको मेरे बारे में क्या पता?'

इस दौरान जब प्रियंका गांधी वाड्रा से पूछा गया कि क्या वो इस बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, तो उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी चाहेगी, तो वो चुनाव जरूर लड़ेंगी, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई योजना नहीं बनाई है. अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की जीत नहीं होगी, बल्कि देश की जीत होगी.

Advertisement

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि अबकी बार राहुल गांधी न सिर्फ सांसद बनेंगे, बल्कि देश के प्रधानमंत्री भी बनेंगे. अगर 1977 और 1998 को छोड़ दिया जाए, तो अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा रहा है. फिलहाल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस सीट से सांसद हैं.

Advertisement
Advertisement