scorecardresearch
 

चंद्रबाबू नायडू: 28 साल में MLA, ससुर को सत्ता से बेदखल कर बने CM

चंद्रबाबू नायडू देश की राजनीति का एक ऐसा चेहरा हैं जिसको आंध्र प्रदेश के विकास का नायक माना जाता है. एक मध्यवर्गीय परिवार में जन्मे चंद्रबाबू नायडू 1995 में पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने. 

Advertisement
X
चंद्रबाबू नायडू: ससुर से छिनी थी सत्ता (फाइल फोटो)
चंद्रबाबू नायडू: ससुर से छिनी थी सत्ता (फाइल फोटो)

Advertisement

चंद्रबाबू नायडू देश की राजनीति का एक ऐसा चेहरा है जिसको आंध्र प्रदेश के विकास कानायक माना जाता है. किसान परिवार में जन्मे चंद्रबाबू नायडू 1995 में पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने. नायडू आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद के भी पहले मुख्यमंत्री हैं. वे साल 2014 से इस पद पर हैं. इससे पहले 1995 से 2004 तक अविभाजित आंध्र प्रदेश के भी वे सीएम रह चुके हैं.

2014 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने 175 में 102 सीटों पर जीत हासिल की. नायडू का जन्म 20 अप्रैल 1950 को चित्तूर जिले में एक किसान परिवार में हुआ. वे अपने माता-पिता के सबसे बड़े बेटे हैं. नायडू की 2 बहन और 1 भाई है.

28 साल की उम्र में जीता पहला चुनाव

चंद्रबाबू नायडू की शुरुआती स्कूली शिक्षा चंद्रागिरी और सेशापुरम में हुई. इसके बाद उन्होंने तिरुपति के एसवीआर्ट्स कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया. कॉलेज के दिनों से वे सामाजिक और राजनीति से जुड़े कामों में दिलचस्पी रखते थे.

Advertisement

अपने बेहतरीन नेतृत्व क्षमता और राजनीति में रुचि के कारण वे बहुत जल्द लोकल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बन गए. साल 1978 में उन्होंने चित्तूर सीट से विधानसभा का पहला चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

28 साल की उम्र में वे केवल विधायक ही नहीं बने बल्कि कैबिनेट में सबसे युवा मंत्री भी बने. आंध्र के इस उभरते सितारे को तकनीकी एजुकेशन और सिनेमोटोग्राफी  पोर्टफोलियो मिला.

1980 में एनटीआर के दामाद बने

चंद्रबाबू नायडू के राजनीतिक जीवन को उड़ान साल 1980 के बाद मिली. 1980 में उन्होंने तेलुगू फिल्म स्टार और राज्य के पूर्व सीएम एनटी रामाराव की बेटी भुवनेश्वरी के साथ वैवाहिक बंधन में बंधे. चंद्रबाबू नायडू और भुवनेश्वरी का एक बेटा है. नायडू के बेटे नारा लोकेश राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. वह पार्टी के महासचिव भी हैं. 1982 में एनटी रामाराव ने तेलुगू देशम पार्टी का गठन किया. चंद्रबाबू नायडू 1983 में इस पार्टी से जुड़ गए. 1983 में आंध्र प्रदेश में उन्होंने गैर कांग्रेसी टीडीपी सरकार बनाई थी. रामाराव 1983 से 1995 तक तीन कार्यकाल में सात साल तक सीएम रहे.

नाटकीय ढंग से बने सीएम

टीडीपी में नायडू की प्रगति हुई और इसके पीछे सबसे महत्वपूर्ण कारण उनका एनटीआर का दामाद होना रहा. 1995 को वे बड़े ही नाटकीय ढंग से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. 1995 में नायडू ने अपने ससुर को सीएम पद से हटा दिया और खुद सीएम बन गए. नायडू ने तब आरोप लगाया था कि एनटीआर की जगह उनकी दूसरी पत्नी लक्ष्मी पार्वती शासन चला रही हैं. उन्होंने पार्टी के अंदर सास-ससुर के खिलाफ एक अलग गुट बना लिया और उन्हें पार्टी अध्यक्ष पद से हटा दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री पद से एनटीआर को इस्तीफा देना पड़ा. नायडू 1 सितंबर 1995 को पहली बार राज्य के सीएम बने.

Advertisement

सीएम के तौर पर बनाई एक अलग पहचान

1995 में सीएम रहते नायडू ने अपनी पहचान एक टेक सेवी मिनिस्टर के रूप में बनाई. वे राज्य के लिए विजन 2020 के साथ आए. विजिन डॉक्यूमेंट के मुताबिक 2020 तक आंध्र प्रदेश को बदलाव के राह पर लाना था. खासतौर से आईटी का इसमें अहम रोल होगा.

इनमें से उनकी कई योजनाएं बतौर 8 साल सीएम रहते हुई. इसका नतीजा ये हुआ कि हैदराबाद में कई आईटी कंपनियां स्थापित हुईं, जिसको साइबराबाद के नाम से भी जाना जाता है.

1999 के चुनाव में नायडू के नेतृत्व में टीडीपी ने 185 सीटों पर कब्जा किया. हालांकि इसके अगले चुनाव 2004 में उनकी पार्टी को बड़ा झटका लगा और सिर्फ 49 सीटों पर जीत मिली.

इस हार की जिम्मेदारी नायडू ने खुद ली.  2009 के विधानसभा चुनाव में टीडीपी ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया. हालांकि कांग्रेस एक बार फिर सत्ता पर काबिज हुई. हालांकि 2014 के चुनाव में टीडीपी ने वापसी की और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई.

नायडू के नाम ये रिकॉर्ड

- सबसे लंबे समय तक राज्य के सीएम रहे. वह 1995 से 2004 तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे.

- टाइम मैगजीन की वोटिंग में वे साउथ एशियन ऑफ द ईयर चुने गए.

Advertisement

एक नजर नायडू के राजनीतिक सफर पर

- 20 अप्रैल 1950 को जन्म

-1978 में विधानसभा के चुनाव में जीत हासिल किए और कांग्रेस की सरकार में मंत्री बने

-1983 के चुनाव में टीडीपी के उम्मीदवार के हाथों हार का सामना करना पड़ा

-1983 में टीडीपी में शामिल हुए

- विधानसभा में 1989 से 1994 तक विपक्ष के नेता रहे

-1995 में पहली बार राज्य के सीएम बने

-1999 में वे दूसरी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चुने गए

- 2014 में उनके नेतृत्व में टीडीपी ने  विधानसभा चुनाव में 175 में से 102 सीट पर जीत हासिल की.

-2014 से अब तक राज्य के मुख्यमंत्री

चंद्रबाबू नायडू का ट्विटर हैंडल- @ncbn

चंद्रबाबू नायडू का फेसबुक पेज- Nara Chandrababu Naidu

Advertisement
Advertisement