वाई एस जगनमोहन रेड्डी की गिनती आंध्र प्रदेश के बड़े नेताओं में होती है. इनको जगन रेड्डी भी कहते हैं. रेड्डी वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के बेटे जगन रेड्डी विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं. जगन रेड्डी की पहचान एक नेता के अलावा के एक सफल बिजनेसमैन के तौर पर भी रही है.
इनका जन्म 21 दिसंबर 1972 को आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में हुआ. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा हैदराबाद पब्लिक स्कूल से की. निजाम कॉलेज से उन्होंने स्नातक किया. उनके पास बी.कॉम और एमबीए की भी डिग्री है. जगन रेड्डी साल 1996 में वैवाहिक बंधन में बंधे. उनकी दो बेटियां हैं.
राजनीति में कदम रखने से पहले जगन रेड्डी ने 1999-2000 में बिजनेस करियर की शुरुआत की. कर्नाटक के पास संदूर में उन्होंने पॉवर कंपनी स्थापित कर अपने बिजनेस की नींव रखी. इसके बाद उन्होंने इस कंपनी को पूर्वोत्तर के राज्यों में भी बढ़ाया.
उनका बिजनेस लगातार बढ़ता गया. 2004 में पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी के सीएम बनने के बाद जगन रेड्डी के करियर को उड़ान मिली. उनका बिजनेस खनन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट निर्माण और मीडिया तक में फैल गया. वे तेलुगू अखबार साक्षी और चैनल साक्षी टीवी के फाउंडर भी हैं.
जगन की राजनीतिक मंशा तब मालूम पड़ी जब 2004 में उन्होंने कडप्पा से सांसद बनने की इच्छा जताई. हालांकि कांग्रेस इसके लिए राजी नहीं हुई और 2009 तक उनको इंतजार करना पड़ा. 2009 में आखिरकार कडप्पा से चुनाव लड़कर जीत हासिल करते हुए वे संसद पहुंचे.
2009 में हुई पिता की मौत
2009 में जगन के सिर से पिता का साया उठ गया. एक हेलिकॉप्टर क्रैश में उनके पिता की मौत हो गई. पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का काम अब जगन रेड्डी के कंधों पर था. वाईएस राजशेखर रेड्डी के निधन के बाद आंध्र प्रदेश में सीएम की कुर्सी खाली हो गई.
बताया जाता है कि इस खाली कुर्सी को उनके बेटे जगन रेड्डी भरना चाहते थे. लेकिन कांग्रेस ने उनकी ख्वाहिश को पूरा नहीं होने दिया. जगन इससे नाराज हो गए. कांग्रेस ने राजशेखर सरकार में वित्तमंत्री रहे के रोसैया को मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया.
रोसैया के पद पर रहते हुए वे उनकी जगह मुख्यमंत्री बनने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे थे. उन्होंने सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी. इस दौरान ये तय हो गया कांग्रेस किसी भी हाल में जगन को सीएम नहीं बनाएगी.
जगन को भी ये बात समझ आ रही थी. वे यह भी जान रहे थे कि लोगों के बीच उनके प्रति एक सहानुभूति की लहर है. आंध्र प्रदेश में राजशेखर रेड्डी की लोकप्रियता का आलम यह था कि उनकी मौत के बाद उनके कई समर्थकों ने आत्महत्या की थी या सदमे से उनकी मौत हो गई थी.
अब जगन इसके बहाने लोगों तक अपनी पहुंचे और बढ़ाने में जुट गए. वे 2010 में ओडारपु यात्रा के लिए निकल लिए. इस यात्रा के जरिए उनको पिता की मौत की खबर से आत्महत्या और बीमार पड़े लोगों के परिवारों से मिलना था.
कांग्रेस ने उनकी इस यात्रा का विरोध किया. लेकिन जगन अड़े रहे. इस दौरान राज्य में जगन का ग्राफ बढ़ता गया. ये पूरा घटनाक्रम जगन का कांग्रेस के प्रति बगावत का ऐलान था. ऐसे में जगन का कांग्रेस के प्रति गुस्सा सार्वजनिक हो चुका था. यह फैसला होना बाकी था कि कांग्रेस उन्हें निष्कासित करती है या वे खुद पार्टी से इस्तीफा देते हैं.
जगन को कई विधायकों का समर्थन भी हासिल था. रोसैया हालात को संभालने में नाकाम रहे और उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उनकी जगह कांग्रेस ने किरण कुमार रेड्डी को नया मुख्यमंत्री बनाया.
जगन इस दौरान अपने पिता की लोकप्रियता के सहारे अपने लिए काफी भावनात्मक समर्थन जुटा चुके थे. उन्होंने 29 नवंबर, 2010 को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद मार्च 2011 में जगन ने Yuvajana Sramika Rythu Congress(YSR Congress) के नाम से नई पार्टी बनाने का ऐलान किया.
मई, 2011 में जब कडप्पा लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ तो उन्होंने भारी अंतर के साथ यहां से जीत हासिल की. वहीं उनकी मां वाईएस विजया ने Pulivendula विधासनभा सीट से चुनाव में हासिल की. जगन की पार्टी का ग्राफ राज्य में बढ़ता गया.
साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में YSR Congress ने आंध्र प्रदेश की 175 विधासनभा सीटों पर लड़ते हुए 67 सीटों पर जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही जगन रेड्डी की पार्टी राज्य की एक बड़ी पार्टी के तौर पर जानी जाने लगी.
एक नजर जगन रेड्डी के राजनीतिक सफर पर
2009- कांग्रेस के टिकट पर लड़ते हुए कडप्पा से सांसद बने.
2010- 15वीं लोकसभा से इस्तीफा दिया
2011- एक बार फिर लोकसभा का उपचुनाव जीतकर सांसद बने.
मार्च 2011- वाईएसआर कांग्रेस नाम से नई पार्टी का गठन किया
2014- विधायक चुने गए
16 मई 2014 से वे विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं
संपत्ति को लेकर विवादों में रहे जगन
जैसे जैसे जगन रेड्डी की राजनीतिक शक्ति बढ़ रही थी वैसे वैसे उनके लिए कानूनी मुश्किलें भी बढ़ने लगीं. विपक्ष उनकी संपत्ति को लेकर उनको घेरना शुरू कर दिया. 2011 में कडप्पा से लोकसभा चुनाव लड़ते समय चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक उनके पास 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति थी. विपक्ष सवाल उठाना शुरू कर दिया कि उनके पास इतनी संपत्ति कहां से आई.
कांग्रेस के ही एक मंत्री शंकर राव और तेलुगू देशम पार्टी के दो नेताओं की एक याचिका पर आंध्र प्रदेश उच्य न्यालय ने सीबीआई को जगन रेड्डी की संपत्ति की छानबीन का आदेश दिया.
जगन उस समय देश के सबसे धनी सांसदों में से थे. जगन रेड्डी पर आरोप है कि उनकी कंपनियों में जिन लोगों या कंपनियों ने निवेश किया था, उन्हें इसके बदले राजशेखर सरकार ने कई सहूलियतें उपलब्ध करवाई थीं. इन्हीं मामलों में सीबीआई ने मई, 2012 के दौरान जगन रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया. सितंबर, 2013 में जगन को सीबीआई की विशेष अदालत से जमानत मिल गई.