चीन, तिब्बत, म्यांमार और भूटान की सीमाओं से सटे अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा की 2 सीटें है, जिनमें से अरुणाचल पश्चिम सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के किरन रिजिजू का कब्जा है. हिंदुस्तान के पूर्वोत्तर में भारतीय जनता पार्टी का चेहरा माने जाने वाले किरन रिजिजू केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भी हैं. अरुणाचल प्रदेश अरुण+अचल से मिलकर बना है, जिसका अर्थ होता है उगते सूर्य का पर्वत.
अरुणाचल पश्चिम संसदीय क्षेत्र सियासी और सामरिक दोनों नजरिए से बेहद अहम है. कृषि प्रधान अरुणाचल प्रदेश को कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाता है, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में अरुणाचल पश्चिम सीट पर कांग्रेस को बीजेपी ने कड़ी मात दी थी. इससे पहले साल 2004 में भी किरन रिजिजू ने जीत दर्ज की थी और अपने करीबी अरुणाचल कांग्रेस के प्रत्याशी कमेन रिंगु को हराया था. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में रिजिजू को यहां से हार का मुंह देखना पड़ा था. अब इस बार देखना दिलचस्प होगा कि वो कांग्रेस पर भारी पड़ते हैं या नहीं.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश की पश्चिम लोकसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के किरन रिजिजू ने यहां पर कांग्रेस को दो बार शिकस्त दी है. इस सीट पर अब तक 11 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं, जिसमें से कांग्रेस को 6 बार जीत मिली है. इस सीट से साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के किरन रिजिजू ने जीत दर्ज की थी.
उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रत्याशी तकाम संजोय को 41 हजार 738 वोटों के अंतर से हराया था. इस चुनाव में उनको एक लाख 69 हजार 367 वोट हासिल हुए थे. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 75.60 फीसदी मतदान हुआ था. इससे पहले 2009 के लोकसभा चुनाव में तकाम संजोय ने किरन रिजिजू को हराया था.
किरन रिजिजू यहां से दूसरी बार सांसद चुने गए हैं. इससे पहले साल 2004 के लोकसभा चुनाव में भी किरन रिजिजू ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर यहां से जीत हासिल की थी. इस सीट को कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाता है. वो यहां से सबसे ज्यादा बार यानी 6 बार चुनाव जीत चुकी है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के अलावा यहां पर अरुणाचल कांग्रेस का भी प्रभाव है. साल 1998 के लोकसभा चुनाव में अरुणाचल कांग्रेस ने यहां से जीत दर्ज की थी.
अरुणाचल पश्चिम सीट का सामाजिक तानाबाना
सामाजिक नजरिए से अरुणाचल प्रदेश एशिया का सबसे विविधता वाला क्षेत्र माना जाता है. अरुणाचल पश्चिम संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा तिब्बती और बर्मा मूल के लोग रहते हैं. यहां की 63 फीसदी आबादी 104 प्रकार की जनजातियों की है, जिनमें गालो, निशि, आदि, खम्ति, मोंपा और अपातनी समेत अन्य जनजातियां आती हैं. इसके अलावा 35 फीसदी आबादी प्रवासियों की है, जिसमें बांग्लादेशी शरणार्थी भी शामिल हैं. यहां पर बंगाल असम और नगालैंड समेत अन्य हिस्सों के लोग भी रहते हैं. यहां करीब 30 फीसदी हिंदू, 13 प्रतिशत बौद्ध और 19 फीसदी ईसाई धर्म के अनुयायी हैं. अरुणाचल पश्चिम संसदीय क्षेत्र में अंग्रेजी, असमिया और हिंदी भाषा का चलन है.
साल 1962 से पहले अरुणाचल प्रदेश को नार्थ-ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी (नेफा) के नाम से जाना जाता था, जो असम का एक हिस्सा था. साल 1965 तक इस राज्य का प्रशासन विदेश मंत्रालय देखता था. इसके बाद साल 1972 में अरुणाचल प्रदेश केंद्र शासित राज्य बना और फिर 20 फरवरी 1987 को भारतीय संघ का 24वां राज्य बन गया. 60 सदस्यीय अरुणाचल विधानसभा की 33 सीटें अरुणाचल पश्चिम संसदीय क्षेत्र में आती हैं. अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर भी इसी संसदीय क्षेत्र में है.
साल 2014 के अरुणाचल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 48 सीटों, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 5 और कांग्रेस पार्टी को 5 सीटों पर जीत मिली थी. इसके अलावा दो निर्दलीय विधायक भी जीते थे. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने नेशनल पीपुल्स पार्टी और निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर सूबे में सरकार बना ली. वर्तमान में पेमा खंडू अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. अरुणाचल पश्चिम में कुल मतदाताओं की संख्या चार लाख 46 हजार 640 है, जिसमें से महिला वोटरों की संख्या दो लाख 27 हजार 225 है और पुरुष वोटरों की संख्या दो लाख 19 हजार 415 है.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 3 लाख 37 हजार 671 यानी 75.60 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था. यहां के नागरिकों की आजीविका का मुख्य आधार कृषि है. इस क्षेत्र के लोग चावल, मक्का, बाजरा, गेहूं, जौ, दलहन, गन्ना, अदरक और तिलहन आदि की खेती करते हैं. इसके अलावा यहां सेब, संतरे और अनन्यास जैसे फलों की भी पैदावार की जाती है.
साल 2014 का जनादेश
भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश की पश्चिम संसदीय क्षेत्र से साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के किरन रिजिजू ने 41 हजार 738 वोटों से जीत दर्ज की थी और कांग्रेस के तकाम संजोय को हार का सामना करना पड़ा था. रिजिजू को इस चुनाव में एक लाख 69 हजार 367 वोट मिले थे, जो कुल मतदान का 50.16 प्रतिशत था. जबकि तकाम संजोय को एक लाख 27 हजार 629 वोटों से संतोष करना पड़ा था. इस सीट पर 75.60 प्रतिशत मतदान हुआ था और कुल 3 लाख 37 हजार 71 लोगों ने अपने मतदान का इस्तेमाल किया था.
किरन रिजिजू का पांच साल का रिपोर्ट कार्ड
अरुणाचल पश्चिम संसदीय क्षेत्र से 47 वर्षीय किरन रिजिजू दूसरी बार साल 2014 में सांसद चुने गए. उनको पूर्वोत्तर में भारतीय जनता पार्टी का बड़ा चेहरा माना जाता है. 9 अप्रैल 2004 को किरन रिजिजू की शादी जोराम रीना रिजिजू से हुई थी. उनके दो बेटे और तीन बेटियां हैं.
किरन रिजिजू ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पहले ग्रेजुएशन और फिर एलएलबी की डिग्री हासिल की. वो सांसद के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. उनकी पत्नी ईटानगर के डेरा नतुंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. किरन रिजिजू के पिता रिंचिन खारू अरुणाचल प्रदेश के पहले अस्थायी स्पीकर थे. किरन रिजिजू ने अपने मौजूदा कार्यकाल के दौरान सांसद निधि से अपने संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 19 करोड़ 92 लाख रुपये खर्च किए.
अरुणाचल प्रदेश के हिस्से में चीन का दावा
अरुणाचल प्रदेश की सीमा चीन, भूटान और म्यांमार से मिलती है. इस राज्य को मैकमोहन रेखा चीन से अलग करती है. हालांकि चीन मैकमोहन रेखा को मानने से इनकार करता है और अरुणाचल प्रदेश के एक बहुत बड़े हिस्से में अपना दावा ठोकता है. चीन इसे तिब्बत का हिस्सा बताता है. हालांकि भारत चीन के इस दावे को शुरू से ही खारिज करता चला आ रहा है. यहां पर भारत और चीन के बीच सीमा विवाद काफी पुराना है.