उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीजेपी से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के बीच सीधा मुकाबला है. इस तरह से आजमगढ़ की सियासी लड़ाई दो यादवों के बीच है. ऐसे में अखिलेश जीते या फिर निरहुआ, लेकिन आजमगढ़ का सांसद यादव बिरादरी से होगा. ऐसे में तीन दशक से कायम रिकॉर्ड इस बार भी बरकरार रहेगा.
आजमगढ़ सीट पर यादव और मुस्लिम सबसे प्रभावशाली मतदाता हैं. इसीलिए ज्यादातर इन्हीं दोनों समुदाय से लोग यहां चुने गए हैं. पिछले तीन दशक से इस सीट पर यादव और मुस्लिम का ही कब्जा रहा है. इन दोनों समुदाय के अलावा कोई और नहीं जीत सका है. आखिरी बार 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस से राजपूत समाज के संतोष सिंह जीतने में कामयाब रहे थे.दिलचस्प बात यह है कि आजमगढ़ ऐसी संसदीय सीट है, जिस पर कोई लहर काम नहीं आई, चाहे 90 के दशक में राम मंदिर आंदोलन की लहर हो या 2014 में मोदी लहर. इन दोनों चुनावों में आजमगढ़ के मतदाताओं ने चौंकाने वाले नतीजे दिए हैं. आजमगढ़ सीट पर अब तक कुल 18 बार चुनाव हुए हैं. इनमें केवल तीन बार ही यादव और मुस्लिम के सिवा किसी दूसरे समाज के नेता ने जीत दर्ज की है.
साल 1980 में चुनाव में एक बार फिर आजमगढ़ की सियासत पर यादव समुदाय का दबदबा कायम हुआ और यहां से चंद्रजीत यादव जनता पार्टी से जीतकर सांसद बने. इसके बाद 1984 में संतोष सिंह चुने गए. इसके बाद जितने भी लोकसभा चुनाव हुए हैं, उसमें यादव या फिर मुस्लिम समुदाय से सांसद चुने गए हैं. आजमगढ़ लोकसभा सीट पर साल 1989 से अभी तक यादव और मुस्लिम उम्मीदवार ही आजमगढ़ से जीतकर संसद पहुंचते रहे हैं. 1989 में राम कृष्ण यादव बसपा से यहां जीत का सिलसिला शुरू और 1991 में चंद्रजीत यादव जनता दल से जीते. जबकि यह दौर राम मंदिर आंदोलन का था, इसके बावजूद बीजेपी नहीं जीती.
रमाकांत यादव ने यहां वर्ष 1996 और 1999 में सपा प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की थी. वह वर्ष 2004 में बसपा और 2009 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे. 1998 और 2008 में इस सीट पर हुए उपचुनावों में बसपा के अकबर अहमद डम्पी ने जीत हासिल की थी. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा के तत्कालीन अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत यादव को करीब 63 हजार मतों से हराया था. एक बार फिर यहां की सियासी लड़ाई दो यादवों के बीच है. ऐसे में कोई भी चुने लेकिन पिछले तीन दशक का रिकॉर्ड कायम रहेगा.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर