scorecardresearch
 

बेलगाम लोकसभा सीट पर BJP का कब्जा, कांग्रेस कर पाएगी वापसी?

बेलगाम में अब तक हुए कुल 16 लोकसभा चुनावों में 11 बार कांग्रेस को जीत मिली है, जबिक 4 बार इस सीट पर बीजेपी जीती है. साल 1996 के चुनाव में जनता दल ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी.

Advertisement
X
गुलाबी पगड़ी में MP सुरेश सी अंगड़ी (फोटो- फेसबुक)
गुलाबी पगड़ी में MP सुरेश सी अंगड़ी (फोटो- फेसबुक)

Advertisement

कर्नाटक की बेलगाम लोकसभा सीट राज्य की अहम सीटों में से एक है. राजधानी बेंगलुरु से करीब 500 किलोमीटर दूर बसा यह शहर अपने ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है. यहां कई साम्राज्यों के डेरा रहा है जिनके निशान यहां बनी धरोहरों और इमारतों में साफ देखे जा सकते हैं. इस लोकसभा सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है लेकिन किसी जमाने में यह सीट कांग्रेस का अभेद किला हुआ करती थी.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

बेगलाम लोकसभा सीट पहले बॉम्बे स्टेट और फिर मैसूर स्टेट में आती है, साथ 1977 के बाद यह कर्नाटक राज्य का हिस्सा बनी. यहां अब तक हुए कुल 16 लोकसभा चुनावों में 11 बार कांग्रेस को जीत मिली है, जबिक 4 बार इस सीट पर बीजेपी जीती है. साल 1996 के चुनाव में जनता दल ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. पहली बार 1998 के चुनाव में बीजेपी ने यहां खाता खोला लेकिन एक साल बाद 1999 के चुनाव में फिर से कांग्रेस ने यहां कब्जा कर लिया. हालांकि फिर बीजेपी ने वापसी की और साल 2004 से लगातर बेलगाम लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करती आ रही है. इस सीट से तीनों बार बीजेपी के सुरेश अंगड़ी ही चुनकर लोकसभा पहुंचे हैं.

Advertisement

सामाजिक तानाबाना

बेलगाम लोकसभा सीट के अंतर्गत करीब 22.19 लाख आबादी रहती है. यहां कुल 15.81 लाख मतदाता हैं जिनमें 8.7 लाख पुरुष और 7.7 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. जातिगत समीकरण की बात करें तो इस सीट पर अनुसूचित जाति की आबादी 9.7 फीसदी और अनुसूचित जनजाति की आबादी 7.3 फीसदी है. कुल आबादी का 60 फीसदी ग्रामीण और 40 फीसदी हिस्सा शहरी आबादी में आता है. इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 8 विधानसभा सीटें भी आती हैं.

2014 का जनादेश

पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के सुरेश सी अंगड़ी को जीत मिली थी और उन्होंने कांग्रेस की लक्ष्मी हेब्बालकर को करीब 76 हजार वोटों से हराया था. इस चुनाव में कुल 68 फीसदी मतदान हुआ जिसमें बीजेपी उम्मीदवार को 5.54 लाख और कांग्रेस उम्मीदवार को 44.4 लाख वोट मिले. पिछले लोकसभा चुनाव में 10.78 लाख मतदाताओं ने वोट दिया जिनमें 5.70 पुरुष और 5.08 महिला मतदाता शामिल थे. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (0.8%) जेडीएस (0.5%) बसपा (0.3 %) वोट के साथ क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें पायदान पर रही थीं.

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

बेगलाम से बीजेपी सांसद सुरेश सी अंगड़ी 2004 से लगातार यहां से जीत दर्ज करते आ रहे हैं. हालांकि इससे पहले उनके पास संसदीय अनुभव नहीं था, वह जिला स्तर पर बीजेपी के अध्यक्ष जरूर रहे हैं. 2004 में सांसद बनने के बाद अंगड़ी लोकसभा में उपभोक्ता मामले, रक्षा और वित्त जैसी अहम संसदीय समितियों के सदस्य रहे हैं. 63 वर्षीय अंगड़ी के 2 बेटियां हैं और साल 1986 में उनकी शादी हुई थी. उन्होंने एलएलबी और बी. कॉम की डिग्री हासिल की है और पेशे से कारोबारी हैं.

Advertisement

संसद में अंगड़ी का रिकॉर्ड शानदार रहा है और लोकसभा की कुल 321 बैठकों में से 293 बैठकों में वह मौजूद रहे हैं. मतलब संसद में उनकी उपस्थिति 91 फीसदी रही. इसके अलावा उन्होंने अपने कार्यकाल में 26 सवाल पूछे और 37 चर्चाओं में हिस्सा लिया. अंगड़ी ने अपनी कुल सांसद निधि 25 करोड़ में से 13.56 करोड़ अपने क्षेत्र के विकास के लिए अब तक खर्च कर लिया है.

Advertisement
Advertisement