scorecardresearch
 

कभी सोनिया गांधी ने बेल्लारी से जीता था चुनाव, कांग्रेस के कब्जे में लोकसभा सीट

साल 1999 में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बेल्लारी से चुनाव लड़ा था और 56 हजार वोटों के अंतर से बीजेपी उम्मीदवार सुषमा स्वराज को शिकस्त दी थी. हालांकि सोनिया ने बाद में यह सीट छोड़ दी और उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट का प्रतिनिधित्व किया.

Advertisement
X
सोनिया गांधी के साथ बेटी प्रियंका गांधी (फाइल फोटो- रॉयटर्स)
सोनिया गांधी के साथ बेटी प्रियंका गांधी (फाइल फोटो- रॉयटर्स)

Advertisement

खनिज संपदा से भरपूर बेल्लारी का राजनीतिक इतिहास भी काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. किसी जमाने में सोनिया गांधी यहां से लोकसभा चुनाव जीती थीं और उनका मुकाबला किसी और से नहीं बल्कि मौजूदा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से था. कर्नाटक की बेल्लारी सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर 2014 में बीजेपी का कब्जा था लेकिन 2018 के उपचुनाव में यह सीट फिर से कांग्रेस के खाते में आ गई है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

बेल्लारी लोकसभा सीट वैसे तो कांग्रेस का गढ़ रही है और यहां हुए 18 लोकसभा चुनावों में 15 बार कांग्रेस का परचम लहराया है जबकि बीते डेढ़ दशक में 3 बार बीजेपी को यहां जीत का स्वाद चखने को मिला. यह सीट पहले मद्रास और फिर मैसूर स्टेट में हुआ करती थी लेकिन 1977 के बाद से यह कर्नाटक हिस्सा है. साल 1999 में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यहां से चुनाव लड़ा था और 56 हजार वोटों के अंतर से बीजेपी उम्मीदवार सुषमा स्वराज को शिकस्त दी थी.

Advertisement

हालांकि सोनिया ने बाद में यह सीट छोड़ दी और उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट का प्रतिनिधित्व किया. इसके बाद पहली बार साल 2004 में इस सीट पर बीजेपी का कमल खिला और 2018 तक लगातार यहां से बीजेपी जीतती रही. बीते साल हुए उपचुनाव में कांग्रेस के वीएस उगरप्पा ने बीजेपी के कद्दावर नेता और रेड्डी बंधुओं के करीबी श्रीरामुलु की बहन जे शांता को यहां से शिकस्त दी थी.

सामाजिक तानाबाना

बेल्लारी सीट के अंतर्गत करीब 16 लाख मतदाता हैं जिनमें 8.70 लाख पुरुष और 7.13 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. यहां पर अनुसूचित जाति वर्ग की आबादी कुल का करीब 21.6 फीसदी और अनुसूचित जनजाति आबादी 18.38 फीसदी है. संसदीय क्षेत्र की 62 फीसदी जनसंख्या ग्रामीण और 38.54 फीसदी आबादी शहरी है. इस सीट के अंतर्गत कुल 8 विधानसभा सीटें आती हैं जिनमें से 6 पर कांग्रेस और 2 पर बीजेपी का कब्जा है.  

2014 का जनादेश

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से रेड्डी बंधुओं के करीब और बीजेपी के प्रत्याशी श्रीरामुलु ने चुनाव जीता था. उन्होंने कांग्रेस के एन वाई हनुमनथापा को 85 हजार वोटों से हराया था. इस चुनाव में करीब 70 फीसदी वोट पड़े थे. नतीजों में जेडीएस और आम आदमी पार्टी जैसे दल 2 फीसदी से भी कम वोट हासिल कर पाए थे. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद श्रीरामुलु ने बीते साल कर्नाटक विधानसभा चुनाव में चित्रदुर्ग सीट से चुनाव जीता और बेल्लारी की लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराए गए.

Advertisement

(फोटो- कांग्रेस सांसद वीएस उगरप्पा)

2018 के उप चुनाव

बेल्लारी सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज कर कांग्रेस ने 14 साल बाद इस सीट पर वापसी की है. कांग्रेस के वीएस उगरप्पा ने बीजेपी की जे शांता को करीब 2.43 लाख वोटों से उपचुनाव में शिकस्त दी. शांता इस सीट से सांसद रहे श्रीरामुलु की बहन हैं, जो कि रेड्डी बंधुओं को करीबी माने जाते हैं. इस सीट पर कांग्रेस की जीत में जेडीएस का साथ भी काफी अहम रहा. सूबे में दोनों दलों के गठजोड़ की बदौलत ही कांग्रेस बेल्लारी सीट पर चुनाव जीतने में सफल रही. हालांकि बीजेपी की शांता 2009 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से जीत दर्ज कर चुकी हैं.

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

कांग्रेस के वीएस उगरप्पा (66) पहली बार बेल्लारी सीट से चुनकर लोकसभा पहुंचे हैं. इससे पहले वो साल 1995 से 2017 तक कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य रहे चुके हैं. साथ ही वह 2008-10 के दौरान विधान परिषद में नेता विपक्ष भी थे. उगरप्पा के एक बेटा और एक बेटी है जबकि उन्होंने बीएससी और एलएलबी की शिक्षा हासिल की है. उपचुनाव में दिए हलफनामे के मुताबिक उनके पास 15 करोड़ की संपत्ति है और उनपर कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है.

Advertisement

सांसद निधि की बात करें तो बेल्लारी सीट पर श्रीरामुलु के सांसद रहने के दौरान ही करीब 96 फीसदी आवंटित राशि विकास कार्यों के लिए खर्च की जा चुकी थी. उगरप्पा को सांसद बने अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने 12 दिसंबर 2018 को ही लोकसभा सदस्य की शपथ ली है. सदन में उनकी उपस्थिति 100 फीसद रही और वह सभी 16 बैठकों में मौजूद रहे हैं.

Advertisement
Advertisement