देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल लोकसभा सीट के चुनावी जंग पर देशभर की निगाहें लगी हुई हैं. यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के 10 साल मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह मैदान में हैं, जिनके खिलाफ बीजेपी ने आतंकवाद के मामले की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. दिग्विजय के खिलाफ बीजेपी का किला बचाने की जिम्मेदारी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने हाथों में ले ली है. इस तरह से भोपाल की सियासी लड़ाई दिग्विजय बनाम शिवराज के बीच सिमट गई है.
भोपाल से चुनावी रण में उतरी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर शुरुआती दौर में ऐसे बयान दिए, जिससे बीजेपी बैकफुट पर नजर आने लगी थी. मुंबई हमले में शहीद हेमंत करकरे को लेकर प्रज्ञा ठाकुर ने जो बयान दिया, उस पर पार्टी की किरकिरी हुई. पार्टी ने उनकी राय को निजी बताकर पल्ला झाड़ा लेकिन नुकसान जो होना था, वह हो चुका था.
यही वजह है कि प्रज्ञा ठाकुर की चुनावी नैया पार लगाने के लिए मध्य प्रदेश में 13 साल तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान को आगे आकर भोपाल की सियासी लड़ाई की कमान को अपने हाथों में लेनी पड़ी. वहीं, दिग्विजय सिंह के पक्ष में अभी तक कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की ओर से कोई रैली या रोड शो नहीं किया है. इतना ही नहीं दिल्ली से कोई बड़ा नेता भी दिग्विजय के प्रचार में अभी तक नजर नहीं आया है.
बता दें कि भोपाल सीट पर दिग्विजय के मुकाबले चुनाव प्रचार में पीछे चल रही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के लिए शिवराज ने अब पूरी ताकत झोंककर माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान भोपाल संसदीय सीट के तहत आने वाली सभी आठ विधानसभा सीटों में लगातार सभाएं और रोड शो कर रहे हैं. शिवराज अपनी सभाओं के जरिए सीधा दिग्विजय सिंह को टारगेट पर लेते हुए उन्हें बंटाधार बता रहे हैं. वह कह रहे हैं कि 15 साल पहले मध्य प्रदेश की हालत क्या थी. कांग्रेस सरकार के 4 महीने के कार्यकाल से लगने लगा है कि प्रदेश में 15 साल पहले का युग वापस आ गया है.
भोपाल संसदीय सीट की सियासी लड़ाई देखें तो बीजेपी हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के जरिए सियासी जंग फतह करना चाहती है. जबकि, बीजेपी के हार्ड हिंदुत्व के जवाब में कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व का कार्ड खेल रही है. दिग्विजय सिंह के पक्ष में उनके गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती भोपाल में डेरा डालकर माहौल बनाने में जुटे हैं. इसके अलावा कंप्यूटर बाबा साधु-संतों के साथ भोपाल की गलियों में घूम-घूमकर वोट मांग रहे हैं. दिग्विजय सिंह के पक्ष में महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद भी समर्थन में उतर गए हैं.
विरोधियों पर खामोशी अख्तियार किए दिग्विजय प्रज्ञा ठाकुर पर किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं. भोपाल की सड़कों पर दिग्विजय लगातार अपनी चुनावी रणनीति बदलते हुए अब पैदल ही डोर-टू-डोर चुनावी कैंपेनिंग कर रहे हैं. दिग्विजय और उनके समर्थक लगातार हर मोहल्ले में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि शिवराज सिंह चौहान से लेकर साध्वी प्रज्ञा सिंह लगातार दिग्विजय सिंह को निशाने पर ले रहे हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर