scorecardresearch
 

बीदर लोकसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर का इतिहास

बीदर लोकसभा सीट पर अब तक कुल 16 बार चुनाव हुए हैं जिनमें से 10 बार कांग्रेस पार्टी ने यहां जीत दर्ज की है. साल 1962 से लगातार 1989 तक इस सीट से कांग्रेस जीतती रही, इसके बाद पहली बार साल 1991 के लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी को जीत मिली.

Advertisement
X
पीएम मोदी के साथ सांसद भगवंत (फोटो- फेसबुक)
पीएम मोदी के साथ सांसद भगवंत (फोटो- फेसबुक)

Advertisement

बीदर लोकसभा सीट कर्नाटक की उन सीटों में से एक है जहां कांग्रेस और बीजेपी का प्रभाव बराबर का रहा है. शुरुआती दौर में यह सीट कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी लेकिन बाद में बीजेपी ने कई बार इस सीट पर जीत दर्ज की. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और साल 2008 में इस सीट को रिजर्व सीट का दर्जा दिया गया था. इस सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है और यहां से भगंवत खुबा लोकसभा सांसद हैं.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

कर्नाटक की बीदर लोकसभा सीट पहले गुलबर्गा क्षेत्र में आती थी लेकिन 1962 के चुनाव में इसे बीदर लोकसभा सीट का नाम दिया गया है. इस सीट पर अब तक कुल 16 बार चुनाव हुए हैं जिनमें से 10 बार कांग्रेस पार्टी ने यहां जीत दर्ज की है. कांग्रेस पहले इस सीट पर मजबूत पकड़ रखती थी. साल 1962 से लगातार 1989 तक इस सीट से कांग्रेस जीतती रही, इसके बाद पहली बार साल 1991 के लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी को जीत मिली. इसके बाद 2004 तक लगातार बीजेपी ने यहां से जीत दर्ज की. लेकिन 2004 में हुए उपचुनाव में फिर से यह सीट कांग्रेस के कब्जे में आ गई, फिर 2009 में भी यहां से कांग्रेस को जीत मिली. लेकिन पिछले चुनाव में बीजेपी के भगवंत खुबा ने कांग्रेस के तत्कालीन सांसद धरमसिंह को करीब 92 हजार वोटों से शिकस्त दी.

Advertisement

सामाजिक तानाबाना

बीदर लोकसभा सीट के अंतर्गत 22,36,250 की आबादी आती है जिनमें से करीब 16 लाख वोटर हैं. इनमें 8.39 लाख पुरुष और 7.61 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. इस सीट की कुल आबादी का 78.12 फीसदी हिस्सा ग्रामीण और 21.88 फीसदी हिस्सा शहरी आबादी में आता है. साथ ही कुल आबादी का एक चौथाई हिस्सा अनुसूचित जाति वर्ग और 11.17 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति से आती है. बीदर लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 8 विधानसभा सीटें भी हैं.

2014 का जनादेश

पिछले लोकसभा चुनाव में बीदर से बीजेपी ने जीत दर्ज की और पार्टी के उम्मीदवार भगवंत खुबा ने कांग्रेस के धरमसिंह को 92,222 वोटों से हाराया था. बीजेपी के पक्ष में तब 4,59,290 वोट पड़े जबिक कांग्रेस को 3,67,068 वोट मिले थे. इस चुनाव में करीब 60 फीसदी मतदान हुआ और 9.59 लाख लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक की तीसरे सबसे बड़ी पार्टी जेडीएस तीसरे पायदान पर रही थी और उसके खाते में करीब 6 फीसदी वोट आए थे. इसके अलावा बसपा को 1.6 फीसदी वोट मिले थे. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन काफी खराब था और उनके उम्मीदवार को सिर्फ 0.5 फीसदी वोट हासिल हुए थे.

Advertisement

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

बीदर से सांसद भगवंत खुबा (51) पहली बार चुनकर लोकसभा पहुंचे हैं. उनके एक बेटा और 2 बेटियां हैं. उन्होंने तुमकुर के इंस्टीट्यूट से बेचलर ऑफ इंजीनिरिंग की डिग्री भी हासिल की है. पेशे से वह एक किसान और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. साल 2014 में दिए हलफनामे के मुताबिक उनके पास कुल 5.65 करोड़ की संपत्ति है, साथ ही उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

संसद में उनके प्रदर्शन की बात करें तो वहां उनकी उपस्थिति 80 फीसदी से ज्यादा रही और वह लोकसभा की कुल 331 बैठकों में से 266 में मौजूद रहे. इसके अलावा उन्होंने लोकसभा में 330 सवाल पूछे और 15 चर्चाओं में भी हिस्सा लिया. सांसद निधि के खर्च के मामले में उनका रिकॉर्ड खराब है और उन्होंने कुल 25 करोड़ में से सिर्फ 13.70 करोड़ रुपये ही अपने क्षेत्र के विकास के लिए खर्च किए हैं. वह लोकसभा की रेलवे, सामाजिक न्याय और उपभोक्ता मामलों की संसदीय समिति के सदस्य रहे हैं.

Advertisement
Advertisement