scorecardresearch
 

बेगूसराय से चुनाव लड़ने को गिरिराज राजी, बोले- अमित शाह ने मेरी पीड़ा का समाधान किया

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद गिरिराज सिंह आखिरकार बिहार की बेगूसराय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने को राजी हो गए हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि मैंने नाराजगी शब्द का इस्तेमाल कभी नहीं किया. मुझे पीड़ा हुई है.

Advertisement
X
गिरिराज सिंह (फोटो- PTI)
गिरिराज सिंह (फोटो- PTI)

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के सांसद गिरिराज सिंह आखिरकार बिहार की बेगूसराय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने को राजी हो गए हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि मैंने नाराजगी शब्द का इस्तेमाल कभी नहीं किया. मेरे अंदर पीड़ा हुई है. आज मैंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और मैं उनको धन्यवाद करता हूं कि वह घंटों तक मेरी बातों को सुनते रहे. अमित शाह ने मेरी समस्या और पीड़ा का समाधान किया. मैं उनको धन्यवाद देता हूं.

गौरतलब है कि अमित शाह ने बुधवार को कहा कि गिरिराज सिंह बेगूसराय से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी (गिरिराज सिंह) सारी बातों को मैंने सुना है और संगठन उनकी सभी समस्याओं का समाधान निकालेगा. मैं चुनाव के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.

बता दें कि गिरिराज सिंह अपनी सीट बदले जाने को लेकर नाराज बताए जा रहे थे. फिलहाल वे नवादा से सांसद है. पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उनको बेगसूराय सीट से टिकट दिया है. गिरिराज के खिलाफ सीपीआई के टिकट पर कन्हैया कुमार लड़ रहे हैं. कन्हैया कुमार पूर्व में जेएनयू के छात्र संघ अध्यक्ष रहे हैं और मोदी सरकार के धुर विरोधी हैं.

Advertisement

कन्हैया कुमार ने भी हाल ही में बयान दिया था कि उनकी लड़ाई राजद से नहीं है बल्कि सीधे तौर पर गिरिराज सिंह से है. गिरिराज सिंह के बेगूसराय से चुनाव ना लड़ने पर उन्होंने तंज भी कसा था. दरअसल, इस बार नवादा सीट एनडीए गठबंधन के तहत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की LJP के खाते में चली गई है. यहां से LJP के चंदन कुमार चुनावी मैदान में हैं.

टिकट कटने के बाद गिरिराज ने क्या कहा था

गिरिराज सिंह टिकट कटने के बाद से ही नाराज थे और चुनाव न लड़ने की बात कर रहे थे. उन्होंने कहा था कि वह बेगूसराय की जनता से नाराज़ नहीं हैं बल्कि राज्य नेतृत्व से खफा हैं. उन्होंने पूछा था कि आखिर मेरी सीट नवादा से बदलकर बेगूसराय क्यों कर दी गई, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि 1996 से ही वह यहां से चुनाव लड़ना चाहते थे.

Advertisement
Advertisement