scorecardresearch
 

कांग्रेस का गढ़ है कर्नाटक की चिकोडी लोकसभा सीट, बीजेपी करेगी वापसी?

यह सीट पहले बॉम्बे राज्य और फिर मैसूर राज्य में आती थी लेकिन साल 1977 का लोकसभा चुनाव आते-आते यह सीट कर्नाटक के अंतर्गत आ गई. इस सीट पर साल 1967 में कांग्रेस के बी शंकरानंद ने चुनाव जीता था जो बाद में केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे. शंकरानंद के नाम संसदीय इतिहास में बनी पहली (संयुक्त संसदीय समिति) जेपीसी की अध्यक्षता करने का रिकॉर्ड दर्ज है.

Advertisement
X
चिकोडी से सांसद प्रकाश बी. हुक्केरी (फोटो- फेसबुक)
चिकोडी से सांसद प्रकाश बी. हुक्केरी (फोटो- फेसबुक)

Advertisement

कर्नाटक की चिकोडी लोकसभा सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है और यहां से प्रकाश बी. हुक्केरी सांसद हैं. इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 8 विधानसभा सीटें आती हैं. उत्तर-पश्चिम कर्नाटक की चिकोडी सीट बेलगाम जिले में आती है और यह जिला कर्नाटक का चौथा सबसे बड़ा जिला है. चिकोडी को मुख्य तौर पर चावल की खेती के लिए जाना जाता है, इसके अलावा यहां बड़ी मात्रा में मछली पालन और फलों का उत्पादन भी होता है.

चिकोडी लोकसभा सीट पर सर्वाधिक कांग्रेस ने ही जीत दर्ज की है. हालांकि साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले हुए दो लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यह सीट जीती थी. इस सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के अलावा जेडीएस, एनसीपी और बीएसपी जैसे दल भी चुनाव लड़ते आए हैं.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

यह सीट पहले बॉम्बे राज्य और फिर मैसूर राज्य में आती थी लेकिन साल 1977 का लोकसभा चुनाव आते-आते यह सीट कर्नाटक के अंतर्गत आ गई. इस सीट पर साल 1967 में कांग्रेस के बी शंकरानंद ने चुनाव जीता था जो बाद में केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे. शंकरानंद के नाम संसदीय इतिहास में बनी पहली (संयुक्त संसदीय समिति) जेपीसी की अध्यक्षता करने का रिकॉर्ड दर्ज है. वह इस सीट से 1967 से लगातार 1991 तक 8 बार लोकसभा सांसद रहे. इसके बाद इस सीट पर जनता दल, लोकशक्ति और जेडीयू के प्रत्याशियों ने भी जीत दर्ज की. बीजेपी ने यहां साल 2004 और 2009 का चुनाव जीता लेकिन पिछले चुनाव में यह सीट कांग्रेस के खाते में वापस आ गई.

Advertisement

सामाजिक ताना-बाना

चिकोडी लोकसभा सीट बेलगाम जिले में आती है. 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की आबादी 20 लाख के करीब है जिसमें 86 फीसदी ग्रामीण आबादी रहती है और सिर्फ 14 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र से है. अगर जातीय विभाजन की बात करें तो यहां अनुसूचित जाति (SC) की आबादी 16 फीसदी और अनुसूचित जनजाति की आबादी कुल का 5 फीसदी (ST) है. इस सीट पर करीब 14.5 लाख मतदाता हैं जिनमें 6.96 लाख महिला और 7.46 लाख पुरुष मतदाता शामिल हैं.

2014 का जनादेश

पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. बेहद करीबी मुकाबले ने कांग्रेस के प्रकाश बी हुक्केरी ने सिर्फ 3003 वोटों से यहां जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में कुल 14.5 लाख वोटरों में से करीब 11.71 लाख मतदाताओं ने अपना वोट डाला था, मतलब वोटिंग फीसद 74 के करीब रहा. नतीजों में कांग्रेस को 4,74,373 वोट मिले जबकि बीजेपी के रमेश विश्वनाथ को 4,71,370 वोट हासिल हुए थे. चुनाव में 12 उम्मीदवार उतरे थे लेकिन मुख्य दो दलों के अलावा किसी भी पार्टी को 4 फीसद से ज्यादा वोट नहीं मिले थे.

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

चिकोडी लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद प्रकाश बब्बा हुक्केरी (71) पहली बार सीट से चुनाव जीते हैं, इससे पहले वह कर्नाटक सरकार में मंत्री और 5 बार विधायक रह चुके हैं. पिछले चुनाव में दिए हलफनामे के मुताबिक प्रकाश के पास करीब 7.5 करोड़ की संपत्ति है और इनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के रमेश विश्वनाथ को कड़े मुकाबले में सिर्फ 3003 वोटों से हराया था. वर्तमान में वह लोकसभा की सामाजिक न्याय संबंधी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य भी हैं.

Advertisement

लोकसभा में सांसद के प्रदर्शन पर नजर डालें तो चिकोडी से सांसद प्रकाश की लोकसभा में उपस्थिति 34 फीसदी रही है. साथ ही उन्होंने 3 प्रश्न पूछे और 12 चर्चाओं में हिस्सा लिया. उनकी ओर से कोई भी प्राइवेट मेंबर बिल अब तक पेश नहीं किया गया है. साथ ही उन्होंने अपनी सांसद निधि का 68.48 फीसदी मतलब कुल आवंटित राशि का 17.12 करोड़ रुपये अपने संसदीय क्षेत्र के लिए खर्च किए हैं.

कर्नाटक के समीकरण

कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा सीटें हैं जिनमें से 15 सीटें बीजेपी के पास हैं. इसके अलावा राज्य की 10 सीटों पर कांग्रेस और 2 सीटों पर जेडीएस का कब्जा है. कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार है और उम्मीद है कि दोनों दल लोकसभा चुनाव भी मिलकर लड़ सकते हैं. राज्य की एक सीट बेंगलुरु दक्षिण अभी खाली है, यहां से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का पिछले दिनों निधन हो गया था. 

Advertisement
Advertisement