scorecardresearch
 

युवाओं के स्टार्टअप के लिए राहुल गांधी ने बनाया प्लान, बताया- सरकार बनने के बाद क्या करेंगे

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग से पहले राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में जुट गई हैं. गरीब परिवारों के लिए न्यूनतम आय योजना के ऐलान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब युवाओं को साधा है. राहुल गांधी ने नया बिजनेस शुरू करने और रोजगार पैदा के लिए 4 प्लान बताए हैं. अपने इस प्लान में उन्होंने कई वादे किए हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो-PTI)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो-PTI)

Advertisement

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग से पहले राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में जुट गई हैं. गरीब परिवारों के लिए न्यूनतम आय योजना के ऐलान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब युवाओं को साधा है. राहुल गांधी ने नया बिजनेस शुरू करने और रोजगार पैदा के लिए 4 प्लान बताए हैं. अपने इस प्लान के साथ उन्होंने कई वादे किए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी नए व्यवसाय के पहले 3 वर्षों के लिए किसी भी नियामक अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी. इसके अलावा एंजल टैक्स को खत्म कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं आसानी से बैंक से लोन भी हासिल हो सकेगा.  

बता दें कि एंजल टैक्स की शुरुआत 2012 में हुई थी. तब वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने बजट में इसका ऐलान किया था. स्टार्ट अप्स में निवेश पर एंजल टैक्स लगाया जाता है. वर्तमान में, ये अधिकतम 30 प्रतिशत की दर से लगाया जाता है.

Advertisement

राहुल गांधी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि घरेलू उद्योग को बढ़ावा देना कांग्रेस के लिए एक प्रमुख प्राथमिकता होगी. यह सुनिश्चित करेगा कि सभी नए व्यवसायों को लाल फीताशाही के चंगुल से मुक्त कराया जाए.

बता दें कि चुनाव से पहले विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए गए कई सर्वेक्षणों में नौकरियों की कमी को सबसे प्रमुख मुद्दा बताया गया है. एनएसएसओ की लीक रिपोर्ट के अनुसार, बेरोजगारी 2017-18 में 45 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नया व्यवसाय स्थापित करने के पहले तीन वर्षों के लिए, हम आपको लाल फीताशाही से मुक्त करने जा रहे हैं. आपको किसी भी चीज के लिए अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि ये प्रस्ताव लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल किए जाएंगे, जो अगले महीने की शुरुआत में जारी किए जाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि किसी भी चीज को लेकर परेशान न हों, आपकी कोई अनुमति नहीं लेनी होगी. अपना व्यवसाय शुरू करें, काम पर लग जाएं.

Advertisement

राहुल ने ये बातें उन युवाओं को लुभाने के लिए कही जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का इरादा रखते हैं. राहुल गांधी ने आगे कहा कि नीरव मोदी को क्यों हजारों करोड़ मिलते हैं? उसने भारत में कितनी नौकरियां पैदा की हैं?

राहुल गांधी ने कहा कि कई दौर की चर्चाओं के बाद पार्टी एक घोषणापत्र बना रही है. घोषणापत्र में व्यापार, खेती, रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई चीजें शामिल होंगी.

Advertisement
Advertisement