scorecardresearch
 

न 15 लाख-न 72 हजार माया ने पेश किया गरीबी हटाने का अपना फॉर्मूला

पश्चिम उत्तर प्रदेश के देवबंद में सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन की पहलीसंयुक्त रैली में बसपा अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस के न्यूनतम आय योजना (न्याय) पर करारा हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के 15-20 लाख देने वाले वादे की तरह ही अतिगरीबों को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का 72 हजार देने का वादा भी एक जुमला है.

Advertisement
X
देवबंद रैली में बसपा अध्यक्ष मायावती
देवबंद रैली में बसपा अध्यक्ष मायावती

Advertisement

पश्चिम उत्तर प्रदेश के देवबंद में सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन की पहली संयुक्त रैली में बसपा अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस के न्यूनतम आय योजना (न्याय) पर करारा हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के 15-20 लाख देने वाले वादे की तरह ही अतिगरीबों को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का 72 हजार देने का वादा भी एक जुमला है. विरोधी पार्टियों के हवा-हवाई चुनावी वादों के बहकावे में नहीं आना है. हालांकि मायावती ने गरीबी दूर करने का अपना फॉर्मूला बताया है.

मायावती ने कहा कि पिछले चुनाव में बीजेपी ने देश की जनता को अच्छे दिन दिखाने के जो प्रलोभन भरे वादे किए थे, कांग्रेस सरकार की तरह ही खोखले साबित हुए हैं. मोदी का गरीबों को 15-20 लाख और सबका साथ सबका विकास भी जुमला बन कर रह गया है. अब कांग्रेस भी ऐसे वादे कर रही है.

Advertisement

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के मुखिया ने देश के अति गरीब लोगों के मतों को लुभाने के लिए हर महीने 6 हजार रुपये देने की जो बात कही है, उससे गरीबी का कोई स्थायी हल निकलने वाला नहीं है. अगर केंद्र में हमें सरकार बनाने का मौका मिलता है तो हर महीने सरकारी व गैर-सरकारी क्षेत्रों में स्थायी रोजगार देने की व्यवस्था करेगी.

इंदिरा गांधी के गरीबी हटाओ को निशाने पर लेते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस के इस बहकावे में नहीं आना है. कांग्रेस अध्यक्ष की दादी इंदिरा गांधी ने भी गरीबी हटाने के लिए 20 सूत्रीय कार्यक्रम की घोषणा कर गरीबों से छलावा करने का काम किया था. लेकिन आज भी लोग गरीबी से जूझ रहे हैं. मायावती ने कहा कि हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन होता है. यदि केंद्र में हमें सरकार बनाने का मौका मिला तो अतिगरीब पिछड़ेपन को दूर करने के लिए स्थायी व्यवस्था करूंगी. उन्होंने कहा कि सरकारी और गैर सरकारी नौकरियों के जरिए हर हाथ को काम देकर गरीबी की समस्या को दूर करेंगे.

बता दें कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि सत्ता में आने पर न्यूनतम आय योजना (न्याय) लागू करेंगे. इसके तहत देश के 5 करोड़ परिवार या 25 करोड़ लोगों को सालाना 72 हजार रुपये देने का वादा किया गया. इस योजना के जरिए देश की 20 फीसदी जनता को लाभ मिलेगा.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement