पहले चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं. कल यानी की 11 अप्रैल को देश के 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को लगातार रवाना किया जा रहा है. कई पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं. उत्तराखंड में गुरुवार को लोकसभा की सभी 5 सीटों पर वोटिंग होने वाली है. नैनीताल लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान के लिए बुधवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया.
उत्तराखंड में 78,56,268 मतदाता राज्य के 8 हजार 367 मतदान केंद्रों के 11229 पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे. उत्तराखंड में वोटिंग के लिए 20618 बैलेट यूनिट, 16803 कंट्रोल यूनिट और 16803 वीवीपैट मशीनें रखी गई हैं. इनमें से 11229, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल चुनाव के लिए होगा.
Uttarakhand: Visuals from Nainital as polling parties leave for their respective polling stations. All 5 parliamentary constituencies of the state will undergo polling tomorrow, in the first phase of #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/rYJRt7qIth
— ANI (@ANI) April 10, 2019
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर भी गुरुवार को वोटिंग हो रही है. ये सीटें हैं गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, कैराना और बिजनौर. शामली से मतदानकर्मियों की टीम को जिले भर में रवाना किया गया. यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर 1.50 करोड़ मतदाता अपने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव आयोग ने इसके लिए 6716 पोलिंग सेंटर और 16518 पोलिंग बूथ बनाए हैं.
Visuals from Shamli as polling parties leave for their respective polling stations. 8 parliamentary constituencies of the state will undergo polling tomorrow, in the first phase of #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/QVidH7HfQq
— ANI UP (@ANINewsUP) April 10, 2019
बता दें कि पहले चरण में कुल 1279 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 559 निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक 213 उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमें चल रहे हैं. जबकि 146 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं. इस चरण में 37 लोकसभा क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। यहां 3 से ज्यादा ऐसे उम्मीदवार हैं जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर