हाईप्रोफाइल गाजियाबाद सीट से मौजूदा सांसद वीके सिंह पर बीजेपी ने एक बार फिर भरोसा जताया है. सेनाध्यक्ष पद से रिटायर होने वाले वीके सिंह ने 2014 में मोदी लहर पर सवार होकर चुनावी वैतरणी पार की थी, लेकिन इस बार परिस्थितियां बिलकुल जुदा हैं. 2019 में न तो मोदी लहर है, और ना ही बिखरे और कमजोर विरोधी दल. इस बार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेर रहा है. इसके अलावा यूपी में सपा, बसपा और आरएलडी के रूप में पहले की तुलना में कहीं ज्यादा सशक्त प्रत्याशी भी है. इन दो बड़ी वजहों ने वीके सिंह के सामने चुनौती काफी बढ़ा दी है.
बाहरी होने का लगा है ठप्पा
हरियाणा से जुड़े होने के चलते वीके सिंह पर बाहरी होने का ठप्पा लगा है. गाजियाबाद की जनता की शिकायत रही है कि 2014 में जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने इस इलाके का ध्यान नहीं रखा. पांच साल तक इलाके की जनता से वे दूर ही दिखे. 2019 के टिकट बंटवारे के समय भी उनके विरोध में कुछ स्वर उठे थे. चुनाव से कुछ दिन पहले गाजियाबाद में सक्रिय दिखे वीके सिंह कई लोगों को मनाते भी दिखे. वीके सिंह के विरोधी उनके हरियाणा मूल को तूल देते हुए उन पर बाहरी होने का ठप्पा लगाते रहे हैं. लेकिन पिछली बार की भारी-भरकम जीत और विदेश राज्य मंत्री रहते हुए संकट के वक्त कई बार बेहतर काम करने का मोदी सरकार ने उन्हें फिर से टिकट के रूप में ईनाम दिया है.
बर्थ डेट को लेकर हुआ था विवाद
जनरल वीके सिंह के जन्म को लेकर यूपीए शासनकाल के आखिरी समय में काफी विवाद हुआ था. ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया था. जनरल वीके सिंह 2010 से 2012 तक सेनाध्यक्ष रहे. रिटायरमेंट के बाद वीके सिंह अन्ना के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से भी जुड़े. इसके बाद उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ले ली और 2014 में गाजियाबाद से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे. भारी मतों से जीत दर्ज करने वाले वीके सिंह को मोदी मंत्रिमंडल में जगह के रूप में इनाम मिला. कई बार दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को सकुशल स्वदेश वापसी कराने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई.
लगातार तीसरी पीढ़ी सेना में अधिकारी
वीके सिंह अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी से हैं जो लगातार सेना में अधिकारी हैं. हरियाणा के भिवानी जिले के बपोरा गांव के रहने वाले वीके सिंह के पिता सेना में कर्नल थे, जबकि उनके दादा जूनियर कमीशन ऑफीसर थे. राजस्थान के पिलानी स्थित बिड़ला पब्लिक स्कूल से उन्होंने शुरुआती शिक्षा हासिल की. 1970 में राजपूत रेजिमेंट से वे सेना में जुड़े.
4 करोड़ से अधिक की है संपत्ति
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, वीके सिंह के पास 4 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. अगर 16वीं लोकसभा में उनके प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने 40 से अधिक बहस में हिस्सा लिया है. सांसद निधि के तहत मिलने वाले 25 करोड़ रुपये के फंड में से उन्होंने कुल 85 फीसदी रकम खर्च की.
गठबंधन प्रत्याशी सुरेश बंसल से कड़ी टक्कर
गाजियाबाद में इस बार कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मुख्य लड़ाई बीजेपी प्रत्याशी वीके सिंह और गठबंधन प्रत्याशी सुरेश बंसल के बीच में है. सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन ने जातिगत समीकरण को साधते हुए सुरेश बंसल को मैदान में उतारा है. कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस ने ब्राह्मण उम्मीदवार डॉली शर्मा को टिकट दिया है. गाजियाबाद लोकसभा सीट 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. इससे पहले तक यह संसदीय क्षेत्र हापुड़ लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा था. अब तक गाजियाबाद सीट पर दो बार 2009 और 2014 में लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. 2019 में तीसरी बार गाजियाबाद की जनता अपना सांसद चुनने जा रही है.
5 लाख के रिकॉर्ड अंतर से जीते थे
इस सीट पर अब तक दो बार 2009 और 2014 में लोकसभा चुनाव हुए हैं और दोनों बार बीजेपी ने बाजी मारी है. 2009 में इस सीट से राजनाथ सिंह संसद पहुंचे थे तो 2014 में वीके सिंह ने बीजेपी का परचम लहराए रखा. वीके सिंह ने 2014 में कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को करीब 5 लाख मतों के अंतर से हराया था. पिछले चुनाव में जनरल वीके सिंह को कुल 758,482 वोट मिले थे जो कि 56.5% है. वहीं दूसरे नंबर पर 14.2% मत यानि 191,222 वोटों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर रहे. तीसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी मुकुल रहे जिन्हें कुल 173,085 वोट मिले.
जातीय समीकरण जिसका फिट, वही हिट
गाजियाबाद सीट में इस बार जातीय समीकरण काफी मायने रखेंगे. ब्राह्मण और वैश्य समुदाय वाली यह सीट पर अभी तक बीजेपी प्रत्याशी ने ही जीत दर्ज की है. हालांकि पिछली बार मोदी फैक्टर ही काम कर गया था, लेकिन इस बार परिस्थितियां अलग हैं. ब्राह्मण-वैश्य मतदाताओं वाली यह सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है. वैश्यों की संख्या इस सीट पर तकरीबन 3 लाख बताई जाती है. इस सीट पर छह लाख अनुसूचित जाति, 5.5 लाख मुस्लिम, 1.5 लाख जाट और करीब 50,000 यादव हैं. गठबंधन प्रत्याशी सुरेश बंसल की व्यापारी वर्ग में काफी साख है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ब्राह्मण वोटरों को अपने पाले में करने के जुगत में हैं.
27 लाख मतदाता चुनेंगे अपना सांसद
वोटरों की संख्या के हिसाब से देखें तो गाजियाबाद प्रदेश की बड़ी लोकसभा सीटों में से गिनी जाती है. 2014 में यहां करीब 23 लाख से अधिक वोटर थे, इनमें 13 लाख पुरुष और 10 लाख महिला वोटर रहीं. लोकसभा चुनाव 2014 में गाजियाबाद के 7 लाख 82 हजार 170 पुरुष मतदाता और 5 लाख 60 हजार 150 महिलाओं ने मतदान किया था. 11 अप्रैल को इस सीट की 27 लाख से ज्यादा वोटरों पर अपना नया सांसद चुनने की जिम्मेदारी है.