scorecardresearch
 

हरियाणा में चार दिन बाद वोटिंग, पढ़ें किस सीट पर कैसी है सियासी लड़ाई

महाभारत की जंग जिस हरियाणा की धरती पर लड़ी गई थी, वहां पर इन दिनों कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में हरियाणा की सभी 10 संसदीय सीटों पर 12 मई रविवार को वोट डाले जाएंगे.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी और दीपेंद्र सिंह हुड्डा
प्रियंका गांधी और दीपेंद्र सिंह हुड्डा

Advertisement

महाभारत की जंग जिस हरियाणा की धरती पर लड़ी गई थी, वहां पर इन दिनों कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में हरियाणा की सभी 10 संसदीय सीटों पर 12 मई (रविवार) को वोट डाले जाएंगे. 2014 के लोकसभा चुनाव में 10 में 7 सीटें हासिल करने वाली बीजेपी इस बार क्लीन स्वीप करने के लिए जोर आजमाइश कर ही है. जबकि कांग्रेस ने अपनी खोई हुई सियासी जमीन को वापस पाने के लिए अपने सारे दिग्गजों को रणभूमि में उतार दिया है. इन दोनों प्रमुख दलों के अलावा दो धड़ों में बंटा 'चौटाला परिवार' अपने सियासी वजूद को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है.

सोनीपत :  

सोनीपत लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को उतारा है, जिनका मुकाबला बीजेपी के रमेश कौशिश से है. ओम प्रकाश चौटाला के पोते दिग्विजय चौटाला ने इनेलो से अलग जननायक जनता पार्टी से मैदान में उतरकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. इनेलो से सुरेंद्र छिक्कारा मैदान में हैं. 2014 में इस सीट से बीजेपी के रमेश चंद्र कौशिक ने कांग्रेस के जगबीर सिंह मलिक को हराया था.

Advertisement

सोनीपत सीट पर सबसे ज्यादा करीब साढ़े पांच लाख जाट वोटर हैं. इसके बाद करीब डेढ़ लाख ब्राह्मण और फिर ओबीसी मतदाता हैं. बीजेपी ने ब्राह्मण कार्ड के तौर पर रमेश कौशिक हैं, जो गैर जाटों को लामबंद करने की कोशिश में हैं लेकिन राजबाला सैनी उनके वोटों में सेंधमारी कर रही हैं. जबकि कांग्रेस से जाटों के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जो जाट और दूसरे समुदाय के वोट के सहारे जीत की आस लगाए हुए हैं. लेकिन इनेलो के सुरेंद्र छिक्कारा और जेजेपी के दिग्विजय चौटाला, हुड्डा के जाट वोटों को काटने में सफल रहते हैं तो हुड्डी राह मुश्किलों भरी हो सकती है.

रोहतक :

रोहतक लोकसभा सीट पर 'हुड्डा परिवार' का वर्चस्व कायम है. मोदी लहर के बावजूद 2014 में बीजेपी इस सीट पर कमल खिलाने में कामयाब नहीं हो सकी थी. इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से लगातार चौथी जीत दर्ज करने के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा मैदान में हैं, जिनके खिलाफ बीजेपी ने डॉ. अरविंद शर्मा को उतारा है. बीजेपी इस सीट पर सेंधमारी के लिए हर संभव कोशिश में जुटी है. जबकि दीपेंद्र अपने पिता और विरासत को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

अंबाला:

अंबाला लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. इस सीट पर बीजेपी के रतनलाल कटारिया और कांग्रेस की कुमारी शैलजा के बीच कांटे का मुकाबला है. 2014 में मोदी लहर पर सवार कटारिया ने कांग्रेस के राजकुमार वाल्मीकि को 3.40 लाख वोटों से हरा दिया था. हालांकि कुमारी शैलजा ने पिछला चुनाव नहीं लड़ा था.

Advertisement

इस सीट पर एक बार फिर कब्जा बनाए रखने के लिए बीजेपी ने फिर से रतनलाल कटारिया पर दांव चला तो कांग्रेस ने कुमारी शैलजा के सहारे वापसी करना चाहती है. कटारिया मोदी मैजिक से दोबारा संसद पहुंचने की जुगत में हैं.

सिरसा:

देवीलाल परिवार का मजबूत गढ़ माने जाने वाले सिरसा लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. यहां से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर, बीजेपी से सुनीता दुग्गल और इनेलो से चरणजीत सिंह रोड़ी चुनाव मैदान में हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में इनेलो से चरणजीत रोड़ी ने कांग्रेस के अशोक तंवर को मात दी थी. इनेलो एक बार फिर इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखना चाहती है तो बीजेपी कमल खिलाने की जुगत में है. जबकि अशोक तंवर पिछली हार का हिसाब बराबर करना चाहते हैं.

फरीदाबाद:

फरीदाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद कृष्णपाल गुर्जर को उतारा है, जिनका मुकाबला कांग्रेस के अवतार सिंह भड़ाना से है. 2014 के लोकसभा चुनाव में कृष्णपाल ने भड़ाना को मात दी थी. गुर्जर बाद में मोदी सरकार में राज्यमंत्री बने. बीजेपी ने उन पर दोबारा से भरोसा जताया है.

दिल्ली से सटी फरीदाबाद सीट को एक दौर में कांग्रेस का सबसे मजबूत दुर्ग माना जाता था, लेकिन 2014 में बीजेपी इसे भेदने में कामयाब रही थी. इस बार के चुनाव में भड़ाना ने कांग्रेस में वापसी की, विधायक ललित नागर का टिकट काटकर उन्हें मैदान में उतारा गया है. ऐसे में उन्हें भितरघात का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement

हिसार:

हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट की सियासी लड़ाई तीन 'चौधरी परिवारों' के बीच होती नजर आ रही है. इस सीट पर बीजेपी ने विजेंद्र सिंह को उतारा है, जिन्हें जिताने के लिए उनके पिता केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह जी जान से लगे हुए हैं. वहीं, कांग्रेस से भव्य विश्नोई मैदान में हैं,  जो अपने पिता कुलदीप और दादा भजनलाल की विरासत को पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. जबकि इनेलो से नाता तोड़कर अलग पार्टी बनाने वाले दुष्यंत चौटाला जननायक जनता पार्टी से चुनावी मैदान में हैं. दुष्यंत अपने परदादा चौधरी देवीलाल और पिता अजय चौटाला की राजनीतिक विरासत को बचाए रखने की कोशिश में है. 2014 में मोदी लहर के बावजूद इस सीट को बीजेपी जीत नहीं पाई थी.

गुरुग्राम:

दिल्ली से सटी गुरुग्राम लोकसभा सीट पर बीजेपी से एक बार फिर राव इंद्रजीत चुनावी मैदान में है. जबकि कांग्रेस ने कैप्टन अजय यादव को उतारा है. दोनों नेता राजनीतिक परिवार से आते हैं और दोनों परिवार एकदूसरे के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि राव इंद्रजीत 2014 के लोकसभा चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था और जीतकर सांसद चुने गए थे. राव इंद्रजीत पांचवीं बार चुनावी मैदान में हैं, जिनके विजय रथ को रोकने के लिए अजय सिंह यादव मजबूती के साथ चुनावी मैदान में हैं.

Advertisement

भिवानी-महेंद्रगढ़:

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी से दूसरी बार धर्मबीर सिंह मैदान में हैं. जबकि कांग्रेस ने पूर्व सीएम बंसीलाल की पोती पूर्व सांसद श्रुति चौधरी, जननायक जनता पार्टी ने अमेरिका रिटर्न स्वाति यादव को और इनेलो से बलवान सिंह को उतारा है.

2014 के लोकसभा चुनाव में बंसीलाल के मजबूत गढ़ माने जाने वाले भिवानी-महेंद्रगढ़ में धर्मबीर सिंह कमल खिलाने में कामयाब रहे थे. चर्चित ये भी है कि जिस पार्टी का यहां सांसद बनता है, उसकी ही केंद्र में सरकार बनती है.  2009 में यहां से कांग्रेस की श्रुति चौधरी जीती तो केंद्र में मनमोहन सरकार रिपीट हुई. श्रुति अपने दादा की विरासत को पाने और धर्मबीर का विजय रथ रोकने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं. जबकि धर्मबीर जीत दर्ज करने के लिए जाट, अहीर व मोदी मैजिक के सहारे एक बार फिर सांसद पहुंचने के जुगत में हैं. वहीं,  स्वाति यादव दोनों की लड़ाई में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने में लगी हैं.

करनाल:

करनाल लोकसभा सीट पर बीजेपी से संजय भाटिया और कांग्रेस से कुलदीप शर्मा चुनावी मैदान में है. भाटिया दूसरी बार जीत के लिए दिन रात के एक किए हुए हैं और सीएम मनोहर लाल खट्टर के करीबी माने जाते हैं. जबकि कुलदीप अपने पिता पंडित चिरंजीलाल शर्मा की राजनीतिक विरासत संभालने के लिए बेचैन हैं. चिरंजीलाल शर्मा कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हैं और इस सीट से चार बार सांसद चुने जा चुके हैं. ऐसे में इस सीट का मुकाबला का काफी दिलचस्प हो गया है.

Advertisement

कुरुक्षेत्र:  

कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर कांग्रेस से निर्मल सिंह, बीजेपी से नायब सैनी, इनेलो से अर्जुन चौटाला और जजपा से जयभगवान शर्मा उर्फ डीडी चुनावी मैदान में है. 2014 में इस सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था और अपने वर्चस्व को कायम रखने की कवायद में है. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल सिंह पूर्व सांसद नवीन जिंदल के भरोसे चुनावी नैया पार करने की जुगत में हैं. जबकि देवीलाल की पीढ़ी के चौथे लाल अर्जुन चौटाला पिता की हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरे हैं.

Advertisement
Advertisement