होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र पंजाब के अंदर बेहद अहम माना जाता है, वैसे तो यह सुरक्षित सीट है. लेकिन राजनीतिक पार्टियों के लिए 2019 में यह सीट सुरक्षित नहीं लग रही है. 2014 में यहां से बीजेपी का कमल खिला था. लेकिन परंपरागत रूप से हिंदू बहुल क्षेत्र माना जाने वाली यह लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही है. आगामी लोकसभा चुनाव में होशियारपुर से आम आदमी पार्टी डॉ. रवजोत पर दांव लगा सकती है. वहीं कांग्रेस में भी टिकट के दावेदार कई हैं, पार्टी हर हाल में इस सीट पर जीत दर्ज करना चाहती है.
2014 का जनादेश
पंजाब के होशियारपुर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी विजय सांपला ने साल 2014 में कांग्रेस के मोहिंदर सिंह को 13582 वोटों से हराया था. विजय सांपला को 3,46,643 वोट और मोहिंदर सिंह को 3,33,061 वोट मिल मिले थे. जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) की यामिनी गोमर 2,13,388 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. अगर वोट फीसदी की बात की जाए तो बीजेपी के सांपला को 36.05 फीसदी और कांग्रेस के मोहिंदर को 34.64 फीसदी, जबकि AAP की यामिनी गोमर 22.19 फीसदी वोट मिला था.
2009 में कांग्रेस यहां से जीती थी. कांग्रेस उम्मीदवार संतोष चौधरी ने बीजेपी के सोम प्रकाश को महज 366 वोटों से हराया था. संतोष चौधरी को 3,58,812 और सोम प्रकाश को 3,58,446 वोट मिला था.
सामाजिक ताना-बाना
होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 7,62,065 पुरुष और 7,23,221 महिला वोटर्स हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में कुल 9,61,297 वोट पड़े थे. जबकि 5976 मतदाताओं ने नोटा बटन का इस्तेमाल किया था.
होशियारपुर संसदीय क्षेत्र पंजाब के महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. इसके अंतर्गत होशियारपुर, गुरदासपुर और कपूरथला जिले के क्षेत्र आते हैं. 9 विधानसभा वाले इस क्षेत्र में होशियारपुर, चब्बेवाल, शामचौरासी, उड़मुड़, दसूहा, मुकेरियां, फगवाड़ा, भुलत्थ और श्री हरगोबिंदवपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.
होशियारपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 9 सीटें हैं. 1952, 1957, 1962, 1967, 1971, 1980, 1984, 1989, 1991, 1999 और 2009 में कांग्रेस यहां से जीती. 1967 में जनसंघ, 1977 में भारतीय लोकदल, 1996 में बीएसपी (सांसद कांशीराम), 1998, 2004, 2014 में बीजेपी, 1999 में शिरोमणि अकाली दल ने यह सीट अपने नाम की.
सांसद का रिपोर्ट कार्ड
जमीनी स्तर के कार्यकर्ता से सफर तय करके विजय सांपला पार्टी के प्रदेश महासचिव और उपाध्यक्ष पद के बाद अब सांसद बने हैं. पंजाब बीजेपी में गुटबाजी के बावजूद सांपला ने 2014 में जीत दर्ज की. 57 साल के विजय सांपला संसद पहुंचने के बाद अपने कार्यकाल के दौरान लोकसभा में 27 डिबेट के दौरान हिस्सा और एक बार सवाल पूछा है. सांपला लोकसभा में एक प्राइवेट मेंबर बिल भी पास कराने में सफल रहे हैं. बीजेपी सांसद ने अपने सांसद निधि कोष से 77.80 फीसदी फंड का इस्तेमाल अपने इलाके में विकासों के कामों में किया है.
इतिहास
होशियारपुर का नाता महाभारत काल से है, कहा जाता है कि यहां 5000 साल पहले पांडव वंश के एक शासक ने एक ऐसा यज्ञ किया था, जिसमें दुनिया के तमाम सर्पों की आहूति दी गई थी.