scorecardresearch
 

मछलीशहरः लोकसभा में सक्रिय रहे निषाद का क्या जादू चलेगा

जौनपुर जिले में शामिल मछलीशहर भी उत्तर प्रदेश के 80 संसदीय क्षेत्रों में से एक संसदीय क्षेत्र (74वीं संख्या) है और यह शहर व्यापार के लिहाज से प्रदेश का अहम नगर है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शामिल मछलीशहर को तहसील का दर्जा प्राप्त है. पश्चिम में प्रतापगढ़, रायबरेली और लखनऊ को मछलीशहर से जोड़ता है जबकि मछलीशहर पूर्वी तरफ से जौनपुर और वाराणसी से जुड़ा हुआ है.

Advertisement
X
मछलीशहर के सांसद रामचरित्र निषाद (फाइल-ट्विटर)
मछलीशहर के सांसद रामचरित्र निषाद (फाइल-ट्विटर)

Advertisement

जौनपुर जिले में शामिल मछलीशहर भी उत्तर प्रदेश के 80 संसदीय क्षेत्रों में से एक संसदीय क्षेत्र (74वीं संख्या) है और यह शहर व्यापार के लिहाज से प्रदेश का अहम नगर है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शामिल मछलीशहर को तहसील का दर्जा प्राप्त है. पश्चिम में प्रतापगढ़, रायबरेली और लखनऊ को मछलीशहर से जोड़ता है जबकि मछलीशहर पूर्वी तरफ से जौनपुर और वाराणसी से जुड़ा हुआ है.

2011 की जनगणना के आधार पर मछलीशहर तहसील की आबादी 7 लाख से ज्यादा (7,36,209) है, जिसमें महिलाओं (3,75,252) की संख्या पुरुषों (7,36,209) से ज्यादा है. इस संसदीय क्षेत्र का लिंगानुपात प्रदेश के उन चंद संसदीय क्षेत्रों में शामिल है जहां महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. एक हजार पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या 1,040 है. यहां की साक्षरता दर 70.81% है.

Advertisement

SC की आबादी 22 फीसदी

जातिगत आधार पर यहां की आबादी पर नजर डाली जाए तो मछलीशहर संसदीय क्षेत्र में 22.7% आबादी (166,766) अनुसूचित जाति की है, जबकि अनुसूचित जनजाति यहां की कुल आबादी का 0.1 फीसदी (625) ही है. धार्मिक आधार पर 90.61 फीसदी आबादी हिंदुओं की है, जबकि मुस्लिम समाज के 8.9% लोग ही यहां रहते हैं.

मछलीशहर रिजर्व लोकसभा सीट है जिसके तहत पांच विधानसभा क्षेत्र मछलीशहर, मरियाहू, जाफराबाद, केराकत और पिंडरा आते हैं जिसमें 2 सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र भी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और यहां से समाजवादी पार्टी का कब्जा है. 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जगदीश सोनकर ने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अनिता रावत को 4,179 मतों के अंतर से हराया था.

मरियाहू विधानसभा क्षेत्र से अपना दल (सोनेलाल) की लीना तिवारी विधायक हैं, जिन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की श्रद्धा यादव को 11,350 मतों के अंतर से हराया था. वहीं मछलीशहर के तीसरे विधानसभा सीट जाफराबाद से भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद सिंह ने 2017 में समाजवादी पार्टी के सचिंद्र नाथ त्रिपाठी को 24 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से पराजित किया था.

Advertisement

5 विधानसभा में से 4 सीट NDA के पास

अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व केराकत विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के दिनेश चौधरी विधायक हैं जिन्होंने 2 साल पहले हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी के संजय कुमार सरोज को हराया था. पिंडरा से भारतीय जनता पार्टी के अवधेश सिंह विधायक हैं. पिंडरा वाराणसी जिले के अंतर्गत आता है, लेकिन यह मछलीशहर संसदीय क्षेत्र में शामिल है.

विधानसभा चुनाव के परिणाम के आधार पर देखा जाए तो यहां पर एनडीए की पकड़ मजबूत है और 5 में से 4 सीट (3 भारतीय जनता पार्टी और 1 अपना दल) पर उसका कब्जा है. एक पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की है.

पौने 2 लाख मतों से जीते रामचरित्र निषाद

अब संसदीय इतिहास पर नजर डालते हैं. इस सुरक्षित सीट पर 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के रामचरित्र निषाद सांसद हैं. उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में 15 प्रत्याशियों के बीच जीत हासिल की थी. रामचरित्र निषाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के भोलानाथ को 1,72,155 मतों के अंतर से हराया था. रामचरित्र को 43.91 फीसदी जबकि भोलानाथ को 26.66 फीसदी वोट मिले थे.

2009 के चुनाव में सपा के तूफानी सरोज ने जीत हासिल की थी जो 2014 के चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे. 1962 से लेकर अब तक हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस यहां से 4 बार जीत चुकी है, उसे आखिरी बार यहां से 1984 में जीत मिली थी. तब से लेकर उसे यहां पर पहली जीत का इंतजार है.

Advertisement

1990 के बाद राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया और पहली बार मछलीशहर में 1996 में जीत मिली तब उसके प्रत्याशी रामविलास वेदांती विजयी रहे थे. प्रदेश में सपा-बसपा के बीच गठबंधन होने के बाद यहां से उनका संयुक्त उम्मीदवार का उतरना तय है. लेकिन दोनों इससे पहले 3 बार (2 सपा और 1 बसपा) जीत हासिल कर चुके हैं.

संसद में उपस्थिति शानदार

मछलीशहर के सांसद रामचरित्र निषाद ने 12वीं तक की शिक्षा हासिल की है और वह 2014 में पहली बार संसद सदस्य बने. वह लोकसभा में ट्रांसपोर्ट, कल्चर एंड टूरिज्म की स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य भी है. बतौर सांसद 8 जनवरी, 2019 तक लोकसभा में उनकी उपस्थिति बेहद शानदार है. उनकी उपस्थिति 97 फीसदी है, जबकि राष्ट्रीय औसत 80 फीसदी है.

लोकसभा कार्यवाही के दौरान वह 22 बहस में हिस्सा ले चुके हैं. सवाल पूछने के नाम पर उन्होंने बाकी सांसदों को काफी पीछे छोड़ दिया है. सवाल पूछने के नाम पर राष्ट्रीय औसत 285 है जबकि उन्होंने 549 सवाल पूछे हैं. लोकसभा के अब तक 16 सत्रों में 9 बार उनकी उपस्थिति 100 फीसदी रही है.

प्रदेश में बने नए चुनावी समीकरण में मछलीशहर पर सभी की नजर रहेगी कि क्या रामचरित्र निषाद इस बार अपनी सीट बचा पाएंगे या फिर सपा-बसपा गठबंधन के आगे उन्हें मात खानी पड़ेगी. वाराणसी के करीब होने के नाते इस सीट का भी उतना ही महत्व है जितना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट का है.

Advertisement
Advertisement