scorecardresearch
 

भोपाल लोकसभा सीट: गैस त्रासदी की 'सजा', कांग्रेस को नहीं मिली 1984 के बाद जीत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को झीलों की नगरी भी कहा जाता है, क्योंकि यहां कई छोटे-बड़े ताल हैं. 1984 में गैस के रिसाव से लगभग बीस हजार लोगों की मौत के बाद भोपाल अचानक सुर्खियों में आया था. यहां की लोकसभा सीट राज्य की अहम लोकसभा सीटों में से एक है.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisement

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को झीलों की नगरी भी कहा जाता है, क्योंकि यहां कई छोटे-बड़े ताल हैं. 1984 में गैस के रिसाव से लगभग बीस हजार लोगों की मौत के बाद भोपाल अचानक सुर्खियों में आया था. यहां की लोकसभा सीट राज्य की अहम लोकसभा सीटों में से एक है. भोपाल लोकसभा सीट बीजेपी के दबदबे वाली सीट रही है.

दिसंबर 1984 में गैस त्रासदी के बाद से कांग्रेस इस सीट पर लोकसभा का चुनाव नहीं जीत पाई है. गैस त्रासदी के एक महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के केएन प्रधान विजयी हुए थे. इस सीट पर फिलहाल बीजेपी का ही कब्जा है. बीजेपी के अलोक संजर यहां के सांसद हैं. पिछले 8 चुनावों में यहां पर सिर्फ बीजेपी को ही जीत मिली है.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

भोपाल लोकसभा सीट पर पहली बार साल 1957 में चुनाव हुआ. तब कांग्रेस की मैमुना सुल्तान यहां पर जीत हासिल की थीं. इसके अगले चुनाव में भी उन्होंने जीत हासिल की.

इस सीट से पूर्व राष्ट्रपति और राज्य के पूर्व सीएम शंकर दयाल शर्मा भी सांसद रह चुके हैं. उन्होंने 1971 और 1980 के चुनाव में इस सीट पर जीत हासिल की थी. हालांकि 1977 के चुनाव में उनको इस सीट पर निराशा हाथ लगी थी. उन्हें भारतीय लोकदल के आरिफ बेग का हाथों हार का सामना करना पड़ा.

बीजेपी का इस सीट पर खाता 1989 में खुला, जब मुख्य सचिव सुशील चंद्र वर्मा ने यहां से जीत हासिल की. इसके बाद वो यहां से लगातार 3 चुनाव में विजयी रहे. इस सीट पर सबसे ज्यादा उन्हीं को जीत मिली है. उन्होंने 1989, 1991, 1996 और 1998 के चुनाव में जीत हासिल की थी. राज्य की पूर्व सीएम उमा भारती 1999 के चुनाव में यहां से जीत हासिल कर संसद पहुंची थीं. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे सुरेश पचौरी को मात दी थी.

2004 और 2009 के चुनाव में यहां से बीजेपी के कैलाश जोशी विजयी रहे थे. मौजूदा सांसद आलोक संजर पहली बार इस सीट से जीत हासिल कर संसद पहुंचे हैं. इस सीट पर सबसे ज्यादा बीजेपी के सुशील चंद्र वर्मा को जीत मिली है. वे लगातार 4 बार इस सीट पर जीत हासिल कर चुके हैं. कांग्रेस को इस सीट पर 5 बार जीत मिली चुकी है.

Advertisement

भोपाल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं. बेरसिया, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, हुजूर, भोपाल उत्तर, भोपाल मध्य, सिहौर, नरेला और गोविंदपुरा यहां की विधानसभा सीटें हैं. 8 विधानसभा सीटों में से 5 पर बीजेपी और 3 पर कांग्रेस का कब्जा है.

सामाजिक ताना-बाना

भोपाल का प्राचीन नाम भूपाल है. एक दूसरा मत यह है कि इस शहर का नाम एक अन्य राजा भूपाल शाही के नाम पर पड़ा. यह शहर भारत के मध्य भाग में स्थित है. 2011 की जनगणना के मुताबिक भोपाल की जनसंख्या 26,79,574 है. यहां की 23.71 फीसदी आबादी ग्रमीण क्षेत्र में रहती है, जबकि 76.29 फीसदी शहरी इलाके में रहती है.भोपाल की 15.38 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जाति की है और 2.79 फीसदी अनुसूचित जनजाति की है.

चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 के चुनाव में यहां पर  19,56,936 मतदाता थे. इसमें से 9,17,932 महिला मतदाता और 10,39,004 पुरूष मतदाता थे. भोपाल में 2014 के लोकसभा चुनाव में 57.75 फीसदी मतदान हुआ था.

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में आलोक संजर ने कांग्रेस के प्रकाश मंगीलाल शर्मा को पराजित किया था. आलोक संजर को इस सीट में 7,14,178(63.19) फीसदी वोट मिले थे. वहीं प्रकाश मंगीलाल को 3,43,482(30.39 फीसदी) वोट मिले थे. आलोक ससंजर ने प्रकाश मंगीलाल को 3,70,696 वोटों से हराया था. वहीं आम आदमी पार्टी इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रही थी.

Advertisement

इससे पहले 2009 के चुनाव में बीजपी के कैलाश जोशी ने जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह ठाकुर को हराया था. इस चुनाव में कैलाश जोशी को 3,35,678 वोट मिले थे. वहीं सुरेंद्र सिंह ठाकुर को 2,70,521 वोट मिले थे. कैलाश जोशी करीब 65 हजार वोटों से विजयी रहे थे.

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

52 साल के आलोक संजर 2014 में जीतकर पहली बार संसद पहुंचे. पेशे से वकील आलोक संजर की संसद में उपस्थिति 96 फीसदी रही.  इस दौरान उन्होंने 121 बहस में हिस्सा लिया. उन्होंने 392 सवाल भी किए. उन्होंने इसके अलावा 3 प्राइवेट मेंबर बिल भी लाए.

आलोक संजर को उनके निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 15 करोड़ रुपये आवंटित हुए थे. जो कि ब्याज की रकम मिलाकर 17.53 करोड़ हो गई थी. इसमें से उन्होंने 15.07 यानी मूल आवंटित फंड का 98.44 फीसदी खर्च किया. उनका करीब 2.47 करोड़ रुपये का फंड बिना खर्च किए रह गया.

Advertisement
Advertisement