scorecardresearch
 

शहडोल लोकसभा सीट: क्या उपचुनाव की हार का बदला ले पाएगी कांग्रेस?

मध्य प्रदेश की शहडोल लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है. इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. ज्ञान सिंह यहां के सांसद हैं. 2016 के उपचुनाव में उन्होंने कांग्रेस के हिमाद्री सिंह को हराया था.

Advertisement
X
कांग्रेस (फाइल फोटो)
कांग्रेस (फाइल फोटो)

Advertisement

मध्य प्रदेश की शहडोल लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है. इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. ज्ञान सिंह यहां के सांसद हैं. 2016 के उपचुनाव में उन्होंने कांग्रेस के हिमाद्री सिंह को हराया था. बता दें कि 2014 का चुनाव जीतने वाले बीजेपी के दलपत सिंह परस्ते का ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ था. 2009 के लोकसभा चुनाव को छोड़ दें तो इस सीट पर हाल के चुनावों में बीजेपी को ही जीत मिली है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

शहडोल लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है. 1957 में इस सीट पर हुए पहले चुनाव में कांग्रेस के कमल नारायण सिंह ने जीत हासिल की थी. यहां की जनता कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों को मौका दी है. लेकिन हाल के कुछ चुनावों पर नजर डालें तो बीजेपी के दलपत सिंह और मौजूदा सांसद ज्ञान सिंह को सबसे ज्यादा जीत मिली है.

Advertisement

दलपत सिंह का तो निधन हो चुका है, लेकिन ज्ञान सिंह आज भी अपना दबदबा यहां पर बनाए हुए हैं. वह 2016 का उपचुनाव जीतकर तीसरी बार यहां से सांसद बने.

इस सीट पर 5 बार बीजेपी तो 7 बार कांग्रेस को जीत मिली है. साल 1996, 1998, 1999 और 2004 के चुनाव में बीजेपी को यहां पर लगातार जीत मिली थी. लेकिन 2009 के चुनाव में यहां पर कांग्रेस ने वापसी की और राजेश नंदिनी यहां के सांसद बने.

शहडोल लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं. जयसिंहनगर, अनूपपुर, मानपुर, जैतपुर, पुष्पराजगढ़,बरवारा, कोटमा यहां की विधानसभा सीटें हैं. इन 8 विधानसभा सीटों में से 4 पर बीजेपी और 4 पर कांग्रेस का कब्जा हैं.

सामाजिक ताना-बाना

शहडोल लोकसभा क्षेत्र कृषि के मामले सबसे पिछड़ा क्षेत्र है. उमरिया जिले में बांधवगढ किला और बिरसिंहपुर पाली यहां की पहचान है. यह शहर विराटेश्वर मंदिर को लेकर भी जाना जाता है, यहां हर साल लाखों लोग दर्शन करने पहुंचते हैं. शह़डोल जिला मध्यप्रदेश के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित है. इस जिले का गठन 1959 मे किया गया. यह पूर्व में अनुपपूर, दक्षिण में मंडला और बिलासपुर, उत्तर में सतना एवं सीधी तथा पश्चिम में उमरिया जिले से घिरा हुआ है. 2011 की जनगणना के मुताबिक शहडोल  की जनसंख्या 2410250 है.

Advertisement

यहां की 79.25 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र और 20.75 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. यहां की 44.76 आबादी अनुसूचित जनजाति और 9.35 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति के लोगों की है. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 के चुनाव में यहां पर 15,61,321 मतदाता थे. इनमें से 7,54,376 महिला मतदाता और 8,06,945 पुरुष मतदाता थे. 2014 के चुनाव में इस सीट पर 62.03 फीसदी मतदान हुआ था.

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी को जीत मिली थी. बीजेपी के दलपत सिंह ने कांग्रेस के राजेश सिंह को हराया था. दलपत सिंह को 5,25,419(54.25फीसदी) वोट मिले थे तो वहीं राजेश सिंह को 2,84,118(29.34फीसदी) वोट मिले थे. दलपत सिंह को इस चुनाव में 2,41,301 वोटों से जीत मिली थी. सीपीआई 2.85 फीसदी वोटों से साथ इस चुनाव में तीसरे स्थान पर थी.

इससे पहले 2009 के चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी. 2014 का चुनाव हारने वाले राजेश सिंह ने इस चुनाव में बीजेपी के नरेंद्र सिंह को हराया था.इस चुनाव में राजेश सिंह को 2,63,434(41.86 फीसदी) वोट मिले थे. वहीं नरेंद्र सिंह को 2,50,019(39.73 फीसदी) वोट मिले थे. राजेश सिंह ने इस चुनाव में 13,415 वोटों से जीत हासिल की थी.

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

Advertisement

2016 उपचुनाव में जीत हासिल कर ज्ञान सिंह तीसरी बार सांसद बने. ज्ञान सिंह की संसद में उपस्थिति 53 फीसदी रही. उन्होंने इस दौरान संसद में 2 सवाल भी पूछे. ज्ञान सिंह को उनके निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए 12.50 करोड़ रुपये आवंटित हुए थे. जो कि ब्याज की रकम मिलाकर 15.15 करोड़ हो गई थी. इसमें से उन्होंने 11.35 यानी मूल आवंटित फंड का 89.21 फीसदी खर्च किया. उनका करीब 3.80 करोड़ रुपये का फंड बिना खर्च किए रह गया.

Advertisement
Advertisement