मध्य प्रदेश की सीधी लोकसभा सीट राज्य की अहम लोकसभा सीटों में से एक है. यह एक ऐसी सीट रही है जिसपर कभी किसी एक पार्टी का दबदबा नहीं रहा है. यहां पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों के बीच बराबरी का मुकाबला रहा है. बीजेपी यहां पर पिछला 2 चुनाव जीतने में सफल रही है. 2019 का चुनाव जीतकर उसकी नजर यहां पर हैट्रिक लगाने पर होगी तो कांग्रेस यहां पर वापसी करने की आस में है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
सीधी लोकसभा सीट पर पहला चुनाव 1962 में हुआ था. तब कांग्रेस के आनंद चंद्रा ने जीत हासिल की थी. 1962 से 1979 के उपचुनाव तक यह सीट सामान्य थी, लेकिन परिसीमन के बाद 1980 में यह सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित हो गई. परिसीमन के बाद पहले चुनाव में कांग्रेस के मोतीलाल सिंह को जीत मिली. मोतीलाल सिंह ने इसके अगले चुनाव में जीत हासिल की. परिसीमन के बाद 1989 में यह सीट फिर से सामान्य हो गई और बीजेपी को पहली बार यहां पर जीत मिली. बीजेपी के जगन्नाथ सिंह यहां पर जीत हासिल करने में कामयाब रहे.
1991 से 2004 तक यह सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए फिर से आरक्षित हुई. वहीं इसके बाद 2007 में यहां पर उपचुनाव हुआ और यह सीट एक बार फिर सामान्य हो गई. उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार माणिक सिंह की जीत हुई. उन्होंने बीजेपी के कुंवर सिंह को हराया था.
यहां की जनता ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों को बराबर मौका दी है. लेकिन पिछले 2 चुनावों में इस सीट पर बीजेपी को ही जीत मिली है. कांग्रेस ने इस सीट पर जीत 2007 के उपचुनाव में हासिल की थी. लेकिन 2007 के पहले तीन चुनावों में बीजेपी ने यहां पर लगातार जीत हासिल की थी. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों को 6-6 बार जीत मिली है. यहां पर विधानसभा की 8 सीटें आती हैं. ये सीटें चुरहट, चित्रांगी, धौहानी, सिद्दी, सिंगरौली, ब्यौहारी, सिहावल, देवसर हैं. इन 8 सीटों में से 7 पर बीजेपी और 1 पर कांग्रेस का कब्जा है.
2014 का जनादेश
2014 के चुनाव में बीजेपी की रीति पाठक ने कांग्रेस के इंद्रजीत कुमार को हराया था. रीति पाठक को 4,75,678 वोट मिले थे तो वहीं इंद्रजीत कुमार को 3,67,632 वोट मिले थे. वहीं बसपा तीसरे स्थान पर रही थी. रीति पाठक ने इस चुनाव में 1,08,046 वोटों से जीत हासिल की थी. इस चुनाव में रीति पाठक को 48.08 फीसदी वोट मिले थे, इंद्रजीत को 37.16 फीसदी वोट और बसपा उम्मीदवार को 3.98 फीसदी वोट मिले थे.
2009 के चुनाव में भी इस सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. बीजेपी के गोविंद प्रसाद ने कांग्रेस के इंद्रजीत कुमार को हराया था. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार वीणा सिंह तीसरे स्थान पर थीं. गोविंद प्रसाद को 2,70,914(40.09फीसदी) वोट मिले थे तो वहीं इंद्रजीत कुमार को 2,25174(33.32फीसदी) वोट मिले थे.तीसरे स्थान पर रहीं वीणा सिंह को 66,985(9.91फीसदी) वोट मिले थे.
सामाजिक ताना-बाना
सीधी मध्य प्रदेश के पूर्वी भाग में स्थित है. यह क्षेत्र सिर्फ शहडोल ही नहीं बल्कि सीधी और सिंगरौली के पूरे जिले को कवर करता है.2011 की जनगणना के मुताबिक सीधी की जनसंख्या 2684271 है. यहां की 86.77 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र और 13.23 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. सीधी में 11.68 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति और 32.18 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति के लोगों की है. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 में सीधी लोकसभा सीट पर 17, 36, 050 मतदाता थे.इनमें से 8,20,350 महिला मतदाता और 9,15,700 पुरुष मतदाता थे. 2014 के चुनाव में इस सीट पर 56.99 फीसदी मतदाता हुआ था.
सांसद का रिपोर्ट कार्ड
45 साल की रिति पाठक 2014 का लोकसभा चुनाव जीतकर पहली बार सांसद बनीं. एलएलबी की पढ़ाई कर चुकीं रीति पाठक की संसद में उपस्थिति 95 फीसदी रही. उन्होंने इस दौरान संसद की 88 बहस में लिया. उन्होंने 317 सवाल भी किए.
रीति पाठक ने निर्भया फंड, ई-वीजा, मध्य प्रदेश में खेल को बढ़ावा, जैसे मुद्दों पर सवाल किया. रीति पाठक को उनके निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए 22.50 करोड़ रुपये आवंटित हुए थे. जो कि ब्याज की रकम मिलाकर 22.87 करोड़ हो गई थी. इसमें से उन्होंने 19.91 यानी मूल आवंटित फंड का 88.47 फीसदी खर्च किया. उनका करीब 2.96 करोड़ रुपये का फंड बिना खर्च किए रह गया.