scorecardresearch
 

उत्तर गोवा लोकसभा सीट: मोदी सरकार के मंत्री श्रीपाद येसो नाईक के सामने पस्त कांग्रेस, 4 बार हारी

North Goa Lok Sabha constituency केंद्र की मोदी सरकार में आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपाद येसो नाईक का उत्तर गोवा लोकसभा सीट पर डंका बजता है. उन्होंने यहां से चौथी बार जीत दर्ज की है. इस सीट पर सिर्फ श्रीपाद येसो नाईक के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है. इस सीट का पूरा सियासी गणित समझने के लिए पढ़िए पूरी खबर..

Advertisement
X
Union State Minister Shripad Yesso Naik (Courtesy- Twitter)
Union State Minister Shripad Yesso Naik (Courtesy- Twitter)

Advertisement

भारत के पश्चिमी तट में स्थित गोवा राज्य में लोकसभा की 2 सीटें हैं, जिनमें उत्तर गोवा और दक्षिण गोवा सीट शामिल हैं. वर्तमान में उत्तर गोवा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के श्रीपाद येसो नाईक सांसद हैं. वो केंद्र की मोदी सरकार में आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भी हैं. यह राज्य समुद्री तटों और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए दुनिया भर में मशहूर है, जहां भारतीय और विदेशी पर्यटकों का अक्सर जमावड़ा लगा रहता है.

यहां की अर्थव्यवस्था भी काफी हद तक पर्यटन पर निर्भर है. प्रति व्यक्ति आय की दृष्टि से यह भारत का सबसे अमीर राज्य माना जाता है. इस राज्य की प्रति व्यक्ति आय भारत की प्रति व्यक्ति आय से ढाई गुना ज्यादा है. यह राज्य भारत के कोंकण क्षेत्र में आता है. गोवा पहले पुर्तगाल का उपनिवेश था, जिसको साल 1961 में पुर्तगालियों ने भारत को सौंप दिया था. यह क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य है, जबकि जनसंख्या के हिसाब से इसका स्थान चौथा है.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

उत्तर गोवा संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस पार्टी, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP), महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MAG), यूनाइटेड गोवा डेमोक्रेटिक पार्टी (UGDP), यूनाइटेड गोवा पार्टी (UGP) और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) का प्रभाव है. हालांकि अभी तक इस सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी को ही जीत मिली है. वर्तमान में यहां से बीजेपी के श्रीपाद येसो नाईक सांसद हैं. नाईक मोदी सरकार में राज्यमंत्री भी हैं. उनको आयुष मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है.

नाईक पिछले 4 बार से लगातार लोकसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं. यहां की जनता लगातार उन पर और उनकी पार्टी पर विश्वास बनाए हुए है. यहां से बीजेपी को जितनी बार भी जीत मिली, वो श्रीपाद येसो नाईक ने ही दिलाई. इस सीट पर 13 बार हुए लोकसभा चुनावों में से चार बार बीजेपी, पांच बार कांग्रेस और महाराष्ट्रवादी चार बार गोमांतक पार्टी ने जीत दर्ज की.

नाईक से पहले 1998 में इस सीट पर कांग्रेस के रवि सीताराम नाईक का कब्जा था. इससे भी पहले साल 1996 में महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के प्रत्याशी खालाप रमाकांत ने जीत दर्ज की थी. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी दूसरे नंबर पर रही. अगर श्रीपाद येसो नाईक को छोड़ दिया जाए, तो यहां की जनता ने एक बार से ज्यादा किसी को नहीं जिताया. नाईक यहां से सबसे ज्यादा बार चुनाव जीता है.

Advertisement

सामाजिक तानाबाना

उत्तर गोवा संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा आबादी हिंदुओं की है और फिर दूसरे नंबर पर ईसाई समुदाय के लोगों की संख्या है. यह राज्य आर्थिक रूप से पर्यटन, लौह खनिज और मत्स्य पालन पर निर्भर है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती देखने के लिए भारत और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लोग पहुंचते हैं. गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा की 20 सीटें उत्तर गोवा संसदीय क्षेत्र में आती हैं.

सूबे की राजधानी पणजी भी इसी संसदीय क्षेत्र में है. वर्तमान में गोवा में बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन की सरकार है. हालिया गोवा विधानसभा चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था, जिसके बाद 13 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के 3, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के 3 विधायकों और 3 निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाई. पर्रिकर को गोवा में बीजेपी का बड़ा चेहरा माना जाता है. साफ-सुथरी छवि वाले पर्रिकर की बदौलत ही बीजेपी ने इस बार सूबे में सरकार बनाई है.

इससे पहले 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की थी और सरकार बनाई थी. आपको बता दें कि साल 1990 तक राज्य में राजनीतिक माहौल शांतिपूर्ण था, लेकिन उसके बाद 15 वर्षों तक जमकर राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिली. इन 15 वर्षों में 14 बार सरकारें बदलीं. इसके बाद साल 2005 में तत्कालीन राज्यपाल ने विधानसभा को भंग कर राष्ट्रपति शासन घोषित कर दिया. फिर साल 2007 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत से जीत दर्ज करते हुए सरकार बनाई थी. वर्तमान में यहां के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर और राज्यपाल मृदुला सिन्हा हैं. यहां कोंकणी, मराठी, अंग्रेजी, हिन्दी, पुर्तगाली भाषाएं बोली जाती हैं.

Advertisement

साल 2014 का जनादेश

वर्तमान में उत्तर गोवा से भारतीय जनता पार्टी के श्रीपाद येसो नाईक सांसद हैं. 61 वर्षीय नाईक का यह लगातार चौथा कार्यकाल है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में श्रीपाद येसो नाईक ने अपने करीबी प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी के रवि नाईक को एक लाख पांच हजार 599 वोटों के अंतर से करारी शिकस्त दी थी.

श्रीपाद नाईक ने पिछले लोकसभा चुनाव में दो लाख 37 हजार 903 वोट हासिल किए थे, जो कुल मतदान का 59 फीसदी था. वहीं, कांग्रेस के रवि नाईक को एक लाख 32 हजार 304 वोट मिले. इस सीट पर साल 2014 के लोकसभा चुनाव में चार लाख 6 हजार 945 वोट पड़े थे और मतदान प्रतिशत 78.95 फीसदी था. इस सीट में कुल वोटरों की संख्या 5 लाख 15 हजार 441 है, जिसमें से महिला वोटरों की संख्या दो लाख 5 हजार 701 है.

श्रीपाद येसो नाईक का रिपोर्ट कार्ड

उत्तर गोवा से सांसद श्रीपाद येसो नाईक का यह चौथा कार्यकाल है. उत्तर गोवा के अदपाई में जन्मे नाईक बॉम्बे यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं. वो सांसद के अलावा पेश से बिजनेसमैन है. उन्होंने 3 मई 1984 को विजया श्रीपाद नाईक से शादी की थी. नाईक के तीन बेटे भी हैं. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों में सांसद निधि से 14 करोड़ 53 लाख रुपये खर्च किए हैं.

Advertisement
Advertisement