scorecardresearch
 

हैदराबाद लोकसभा सीट: ओवैसी के गढ़ में सिर्फ 39% मतदान, अब 23 मई को होगी मतगणना

तेलंगाना की हैदराबाद सीट पर 11 अप्रैल को वोटिंग हुई और 15 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. यहां 39.49 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.अब 23 मई को नतीजे आएंगे. इस सीट पर AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी, तेलंगाना राष्ट्र समिति के पुस्ते श्रीकांत, भाजपा के डॉ. भगवंत राव, कांग्रेस पार्टी के मो. फिरोज खान, न्यू इंडिया पार्टी के दोरनाला जय प्रकाश और समाजवादी फॉरवर्ड ब्लॉक के के. रंगाचार्य समेत कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Courtesy- Reuters)
सांकेतिक तस्वीर (Courtesy- Reuters)

Advertisement

तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान हुए और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इस्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी समेत 15 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. यहां 39.49 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया, जबकि पूरे तेलंगाना में वोटिंंग का प्रतिशत  60.57 रहा.  इस सीट पर 19 लाख 57 हजार 772 वोटर हैं. अब 23 मई को मतगणना होगी और चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

हैदराबाद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इस्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, पूर्व क्रिकेटर व तेलंगाना कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन, तेलुगू अभिनेता चिरंजीवी, राम चरण और अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर ने वोट डाला. इसके अलावा टॉलीवुड अभिनेता नागा चैतन्य और सामंथा ने हैदराबाद के नानकरामगुड़ा स्थित एक बूथ पर पहुंचकर वोट किया. इस सीट पर वोटिंग प्रतिशत बहुत कम देखने को मिला.

Advertisement

हैदराबाद लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती 23 मई को होगी और फिर चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे. मतदान शांतिपूर्वक कराने के लिए चुनाव आयोग ने पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए हैं. इस सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इस्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के असदुद्दीन ओवैसी समेत कुल 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

औवेसी के अलावा तेलंगाना राष्ट्र समिति से पुस्ते श्रीकांत, भारतीय जनता पार्टी से डॉ. भगवंत राव, कांग्रेस पार्टी से मोहम्मद फिरोज खान, न्यू इंडिया पार्टी से दोरनाला जय प्रकाश और समाजवादी फॉरवर्ड ब्लॉक से के. रंगाचार्य चुनाव मैदान में हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक बीरामगंति वेंकट रमेश नायडू, डॉ हिंगोलिकर सुशील राज, के. नागराज, वी बाल कृष्णा, केए महेश्वर, मोहम्मद अब्दुल अजीम, मोहम्मद अहमद, एल अशोक नाथ और संजय कुमार शुक्ला बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

ओवैसी ने ट्वीट किया, 'मैंने अपना वोट डाला और मीडिया को संबोधित किया. मैंने प्रत्येक व्यक्ति से वोट डालने की अपील की है. सभी बाबा साहेब द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करें और वोट डालें.'

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों की पल-पल की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चुनाव आयोग ने लोकसभा के पहले चरण की वोटिंग के लिए चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है. पोलिंग बूथ से लेकर पूरे इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. साल 2014 में AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इस सीट से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी के डॉ. भगवंत राव को 3 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: एक सीट पर असर, केंद्र की राजनीति का बड़ा चेहरा हैं ओवैसी

पिछले लोकसभा चुनाव में ओवैसी को कुल मतदान का 52.94 फीसदी यानी 6 लाख 13 हजार 868 वोट मिले थे. वहीं, भगवंत राव को 32.05 फीसदी यानी 3 लाख 11 हजार 414 वोट हासिल हुए थे. इसके अलावा तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार ए. कृष्णा रेड्डी को 49 हजार 310 और टीआरएस के राशिद शरीफ को 37 हजार 195 वोट मिले थे.

इसे भी पढ़िएः हैदराबाद सीट पर असदुद्दीन ओवैसी को टक्कर देंगे ये प्रत्याशी

तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद बेहद अहम लोकसभा सीट है. यह शहरी इलाके की सीट है. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि, साल 1996 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से उनको हार का सामना करना पड़ा था.

हैदराबाद लोकसभा सीट पर अब तक कुल 16 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं, जिनमें से आठ बार AIMIM ने जीत दर्ज की. इस सीट पर कांग्रेस को 6 बार जीत मिल चुकी है. इसक अलावा एक बार तेलंगाना प्रजा समिति और एक बार निर्दलीय उम्मीदवार ने यहां से जीत दर्ज की है.

इस सीट से AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के पिता सुल्तान सलाहउद्दीन ओवैसी सात बार सांसद चुने गए. उन्होंने एक बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की, जबकि छह बार AIMIM के टिकट पर जीत पाई. सलाहउद्दीन के बाद इस सीट पर उनके बेटे असदुद्दीन ओवैसी ने कब्जा जमाया. इससे पहले साल 1980 के दशक तक इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा. साल 1971 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर तेलंगाना प्रजा समिति ने जीत हासिल की थी.

Advertisement

हैदराबाद लोकसभा सीट का परिसीमन साल 2008 में हुआ था. इस सीट में मुस्लिम वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा है. मुस्लिम वोटरों समेत कुल अल्पसंख्यक वोटों की संख्या 65 फीसदी है. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की आबादी 21 लाख 84 हजार 467 है.

हैदराबाद लोकसभा सीट पर कुल वोटरों की संख्या 18 लाख 23 हजार 664 है, जिनमें से 9 लाख 61 हजार 290 पुरुष और 8 लाख 62 हजार 374 महिला वोटर हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां पर कुल 53.02 फीसदी वोटिंग हुई थी, जिनमें से पुरुष मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 54.77 फीसदी और महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 51.59 फीसदी रहा. हैदराबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में विधानसभा की सात सीटें आती हैं. इनमें मलकपेट, कारवां गोशमहल, चारमीनार, चंद्रयान गुट्टा, याकूतपुरा और बहादुरपुर विधानसभा सीटें शामिल हैं. इनमें से छह सीटें AIMIM के पास हैं, जबकि एक सीट बीजेपी के पास है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement