17वीं लोकसभा चुनाव के लिए सिक्किम में भी राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है और इस बार सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के बीच कड़ा मुकाबला होने के आसार हैं. चीन, नेपाल, भूटान और तिब्बत की सीमा से सटे इस राज्य में लोकसभा की एक ही सीट है, जिस पर वर्तमान में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के प्रेमदास राय का कब्जा है. वो यहां से दूसरी बार सांसद चुने गए हैं. पहले चरण में गुरुवार को सिक्किम में 69 फीसदी मतदान हुआ. 23 मई को मतगणना होगी.
सिक्किम लोकसभा सीट पर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट का दबदबा रहा है और 1996 से यहां पर लगातार जीतती आ रही है. गुरुवार को विधानसभा के साथ सिक्किम लोकसभा के लिए कराए जा रहे मतदान की शुरुआत धीमी रही है, लेकिन जल्द ही इसमें तेजी आ गई.
वोटिंग प्रतिशत बढ़ सकता है. 3 बजे तक 55 फीसदी मतदान हुआ. इससे पहले दोपहर 1 बजे तक 39.08% मतदान हो चुका था. हालांकि यहां पर मतदान की शुरुआत धीमी रही और सुबह 10 बजे तक 11 फीसदी ही वोटिंग हुई थी. सिक्किम में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के लिए भी मतदान कराया गया. राज्य के एकमात्र लोकसभा सीट और 32 सदस्यीय विधानसभा सीट के लिए 4.2 लाख वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. राज्य के 4,32,306 मतदाताओं में 2,20,305 पुरुष और 2,12,001 महिला मतदाता शामिल हैं.
राज्य के 567 पोलिंग बूथों में से 120 पोलिंग बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक 30,480 मतदाताओं की उम्र 18 से 19 साल के बीच है और पहली बार मतदान कर हैं.
All-women polling party at PINK BOOTHs in four districts of Sikkim that is voting for the lone Lok Sabha seat and the 32-member state legislature today.#womenpower #Elections2019 #SikkimElections2019 #FestivalOfDemocracy @PIB_India @DGNorthEast @ECISVEEP @SpokespersonECI pic.twitter.com/soIgZV72Hr
— PIB in Sikkim (@PIBGangtok) April 11, 2019
इसे भी पढ़ें--- लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: सत्ता का रण, पहला चरण, 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग
CM पवन कुमार चामलिंग का रिकॉर्ड
राज्य में सुचारू रूप से मतदान कराने के लिए 3,600 पुलिस कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. लोकसभा सीट के लिए 11 और 32 विधानसभा सीट के लिए 150 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग रिकॉर्ड छठी बार चुनाव जीतने की कोशिशों में लगे हैं. फिलहाल सिक्किम लोकसभा सीट पर 11 उम्मीदवार मैदान में है. कांग्रेस की ओर से भारत बैसनेट, बीजेपी की ओर से लातेन शेरिंग शेरपा के अलावा सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के डेक बहादुर कटवाल मैदान में हैं. 11 में से सिर्फ 2 उम्मीदवार ही निर्दलीय हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होने जा रहा है. जहां एक ओर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को इनकंबेंसी का सामना करना पड़ सकता है, वहीं सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के सामने इस सीट पर जीत दर्ज करने की चुनौती होगी. राज्य में पिछले 25 वर्षों से सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट सत्ता पर काबिज है.
2014 का मतदान
2014 के लोकसभा चुनाव में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रेम दास राय ने अपने प्रतिद्वंदी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के टेकनाथ ढकाल को 41,742 वोटों से शिकस्त दी थी. प्रेमदास राय को एक लाख 63 हजार 698 वोट मिले थे, जो कुल मतदान का 52.79 फीसदी है. वहीं, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी टेक नाथ ढकाल को एक लाख 21 हजार 956 वोट ही मिले थे.
पिछले चुनाव में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रेमदास राय इस सीट से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए. तब इस सीट पर 6 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से 4 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. यहां पर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी और सीपीएम जैसे राष्ट्रीय दलों का नाम मात्र का प्रभाव है. इसके अलावा सिक्किम गोरखा प्रजातांत्रिक पार्टी, सिक्किम हिमाली राज्य परिषद, सिक्किम जन एकता पार्टी जैसे राजनीतिक दलों का भी स्थानीय स्तर पर प्रभाव है. इस सीट की जनता राष्ट्रीय दलों की बजाय क्षेत्रीय दलों को ज्यादा तवज्जो देती है.
सिक्किम पहले स्वायत्तशासी इलाका था, लेकिन साल 1975 में यह भारत में शामिल हो गया. सिक्किम लोकसभा सीट साल 1977 में अस्तित्व में आई. चार जिलों वाले सिक्किम में सिर्फ एक ही लोकसभा सीट है, जिस पर अब तक 11 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं.
सिक्किम लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 6 बार लगातार सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर साल 1985 में एक बार उपचुनाव भी हो चुका है, जिसमें सिक्किम संग्राम परिषद (SSP) ने जीत हासिल की थी. वर्तमान में इस सीट को सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट का गढ़ माना जाता है, जो साल 1996 से लगातार जीत दर्ज करती आ रही है. इससे पहले इस सीट पर सिक्किम संग्राम परिषद (SSP) का कब्जा था, जो साल 1985 से लेकर लगातार तीन बार जीत दर्ज कर चुकी है.
चुनाव की हर खबर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूजलेटर.